फायरमैन भर्ती 2023 : बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने फायरमैन के 910 रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है ।
Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) Invites online Applications From Eligible Candidates For The Recruitment of 910 Vacancies of Fireman. Interested candidates can apply online by visiting its official website.
इस वेकेंसी की विशेष बात यह है की यह है की इसमें चयन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी । फायरमैन भर्ती 2023 में इंटरव्यू 4 फरवरी 2023 को विभाग द्वारा निर्धारित सेंटरों पर आयोजित किये जायेंगे ।
BMC Fireman Bharti 2022 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है । Fire Brigade Bharti 2022 Mumbai Date की बात करें तो इसमें आवेदन दिनांक 13 जनवरी 2023 से शुरू हो जायेंगे ।
Fire Brigade Recruitment online Application Form अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । बीएमसी फायरमन भरती 2022 में आरक्षित वर्गो को उपरी आयुसीमा में आरक्षण के अनुसार छुट प्रदान की जायेगी ।
अग्निशामक दल भरती पात्रता 2023 – शारीरिक दक्षता (Physical Fitness) में अभ्यर्थी की ऊंचाई (Height) 172 सेमी. होनी चाहिये तथा महिलाओं के लिए हाईट 162 सेमी. निर्धारित है । पुरुषों के लिए सीना (Chest) 81 सेमी तथा फुलावट के साथ 86 सेमी. अनिवार्य किया गया है । और वजन (Weight) 50 किलोग्राम होना आवश्यक है ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
Physical Efficiency Test – दौड़ में पुरुष अभ्यर्थियों को 3 मिनिट में 800 मीटर दौड़ना होगा तथा महिला उम्मीदवारों को 4 मिनिट में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी । फायरमैन भर्ती 2023 में अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में दौड़ पूरी नही कर पाता है तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।
यह भी पढ़ें : पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया
फायरमैन भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?
इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट portal.mcgm.gov.in पर जायें तथा apply online के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन पत्र भर दें । इस आवेदन पत्र में आपको शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र तथा फोटो अपलोड कर देनी है । इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को पूर्ण कर दें ।