Bihar Postman Vacancy 2021: बिहार पोस्टल सर्किल ने डाक विभाग भर्ती बिहार 2021 में स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, एमटीएस के 60 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय बिहार परिमंडल, पटना ने बिहार डाक विभाग वेकेंसी 2021 में विज्ञापन संख्या R&E/SPORTS Quota / Vacancy के तहत खेल कोटे में भारत के मेधावी खिलाड़ियों (Meritorious Players) की भर्ती के लिए इस Indian Post Office Recruitment 2021 Bihar में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।
वे अभ्यर्थी जो इस Postmaster Vacancy in Bihar में आवेदन के इच्छुक है तथा इसकी सभी पात्रता तथा मापदंडों को पूरा करते हो वे दिनाकं 24 नवंबर 2021 से इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकते है तथा Bihar Post office Vacancy 2021 Last Date 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है ।

इस आर्टिकल में हम आपको इस Bihar Circle Post office Recruitment से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया , वेतनमान, आवेदन कैसे करें इत्यादी संक्षिप्त रूप देने जा रहे है इसीलिये आप Bihar Post office Vacancy 2021 in Hindi में जानकारी के लिए हमारे इस आलेख को आप अंत तक जरुर पढ़े ।
Post Details Bihar Postman Vacancy 2021
भारतीत डाक विभाग ने बिहार पोस्टल सर्किल में Postal Assistant/Sorting Assistant, Postman, MTS के पद पर भर्ती के लिए भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ियों से offline Application Form मंगवाए है । आवेदन हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा । इस Bihar Postman Vacancy 2021 में पदों का विवरण निम्नानुसार है –
क्रम संख्या | डिविजन का नाम/ यूनिट | पोस्टल असिस्टेंट | सॉर्टिंग असिस्टेंट | पोस्टमैन | एमटीएस |
1 | CO/RO | 02 | – | – | 02 |
2 | SBCO | 05 | – | – | – |
3 | भागलपुर | 03 | – | – | – |
4 | भोजपुर | 01 | – | – | – |
5 | गया | 01 | – | – | – |
6 | कटिहार | 01 | – | – | – |
7 | मुंगेर | 01 | – | – | – |
8 | मुजफ्फरपुर | 01 | – | – | – |
9 | पटना | 01 | – | 02 | 01 |
10 | पुरनिया | 02 | – | – | – |
11 | रोहतास | 03 | – | – | – |
12 | सहरसा | 01 | – | – | – |
13 | समस्तीपुर | 01 | – | – | – |
14 | सरन | 04 | – | – | – |
15 | सिवान | 04 | – | 03 | 02 |
16 | NB Dn. समस्तीपुर | – | 04 | – | 02 |
17 | PT Dn. पटना | – | 06 | – | 01 |
18 | U Dn. मुजफ्फरपुर | – | 01 | – | 02 |
19 | CEPT पटना | – | – | – | 03 |
– | कुल पद | 31 | 11 | 05 | 13 |

Bihar Post office Recruitment Educational Qualification
पदनाम | शैक्षणिक योग्यता |
पोस्टल असिस्टेंट | अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई हो । कम से कम 60 दिनों का बेसिक कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो । |
सॉर्टिंग असिस्टेंट | अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई हो । कम से कम 60 दिनों का बेसिक कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो । |
पोस्टमैन | अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई हो । कम से कम 60 दिनों का बेसिक कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो । साथ ही अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए तथा अभ्यर्थी के पास वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । |
एमटीएस | अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई हो । साथ ही अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए तथा 10वी में हिंदी स्थानीय भाषा एक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए । अभ्यर्थी के पास वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । |
बिहार पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों की आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित को गई है । इस Bihar Postman Vacancy 2021 में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/ पोस्टमैन के पद पर आवेदन के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है ।
एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।
इस Bihar Postman Vacancy 2021 में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । आरक्षण के तहत ज्यादा से ज्यादा 5 वर्ष की छुट देय होगी ।

बिहार डाक विभाग भर्ती 2021 में वेतनमान
इस Bihar Postman Vacancy 2021 में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग द्वारा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग दिया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | पेय लेवल | वेतनमान |
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट | पेय मेट्रिक्स लेवल – 4 | 25500-81100/- रूपये |
पोस्टमैन | पेय मेट्रिक्स लेवल – 3 | 21700-69100/- रूपये |
एमटीएस | पेय मेट्रिक्स लेवल – 1 | 18000-56900/- रूपये |

बिहार पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क
इस Bihar Postman Vacancy 2021 में आवेदन के इच्छुक सभी वर्ग के अभ्यर्थीयों को आवेदन शुल्क किसी कम्प्यूटराइज पोस्ट ऑफिस से इ-चालान के माध्यम से जमा करवाना होगा ये आवेदन शुल्क विभाग द्वारा 100/- रूपये निर्धारित है । यह चालान CPMG WB CIRCLE SPORTS (National E-Biller ID Number-0000070145) के फेवर में देय होना चाहिए । आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2021 निर्धारित है ।

Bihar Postman Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
How To Apply in Bihar Postman Vacancy 2021?
1.Bihar Postman Vacancy 2021 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होमपेज मिल जाएगा ।
2.इस पेज पर जाने के बाद आपको का आवेदन पत्र (Application Form) डाउनलोड कर लेना है तथा उसमें आपसे सबसे पहले भरना है की आप किस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके आगे निशान लगा दीजिए ।

3.इसके बाद अपना नाम, पता, पिता का नाम , अपनी शैक्षणिक योग्यता, तथा आप खेलों में किस स्तर तक खेल चुके हैं उसकी जानकारी डालनी होगी ।
4. बाद में आपको नीचे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म दिनांक इत्यादि सही सही तथा ध्यान पूर्वक भर देनी है । सभी जानकारियां बनने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की एक एक फोटो प्रति जो स्वयं द्वारा सत्यापित हो इस आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर देनी है । तथा अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो इस फॉर्म पर चिपका देनी है ।
5. और बाद में आपको इस आवेदन फॉर्म को इस वैकेंसी के निर्धारित पते सहायक निदेशक (भर्ती), मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय, 5th फ्लोर , 0/0 बिहार सर्कल पटना–800001 पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहुंच जाना चाहिये । इस तरह आपका आवेदन पत्र इस WB Post office Recruitment में अप्लाई हो जायेगा ।
उम्मीद करते हैं की Bihar Postman Vacancy 2021 पर लिखा हमारा यह आलेख आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।
फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे…धन्यवाद ।