BPSC Auditor Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बिहार पीएससी ऑडिटर भर्ती 2020 के तहत ऑडिटर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020 के तहत 373 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, या गणित में स्नातक की डिग्री की हुई होनी चाहिए या MBA(फाइनेस), CA., ICW, सीएस डिग्रीधारी भी आवेदन कर सकतें है ।
इस भर्ती में आयुसीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुके है तथा ये 18 नवम्बर 2020 तक चलेंगे । इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा ।
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल-5 के तहत ग्रेड पे 2800 तथा वेतन 5200-20200/- रूपये दिया जायेगा । इस BPSC Recruitment 2020 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एमटीएस, यूजीसी, लाइब्रेरियन इत्यादि के पदों पर भर्ती
Highlights of BPSC Auditor Recruitment 2020
विभाग | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
विज्ञापन संख्या | 67/2020 |
पदनाम | ऑडिटर |
पदों की संख्या | 373 |
आवेदन दिनाकं | 21 अक्टूबर 2020 से 18 नवम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा व साक्षात्कार |
ऑफिसियल वेबसाइट | bpsc.bih.nic.in |
BPSC Auditor Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, या गणित में स्नातक की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBA(फाइनेस), CA., ICW, सीएस डिग्रीधारी भी आवेदन कर सकतें है ।
- फ़ाइनल इयर के छात्र इस भर्ती में आवेदन दिनाकं से पहले पहले अपनी मार्कशीट हासिल कर लेवे तभी वे आवेदन के पात्र है ।
BPSC Auditor Recruitment 2020 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए आयुसीमा 1 अगस्त 2020 तक 21 से 37 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित वर्ग को इस आयुसीमा में छुट दी जाएगी जो की निम्नानुसार है-
वर्ग | आयुसीमा 21 से 37 वर्ष |
सामान्य वर्ग पुरुष | 21 से 37 वर्ष |
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग /व अनारक्षित महिला | 21 से 40 वर्ष |
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (पुरुष-महिला) | 21 से 42 वर्ष |
बिहार पीएससी ऑडिटर भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाऊनलोड करें
BPSC Auditor Recruitment 2020 में चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क
- इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।
- लिखित परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवार का साक्षात्कार लिया जायेगा ।
- इन दोनों में प्रदर्शन के आधार पर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी ।
BPSC Auditor Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग के लिए | 600/- रूपये |
बिहार के एससी/ एसटी वर्ग के लिए | 150/- रूपये |
बिहार की महिलाओं (आरक्षित , अनारक्षित वर्ग ) के लिए | 150/- रूपये |
दिव्यांग वर्ग के लिए | 150/- रूपये |
BPSC Auditor Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा वहां जाते ही इसका होम पेज खुल जायेगा ।
- होम पेज में एक कॉलम बना होगा apply online का इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही B.P.S.C. Online Application लिखा आयेगा उस पर क्लिक कीजिये ।
- क्लिक करते ही आगे login पेज खुल जायेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा , पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको उसमें भर देनी है तथा उसके बाद अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस (BPSC) बिहार पीएससी ऑडिटर भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।