BSF Bharti 2022 online Form For Group B And C Open : सीमा सुरक्षा बल में 110 सेंटर हेड और ट्रेनर की भर्ती, ये लास्ट तारीख

BSF Bharti 2022 online Form : महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अनुबंध के आधार पर सेंटर हेड और ट्रेनर के 110 रिक्त पदों पर महिला तथा पुरुषों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । BSF Group B And C Recruitment में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.bsf.nic.in recruitment 2022 पर जाकर इसकी अधिसूचना का अवलोकन कर सकतें है तथा ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) कर सकतें है ।

बीएसएफ भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन की तारीख 8 जून 2022 निर्धारित की गई है तथा अगले 30 दिन तक आप इसमें कभी भी आवेदन कर सकतें है । इस BSF Recruitment 2022 For Female में महिला तथा पुरुष (Men And Women) दोनों आवेदन कर सकतें है ।

इस आर्टिकल में हम आपको इस BSF Group B And C Bharti 2022 से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पदों की संख्या, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, BSF Recruitment 2022 for Female in Hindi, आवेदन शुल्क, BSF Bharti 2022 online Form केसे अप्लाई करें इत्यादि का विस्तृत विवरण देने जा रहें है । BSF Bharti 2022 online Form Apply करने की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट करें ।

Read Also – ITBP ASI HC Vacancy 2022 : आईटीबीपी एएसआई हैड कांस्टेबल भर्ती 2022 में महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

BSF Group B And C Recruitment 2022 Vacancy Details

बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल ने ग्रुप बी व सी के अंतर्गत सेंटर हेड और ट्रेनर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य भारतीय अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें महिला तथा पुरुषों के लिए अलग अलग पद विवरण जारी किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

ग्रुप बी के पदों का विवरण

पदनामअनारक्षित वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
एसआई व्हीकल मैकेनिक030104030112
एसआई ऑटो इलेक्ट्रिशियन02010104
एसआई स्टोर कीपर0201020106
कुल पद070306050122
BSF Bharti 2022 online Form

ग्रुप सी के पदों का विवरण

पदनामअनारक्षित वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
कांस्टेबल (OTRP) पुरुष010203010108
कांस्टेबल (OTRP) महिला0101
कांस्टेबल (SKT) पुरुष050106
कांस्टेबल (फिटर) पुरुष01040106
कांस्टेबल (फिटर) महिला0101
कांस्टेबल (कारपेंटर) पुरुष030104
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) पुरुष0301030209
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) महिला0101
कांस्टेबल व्हीकल मैकेनिक पुरुष10030417
कांस्टेबल व्हीकल मैकेनिक महिला0303
कांस्टेबल (BSTS) पुरुष0101010306
कांस्टेबल (BSTS) महिला0101
कांस्टेबल (वेल्डर) पुरुष07020110
कांस्टेबल (वेल्डर) महिला0101
कांस्टेबल (पेंटर) पुरुष0101010104
कांस्टेबल (apholster) पुरुष0101010205
कांस्टेबल (टर्नर) पुरुष03010105
कुल पद431117090888
BSF Bharti 2022 online Form

बीएसएफ भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

ग्रुप बी – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट / यूनिवर्सिटी इत्यादि से ऑटो मोबाईल इजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ऑटो इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में कम से कम 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है अथवा BSF Bharti 2022 online Form अप्लाई करने के लिए इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।

ग्रुप सी – के इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियो की किसी मान्य प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10th Class) कक्षा पास की हुई होनी चाहिए तथा साथ में NCVT / SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में आईटीआई की हुई होनी चाहिये । BSF Bharti 2022 online Form अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी की सम्बंधित ट्रेड में अभ्यर्थी को 3 वर्ष तक कार्य करने ज्ञान होना आवश्यक है ।

BSF Recruitment 2022 Notification PDF File Download Here

BSF Group B And C Recruitment 2022 Age Limit

Group B – इन पदों पर आवेदन करने अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये ।

Group C – BSF Bharti 2022 online Form Apply करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु एक बार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट अवश्य करें ।

BSF Bharti 2022 online Form

BSF Recruitment 2022 Pay Scale

Group B – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स द्वारा वेतनमान 7 वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत पे मेट्रिक्स लेवल -6 के अनुसार 35400 – 112400/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

Group B – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स द्वारा वेतनमान 7 वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत पे मेट्रिक्स लेवल -3 के अनुसार 21700 – 69100/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

BSF Bharti 2022 online Form How To Apply 2022 ?

BSF Bharti 2022 online Form Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा ।

यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर Recruitment Openings का विकल्प आपको मिलेगा ।

इस पर क्लिक करते ही आगे आपको BSF “GROUP B या BSF Water Wing Recruitment 2022 (Group B & C) के विकल्प मिल जायेंगे ।

इनमें जिस भी ग्रुप में आप अप्लाई करना चाहते है उसके सामने बने Apply Here के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये ।

आगे आपकी स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे Personal Information, Adress Details इत्यादि भर देनी है ।

तथा Generate OTP पर क्लिक कर देना है , इसके बाद आपके मोबाईल पर OTP आयेगी उसे दर्ज कर दीजिये ।

आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म दिनाकं, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा इत्यादि भर देनी है ।

इसके बाद आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो प्रति इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा आयु दर्शाने वाले दस्तावेज़ तथा हस्ताक्षर भी इसी तरह इसमें अपलोड कर देने है ।

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / फ़ोन पे इत्यादि के माध्यम से कर देना है ।

इस भरे हुए फॉर्म को आप एक बार प्रीव्यू बटन पर क्लिक कर रीचेक कर लीजिये तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

इस भरे हुए फॉर्म का आप प्रिंट आउट जरुर निकाल ले जो की आगे आपके काम आएगा । इस प्रकार आपका BSF Bharti 2022 online Form अप्लाई हो जायेगा

Shere this :

2 thoughts on “BSF Bharti 2022 online Form For Group B And C Open : सीमा सुरक्षा बल में 110 सेंटर हेड और ट्रेनर की भर्ती, ये लास्ट तारीख”

Leave a Comment