BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( BPSC) ने बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । बीपीएससी ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञप्ति जारी की है ।
पदों की संख्या – 138
ऑनलाइन आवेदन – दिनाकं 17 अप्रेल 2021 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 15 मई 2021 निर्धारित है ।
ऑफिसियल वेबसाइट – इस वेकेंसी में आवेदन हेतु इसकी Official website bpsc.bih.nic.in है ।
शैक्षणिक योग्यता – C.A., ICWA, CS की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
आयुसीमा- इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है । आयुसीमा में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के द्वारा ।
Bihar Public Service Commission Assistant Audit Officer Recruitment 2021 में आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा ,वेतनमान, परीक्षा सिलेबस (Syllabus) ,आवेदन शुल्क ,आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी इस हिंदी जॉब अलर्ट पेज पर या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विस्तृत रूप से दी गई है ,जिसका विवरण निम्नानुसार है-
SSC GD Constable Vacancy Online Application Form 2021|एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021
BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 Post Wise Details
बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार ऑडिट सर्विस में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है , इसमें कुल 138 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले एक बार इसकी विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ लें जो की हमारे इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है तथा इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | पदों की संख्या |
अनारक्षित | 54 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 14 |
अनुसूचित जाति | 22 |
अनुसूचित जनजाति | 02 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 25 |
पिछड़ा वर्ग | 17 |
पिछड़े वर्ग की महिलाएं | 04 |
कुल पद | 138 |

बीपीएससी भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य / अर्थशास्त्र / सांख्यिकी या गणित में से किसी एक विषय में स्नातक की डिग्री की हुई हो तथा एमबीए (वित्त), सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस की डिग्री किये हुए अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकतें है ।
आयुसीमा –
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष होनी आवश्यक है । आरक्षित वर्गो को छुट के नियम के तहत यूआर महिला, ओबीसी और ईबीसी वर्ग के लिये अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष , तथा एससी/ एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।
BPSC Assistant Audit Officer Vacancy 2021 official Notification PDF Download Here
आवेदन शुल्क –
इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग व अन्य | 600/- रूपये |
बिहार राज्य के एससी / एसटी / व महिला आवेदकों के लिए | 150/- रूपये |
पीडब्ल्यूडी आवेदक | 150/- रूपये |
BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 17 अप्रेल 2021 से 15 मई 2021 तक (रात 11:59 बजे तक ) बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।