सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 में 10वीं पास मल्टी स्किल्ड वर्कर, ऑपरेटर, मैकेनिक की रिक्ति शुरू

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 : बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने 10वीं कक्षा पास उम्मीदवारों से मल्टी स्किल्ड वर्कर, ऑपरेटर, मैकेनिक और ड्राइवर के 567 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

बीआरओ भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online / Offline Application Form प्रस्तुत कर सकते है ।

ग्रीफ आर्मी Vacancy में आवेदन दिनांक 2 जनवरी से शुरु हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है । आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

आज के आर्टिकल में आप इस BRO Gref Recruitment 2023 की आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रकिया, फॉर्म केसे भरें, महत्वपूर्ण तिथियाँ इत्यादि प्राप्त कर सकते है । इसीलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें ।

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 मुख्य अवलोकन

Border Road Organisation द्वारा इस वेकेंसी के जारी किये गये मुख्य बिंदु इस प्रकार है –

विभागसीमा सड़क संगठन
विज्ञापन संख्या4/2022
पद का नामएमटीएस, ऑपरेटर, मैकेनिक
पदों की संख्या567
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आवेदन तिथि2 जनवरी से
ऑफिसियल वेबसाइटbro.gov.in
स्थानभारत

महत्वपूर्ण तिथियाँ

रोड़ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इस सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 की कुछ important dates का प्रकाशन किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है –

विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि27-12-2022
आवेदन शुरू होने की तिथि02-01-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि15-02-2023
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि15-02-2023
परीक्षा आयोजन की तिथिआगे घोषित
प्रवेश पत्र जारीपरीक्षा से पहले
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क

इसमें अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी को करना होगा जिसका विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है –

कैटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग50/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नही
एप्लीकेशन फीस भुगतान का माध्यमनेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड
सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023

आयुसीमा

इस सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23यहाँ क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता तथा पद विवरण

Education Qualification की बात की जाये तो सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है तथा Post Details का विवरण भी नीचे की टेबल में है ।

पदनामशैक्षणिक योग्यतापदों की संख्या
चालक यांत्रिक परिवहन (ओजी)मैट्रिक यानी 10वीं पास तथा हेवी ड्राइविंग लाइसेंस236
रेडियो मैकेनिककक्षा 10 पास और रेडियो में ITI 2 वर्ष का अनुभव2
मल्टी स्किल्ड वर्कर ड्रिलर10th क्लास उत्तीर्ण11
मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटरचित्रकारी में आईटीआई5
ऑपरेटर संचारमान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण /क्लास 10 उत्तीर्ण और रेडियो मैकेनिक/वायरलेस ऑपरेटर ट्रेड से आईटीआई तथा 2 वर्ष का अनुभव154
मल्टी स्किल्ड वर्कर मेसनकक्षा 10वीं भवन निर्माण या मेशन में ITI149
मल्टी स्किल्ड वर्कर मेस वेटर10th क्लास उत्तीर्ण1
वाहन मैकेनिककक्षा 10 उत्तीर्ण तथा हीट इंजन में मैकेनिकमोटर वाहन / डीजल का कोर्स किया हुआ236

सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

आवेदन के लिए आप 15 फरवरी 2023 से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bro.gov.in पर जायें

यहाँ से आप ऑफलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर लें ।

उसमें आवश्यक सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भर दें ।

इसमें अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन कॉपी साथ में अटेच कर दें ।

ऑफलाइन आवेदन शुल्क का चालान इसके साथ सलंग्न कर दें ।

अब इस फॉर्म को डाक लिफ़ाफ़े में डाल कर इसके पते पर पहुंचा दें ।

Shere this :

Leave a Comment