सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 : महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के तहत हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 1312 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 अगस्त 11 बजे से शुरू हो जायेंगे ।
बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स द्वारा निर्धारित की गई योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है । इसमें हैड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 982 पद तथा रेडियो मैकेनिक के 330 पदों के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है ।
देश के सुरक्षा बलों में शामिल हो कर देश सेवा की भावना रखने वाले युवा उम्मीदवारों के लिए सीमा सुरक्षा बल सुनहरा अवसर लेकर आई है । अभ्यर्थी इस वेकेंसी में भाग लेकर अपना सपना पूरा कर सकते है । इस आर्टिकल में आप इसमें आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक पात्रता की जांच कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य कर लें ।
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 की आवश्यक पात्रता
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की 10वीं, 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है और NCVT / SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी चाहिये ।

आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आरक्षित वर्गो को केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ – इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 अगस्त 2022 से शुरु हो जायेंगे तथा आप इसमें 19 सितंबर 2022 तक कभी भी अपना आवेदन पत्र अप्लाई कर सकतें है ।
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको आवेदन करने का विकल्प मिल जायेगा उसके द्वारा अपना आवेदन पत्र खोल लीजिये । उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर देना है । मांगे गये सभी दस्तावेज़ की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है । इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 से सम्बधित सवाल जवाब
प्रश्न 1. सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में आवेदन कब शुरु होंगे ?
उत्तर . सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों पर आवेदन दिनांक 20 अगस्त से शुरू होंगे तथा आप इसमें 19 सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे ।
प्रश्न 2. बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में कितने पदों के लिए आवेदन मंगवाए गये है ?
उत्तर. बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में 1312 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गये है । इसमें रेडियो ऑपरेटर के 982 पद तथा रेडियो मैकेनिक के 330 पद निर्धारित है ।
प्रश्न 3. बीएसएफ भर्ती 2022 में दौड़ कितनी होती है?
उत्तर . बीएसएफ भर्ती 2022 में पुरुषों के लिए पांच किलोमीटर दौड़ आयोजित की जाती है और लड़कियों के लिए 1600 मीटर दौड़ होगी ।
प्रश्न 4. सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है ?
उत्तर . इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा अभ्यर्थी की सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
3 thoughts on “BSF Head Constable Vacancy 2022 : सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2022 में 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर”