बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2020 : ASI व ट्रेड्समैन के 288 पदों पर भर्ती

बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2020: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप B & C इंस्पेक्टर, SI, HC और कांस्टेबल वैकेंसी रिक्रूटमेंट के लिए Bsf Recruitment 2020 भर्ती की अधिसूचना जारी की है । इस BSF bharti 2020 के तहत 228 पदों पर भर्ती की जायेगी । ये पद ड्राफ्ट्समैन, तकनीकी कर्मचारी, बढ़ई, जेनरेटर मैकेनिक, SI वर्क्स, SI इलेक्ट्रिकल, के हैं । इस bsf recruitment 2020-21 भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता वैसे तो 10वी कक्षा पास तथा आईटीआई है पर अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता होगी ।

इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक आयुसीमा 18 से 23 वर्ष तथा 18 से 25 वर्ष है पूरी जानकारी नीचे के आलेख में दी गई है । बीएसएफ भर्ती 2020 में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अन्तिम दिनाकं 28 अक्टूबर 2020 है और अलग अलग ग्रुप के पदों की अंतिम दिनाकं भी अलग अलग है ।

Bsf Recruitment 2020 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recttuser.bsf.gov.in है ।  bsf recruitment 2020-21 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

राजस्थान में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती जल्द ही शुरू

बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2020 पदवार विवरण

  • कांस्टेबल ट्रेड्समैन- 75 पद
  • ग्रुप B इंजीनियर केडर-52 पद
  • group C एयर विंग केडर-22 पद
  • ग्रुप C पोस्ट-64 पद
  • इंजीनियरिंग कैडर-15 पद
  • कुल पद-228 पद

बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • कांस्टेबल ट्रेड्समैन- के पद पर आवेदन के लिए आवेदक की की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास होनी चाहिए तथा सम्बन्धित ट्रेड में 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए ।
  • SI वर्क्स – के पद पर आवेदन के लिए आवेदक की सिविल इंजीनिरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
  • JE/SI- रिक्त पद पर आवेदन के लिए आवेदक की इलेक्ट्रिक इंजीनिरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
  • एसआई-असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मेकेनिक- में आवेदन के लिए दूरसंचार इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए ।
  • ASI-असिस्टेंट एयरक्राफ्ट रेडियो मेकेनिक- पोस्ट पर आवेदन के लिए दूरसंचार इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए ।
  • ASI/ ड्राफ्ट्समैन- इस पद आवेदन के लिए 10वी कक्षा पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा ।
  • HC/प्लम्बर/कारपेंटर/मेसन – पोस्ट पर आवेदन के लिए 10वी पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई ।
  • सिटी/जेनरेटर मैकेनिक/लाइनमैन- इन पदों पर आवेदन के लिए 10वी पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई ।
  • सिटी/जनरेटर ओपरेटर- -के पद पर आवेदन के लिए 10वी पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई ।
  • CT/ सेवरमैन- पर आवेदन के लिए 10वी पास होनी आवश्यक है ।

Bsf Recruitment 2020 में आयुसीमा

पद वर्गआयुसीमा
कांस्टेबल ट्रेड्समैन18 से 23 साल
कांस्टेबल ट्रेड्समैन ( महिला-पुरुष )18 से 19 साल
ग्रुप B इंजीनियर केडर18 से 25 साल
ग्रुप C एयर विंग केडर18 से 28 साल
ग्रुप C पोस्ट18 से 25 साल
इंजीनियरिंग18 से 19 साल

Bsf Recruitment 2020 में महत्वपूर्ण तारीखें

  • इंजीनियर केडर- में आवेदन की अन्तिम दिनाकं 15 अक्टूबर 2020 है ।
  • ग्रुप C पोस्ट- इसमें आवेदन के लिए अंतिम दिनाकं 28 अक्टूबर 2020 है ।
  • ग्रुप B,एयर विंग केडर,कांस्टेबल ट्रेड्समैन- में आवेदन की अंतिम दिनाकं 23 अक्टूबर 2020 है।

Bsf Recruitment 2020 में आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी
  • 10वी मार्कशीट
  • डिप्लोमा / डिग्री /
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • कार्यानुभव प्रमाण पत्र
  • फोटो

बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2020 में आवेदन कैसे करें

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के  recttuser.bsf.gov.in/ पर जाना होगा ।
  • यहाँ जाने पर एक पृष्ठ खुलेगा जिसमें आपको इस भर्ती की सभी जानकारी लिखी मिलेगी आपको इस पृष्ठ में नीचे जाना है वहां आपको ‘apply online‘ लिखा एक कॉलम मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये ।
  • वहां क्लिक करते ही एक नया पृष्ठ खुलेगा जिसमें लिखा होगा login वहां आपको इस वेबसाइट पर अपना पंजीयन (Registration) करना है अगर आपका Registration पहले से ही इस वेबसाइट पर है तो साइन अप कीजिये अन्यथा login कीजिये जिसमें आपका Registration इस वेबसाइट पर हो जायेगा ।
  • Registration होते ही आगे आपका form खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी तथा अपना फॉर्म submit कर देना है ।
  • इस तरह आपका form इस Bsf Recruitment 2020 भर्ती में apply हो जायेगा ।

निष्कर्ष – प्रिय दोस्तों हमने आपको इस बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2020 भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको उपलब्ध करवाई है फिर भी आप कोई और जानकारी लेना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है । और दोस्तों इस भर्ती को अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये ताकी उनको भी सरकारी नोकरी की जानकारी मिल सकें ,,,,,धन्यवाद

Shere this :

2 thoughts on “बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2020 : ASI व ट्रेड्समैन के 288 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment