Bihar Shsb Recruitment 2020: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (Shsb) ने बिहार SHSB भर्ती 2020 के तहत हॉस्पिटल मैनेजर , कोऑर्डिनेटर और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकैंसीय 2020 के तहत 122 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । bihar shsb Hospital Manager, Coordinator and Supervisor Recruitment में शैक्षणिक योग्यता MBA, ग्रेजुएट, तथा कम्प्यूटर में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक आयुसीमा 18 से 37 वर्ष पुरुष के लिए तथा 18 से 40 वर्ष महिलाओ के लिए है । इस स्वास्थ्य विभाग बिहार भर्ती 2020 में ऑनलाइन आवेदन 23 सितम्बर 2020 से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक होंगे ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट state.bihar.gov.in है । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
बीएसएफ भर्ती 2020 एसआई ,ट्रेड्समैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें
Bihar Shsb Recruitment 2020 में पदवार विवरण
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
हॉस्पिटल मैनेजर | 95 पद |
कोऑर्डिनेटर | 15 पद |
सुपरवाइजर | 13 |
कुल पद | 122 |

Bihar Shsb Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- हॉस्पिटल मैनेजर- इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 2 वर्षीय MBA की डिग्री हॉस्पिटल मेनेजमेंट स्ट्रीम में की हुई होनी चाहिए या फिर हॉस्पिटल मेनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट की होनी चाहिए या पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- कोऑर्डिनेटर- के पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 2 वर्षीय MBA की डिग्री Rural development ,रूरल मेनेजमेंट, हेल्थ केयर मेनेजमेंट , में से की हुई होनी चाहिए या इन्ही स्ट्रीम से PG डिप्लोमा (2 वर्षीय ) किया हुआ होना आवश्यक है / या Rural development में MA 2 वर्षीय / या मास्टर डिग्री सोशल वर्क (MSW) में की हुई होनी चाहिए ।
- सुपरवाइजर- पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री की हुई होनी चाहिए / या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा कोर्ष किया हुआ होना चाहिए और दोपहिया वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ।
Bihar Shsb Recruitment 2020 में आयुसीमा तथा छुट
इस bihar shsb 2020 भर्ती में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमानुसार निर्धारित आरक्षण का लाभ पात्र अभ्यर्थियों को दिया जायेगा तथा आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी जो की निम्नानुसार है –
वर्ग | आयुसीमा / छुट सहित |
अनारक्षित /EWS | 18 से 37 वर्ष |
अनारक्षित / EWS (महिलाएं ) | 18 से 40 वर्ष |
BC/MBC (महिलांए- पुरुष ) | 18 से 40 वर्ष |
SC/ST (महिलांए- पुरुष ) | 18 से 40 वर्ष |
बिहार SHSB भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Bihar Shsb Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
- सामान्य/ ओबीसी/ EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 500/- रूपये ।
- SC/ST/PH वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 250/- रूपये ।
- महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क – 250/- रूपये ।
Bihar Shsb Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल लिंक shsbrecruitment.bihar.gov.in पर क्लिक करना होगा ।
- इस पर क्लिक करते ही आगे एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Registration कॉलम मिलेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
- पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है ।
- इस तरह आपका फॉर्म इस Bihar Shsb Recruitment 2020 भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।
निष्कर्ष – प्रिय दोस्तों हमने इस Bihar Shsb Recruitment 2020 भर्ती से सम्बन्धित हर प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है हम आपकी पूरी मदद करेंगे । आप इस आर्टिकल को आगे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजिये ताकि उनको भी hindi job alert की जानकारी मिल सकें ,,,,धन्यवाद