BPS Khanpur Recruitment 2023 : भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय हरियाणा में बिना परीक्षा भर्ती, ये है योग्यता

BPS Khanpur Recruitment 2023 : भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (BPSMV) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, लाइब्रेरियन आदि के 86 पदों पर भर्ती के लिए योय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

बीपीएसएमवी भर्ती 2023 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी BPS Khanpur की official website पर जाकर पात्रता तथा मापदंड जांच कर आवेदन कर सकते है । इस भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय को महिला विश्वविद्यालय भी कहा जाता है ।

Bhagat Phool Singh Mahila Vishwavidyalaya हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले में गोहाना के गाँव खानपुर कलां में स्थित है । इसकी स्थापना राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2006 में की गई थी । इसे भारत का पहला तथा अकेला महिला विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है ।

BPS Vacancy में Online Application Form दिनांक 20 जनवरी से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है । इस आर्टिकल में आप इसकी आवश्यक जानकारी महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रकिया, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता इत्यादि प्राप्त कर पाएंगे । इसीलिए इस BPS Khanpur Recruitment 2023 in Hindi आलेख को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23यहाँ क्लिक करें
सीआरपीएफ भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
BPS Khanpur Recruitment 2023 official Notificationयहाँ क्लिक करें

BPS Khanpur Recruitment 2023 Overview

BPSMV Recruitment 2023 का आवश्यक विवरण जो भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है ।

विभागशिक्षा विभाग
विज्ञापन संख्या1-69/2023
पद का नामअसिस्टेंट प्रोफेसर इत्यादि
सैलरी57700- 182400/- रूपये (लेवल-10)
पदों की संख्या86
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन तिथि20 जनवरी से 10 फरवरी तक
ऑफिसियल वेबसाइटbpsmv.ac.in
स्थानहरियाणा
BPS Khanpur Recruitment 2023
BPS Khanpur Recruitment 2023

BPS Khanpur Recruitment 2023 Application Fees

BPS Khanpur Bharti 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से करना होगा जिसका विवरण नीचे की टेबल में दिया गया है ।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / एक्स.सर्विसमेन/ इएसपी2000/- रूपये
महिला (अनारक्षित वर्ग हरियाणा )1000/- रूपये
अनुसूचित जाति/ बीसी / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हरियाणा500/- रूपये
विकलांग (हरियाणा)कोई शुल्क नही

Important Dates of BPSMV Recruitment 2023

यहाँ आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण दिया गया है इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।

विज्ञप्ति जारी करने की तिथि13 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू20 जनवरी 2023
आवेदन बंद होने की तिथि10 फरवरी 2023
इंटरव्यू की तिथिComing Soon
BPS Khanpur Recruitment 2023
BPS Khanpur Recruitment 2023

BPS Khanpur Recruitment 2023 Vacancy Details

महिला विश्वविद्यालय भर्ती हरियाणा में कुल 86 पदों पर भर्ती के लिए इसकी योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों का विवरण नीचे दिया गया है ।

पद का नामपदों की संख्या
प्रोफ़ेसर10
एसोसिएट प्रोफेसर26
असिस्टेंट प्रोफेसर59
लाइब्रेरियन01

Khanpur University Recruitment 2023 Education Qualification

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है ।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
प्रोफ़ेसरपीजी तथा पीएच.डी. की डिग्री तथा 10 साल का अनुभव
एसोसिएट प्रोफेसरपीजी तथा पीएच.डी. की डिग्री तथा 8 साल का अनुभव
असिस्टेंट प्रोफेसरपीजी डिग्री 55% अंको से तथा पीएच.डी. तथा नेट की हुई हो
लाइब्रेरियनपीजी तथा पीएच.डी. की डिग्री तथा 10 साल का अनुभव
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय भर्ती में चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा नीचे दी गई चयन प्रक्रिया का अनुपालन किया जायेगा ।

शोर्टलिस्ट – आवेदन के आधार पर ।

इंटरव्यू – शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा ।

दस्तावेज सत्यापन – साक्षात्कार में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए ।

चिकित्सा परीक्षण – चयनित उम्मीदवारों का ।

How To Apply in BPS Khanpur Recruitment 2023 ?

इसमें आवेदन के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट bpsmv.ac.in पर जायें ।

यहाँ आपको इस में अप्लाई करने का लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।

आगे आप अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक तथा सही सही इसमें भर दें ।

अब इसमें अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो अपलोड कर दें ।

अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान आपको कर देना है ।

सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर दें ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस BPS Khanpur Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Frequently Asked Questions

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय भर्ती में आवेदन कब शुरू होंगे ?

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय भर्ती में आवेदन 20 जनवरी 2023 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है ।

BPS Khanpur Recruitment 2023 में कितने पदों पर भर्ती जारी की गई है ?

BPS Khanpur Recruitment 2023 में 86 पदों पर भर्ती के लिए रिक्ति जारी की गई है । इसके द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, लाइब्रेरियन के पद भरे जायेंगे ।

Shere this :

Leave a Comment