बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट सेनेटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के 286 पदों भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है ।
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 के पदों का विवरण
इसमें असिस्टेंट सैनिटरी तथा वेस्ट मैनेजमेंट ऑफीसर के कुल 286 पदों पर भर्ती हेतु यह विज्ञप्ति जारी की गई है । बिहार लोक सेवा आयोग Vacancy की पात्रता तथा मापदंडों में योग्यता रखने वाले भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस वेकेंसी में जारी पदों का वर्गवार विवरण नीचे के कॉलम में दिया गया है –
क्रम संख्या | वर्ग | पदों की संख्या |
1 | अनारक्षित वर्ग | 115 |
2 | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 28 |
3 | अनुसूचित जाति | 46 |
4 | अनुसूचित जनजाति | 03 |
5 | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 51 |
6 | पिछड़ा वर्ग | 34 |
7 | पिछड़े वर्ग की महिलाएं | 09 |
कुल पद | 286 |
वे उम्मीदवार जो बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 की रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी के पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) में आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट / विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र/ पर्यावरण विज्ञानं में स्नातक या रसायन / सिविल / पर्यावरण विज्ञान / लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण/ जैव प्रौद्योगिकी में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग या बी.टेक डिग्री अथवा प्लानिग / आर्किटेक्चर में बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 में आवेदन हेतु आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20, 21 और 22 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अधिकतम आयुसीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष तय की गई है ।
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) एंव अनारक्षित (महिला ) के लिए उपरी आयुसीमा 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला) के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है । बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 में आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
इन पदों पर आवेदन शुरू होने की दिनांक – 17 जनवरी 2022 ।
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 10 फरवरी 2022 ।
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी डाउनलोड करने की अंतिम तिथि – 24 फरवरी 2022 ।
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकतें है । ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / ई चालान/ एसबीआई चालान के द्वारा कर सकतें है । आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग तथा बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए | 750/- रूपये |
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए | 200/- रूपये |
बिहार राज्य के स्थाई निवासी आरक्षित /अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए | 200/- रूपये |
दिव्यांग अभ्यर्थीयों के लिए | 200/- रूपये |
BPSC Bharti 2022 Official Notification PDF File Download Here in Hindi
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
- इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा ।
- यहाँ होम पेज पर आपको Apply online का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये आगे एक नया पृष्ठ खुलेगा ।
- यहाँ आपको एक और B.P.S.C. Online Application का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कीजिये आगे फिर एक नया पेज खुलेगा ।
- इस पर Login का विकल्प बना होगा यहाँ आपको अपना पंजीकरण करना होगा या आपका पंजीकरण पहले ही हो चूका है तो आप यहाँ अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी लगा कर लॉग इन कर लेना है ।

- पंजीकरण के लिए आपको अपना मोबाईल नम्बर, नाम, इमेल आईडी इत्यादि भर कर अपना पंजीकरण कर होगा ।
- इस पंजीकरण आईडी से लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसके दिशा निर्देश आपको ध्यानपूर्वक पढ़ व समझ लेने है ।
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम ,स्थाई पता, शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा इत्यादि जानकारी ध्यानपूर्वक व सही सही भर देनी है ।
- इसके बाद मांगे गये सभी दस्तावेज़ की स्केन की हुई फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।
- आगे अपने वर्ग के अनुसार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ई चालान द्वारा ऑनलाइन कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
- इस फॉर्म का प्रिंट आउट आपको निकाल लेना है जो की आगे आपकी परीक्षा के समय आपके काम आयेगा । इस तरह से आपका फॉर्म इस बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।