BSF Bharti Online Form 2022 : सीमा सुरक्षा बल महानिदेशालय (बीएसएफ) ने सीधी भर्ती के आधार पर हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और एएसआई (स्टेनोग्राफर) के 323 पदों पर भर्ती के लिए इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या A.5/101/Pers(Rectt)/Min Staff/BSF/2021 के तहत जारी किया गया है ।
इसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 11 पद तथा हेड कांस्टेबल 312 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है । BSF New Vacancy 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर दिनांक 8 अगस्त से BSF Recruitment 2022 online Apply कर सकते है । इसकी अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है ।
बीएसएफ कभी भी प्रशासनिक कारण या बिना कोई कारण बताए भर्ती को स्थगित या पदों में कमी या बढ़ोतरी करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है । इनमें से 10% रिक्तियां भूतपूर्व सैनिको की श्रेणी के लिए आरक्षित की गई है । आज के हमारे इस आर्टिकल में आप शैक्षणिक योग्यता का विवरण, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि का विवरण दिया गया है आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
BSF Bharti Online Form 2022 Vacancy Details
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) द्वारा इस अधिसूचना में इन पदों का विवरण वर्गवार जारी किया गया जो की इस प्रकार है –
पदनाम | अनारक्षित वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | अन्य पिछड़ा वर्ग | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | कुल पद |
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) | – | – | – | – | 11 | 11 |
हैड कांस्टेबल | 154 | 41 | 65 | 38 | 14 | 312 |
BSF Bharti Online Form 2022 Eligibility
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट / 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल परीक्षण पास होने के बाद स्टेनोग्राफर टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा तथा उनका स्पीड टेस्ट लिया जायेगा ।
आयुसीमा – अभ्यर्थी की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष तय की गई है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर ना हो. आरक्षित वर्गो नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया ।
आवेदन शुल्क – अभ्यर्थियों को किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट/ नेट बैंकिंग के द्वारा 100/-रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
शारीरिक मानक – Physical Standards में सभी अभ्यर्थियों को सीमा सुरक्षा बल द्वारा निर्धारित किये गये मापदंडों को पूरा करना होगा जो की निम्नानुसार है –
ऊंचाई – एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए हाईट – पुरुषों के लिए – 165 सेमी. महिलाओं के लिए – 155 सेमी. ।
गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठों की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर, लेह और लद्दाख क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवार के लिए हाईट – पुरुषों के लिए – 162.5 सेमी. महिलाओं के लिए – 150 सेमी. ।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हाईट – पुरुषों के लिए – 162.5 सेमी. महिलाओं के लिए – 150 सेमी. ।
सीना माप सिर्फ पुरुषों के लिए (Chest) – सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 77 सेमी (बिना विस्तारित), 82 सेमी (विस्तारित) ।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सीना माप – 76 सेमी (बिना विस्तारित), 81 सेमी (विस्तारित) ।

चयन प्रकिया (Selection Process) –
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक माप परीक्षण
- एएसआई (स्टेनो) के लिए शॉर्टहैंड टेस्ट
- हैड कांस्टेबल (न्यूनतम) के लिए टाइपिंग स्पीड टेस्ट
- दस्तावेजों की जाँच
- चिकित्सा परीक्षण
BSF Bharti Online Form 2022 Official Notification
BSF Bharti Online Form 2022 How To Apply ?
बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स की इस वेकेंसी में आवेदन करने के लिए आप सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएँ । यहाँ आपको आवेदन पत्र खोलने का विकल्प मिल जायेगा. जिसके बाद आपको अपना पंजीकरण करना होगा जिससे आपको लॉग इन आईडी मिल जायेगी । उससे login करते ही आपकी स्क्रीन आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई जानकारी भर कर आगे अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये, और फॉर्म को सबमिट कर दीजिये । इस तरह आपका BSF Bharti Online Form 2022 अप्लाई हो जायेगा ।
3 thoughts on “BSF Bharti Online Form 2022 : बीएसएफ में हेड कांस्टेबल और एएसआई की भर्ती, योग्यता 12वीं पास”