BMRCL Careers 2023 : अगर आप भारतीय मेट्रो में जॉब करने के इच्छुक है तो आज का हमारा यह BMRCL Maintainer Recruitment 2023 आर्टिकल आपके लिए ही बना है । क्योंकि बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को आवश्यकता है 236 योग्य कर्मचारियों की जो की मेट्रो की विशेष सर्विस को बरकरार रखने में मदद कर सके ।
इसी के तहत बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने BMRC के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस विंग में स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, सेक्शन इंजीनियर और मेंटेनर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है ।
बेंगलुरु मेट्रो भर्ती 2023 में स्टेशन कंट्रोलर तथा ट्रेन ऑपरेटर के 108 पद, सेक्शन इंजीनियर के 14 पद, मेंटेनर के 114 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है ।
अभ्यर्थी हमारे द्वारा उपलब्ध करवाये गये नीचे दिए गए सक्रिय लिंक से 24 मार्च 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 है । आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 अप्रेल निर्धारित की गई है ।
इसकी परीक्षा आयोजित करने की तिथि 6, 7 और 8 जून 2023 तय की गई है । आप आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के recruitlc.bmrc.co.in पर जा सकते है ।
इस राज्य में माली की भर्ती की अधिसूचना जल्द हो रही है जारी, तैयार हो जायें ये अभ्यर्थी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया
बिजली विभाग जॉब MP में आवेदन करें और पायें 56100 रूपये तक का मासिक वेतन
चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर की भर्ती के आवेदन शुरू
BMRCL Careers 2023 Eligibility
शैक्षणिक योग्यता – इसमें आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट / यूनिवर्सिटी से आईटीआई, डिप्लोमा, बीई/बीटेक इंजीनियरिंग की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।
आयुसीमा – Bangalore Metro Rail Corporation Limited Recruitment में आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा एससी / एसटी / कैट I उम्मीदवार के लिए 33 वर्ष तथा कैट IIa, IIb, IIIa, III b उम्मीदवार के लिए 38 वर्ष निर्धारित की गई है ।
आवेदन शुल्क – सामान्य, 2A, 2B, 3A, 3B उम्मीदवार के लिए Application Fees 1180/- रूपये निर्धारित की गई है तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 590/- रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
How To Apply in BMRCL Careers 2023 ?
BMRCL Trainee Operator Maintainer Recruitment के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recruitlc.bmrc.co.in पर जाकर आवश्यक जानकारी तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकते है । इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस BMRCL Careers 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।