Bsf recruitment Constable Tradesman 2020-21: सीमा सुरक्षा बल ने bsf bharti 2020 के तहत कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना बीएसएफ में 75 ट्रेडमैन की भर्ती के लिए 2020 में जारी की गई है । इस bsf recruitment 2020-21 भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए ।
इस बीएसएफ रैली भर्ती 2020 में आयुसीमा वैसे तो 18 से 23 वर्ष है लेकिन अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है , तथा आरक्षित वर्ग को आरक्षण भी दिया जायेगा । इस बीएसएफ भर्ती 2020 में ऑनलाइन आवेदन की तारीख 24 सितम्बर 2020 से 23 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है ।
इस bsf recruitment 2019-20 भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bsfrecttbsf.gov.nic.in है । bsf gov job में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
आर्मी रैली भर्ती जोधपुर 2020 में आज ही आवेदन करें
Highlights of Bsf recruitment Constable Tradesman 2020-21
विभाग | सीमा सुरक्षा बल |
विज्ञापन संख्या | 9A/CT(TM)/RECTT-2020/R/BSF/2020 |
पदनाम | कांस्टेबल ट्रेड्समैन |
पदों की संख्या | 75 |
आवेदन दिनाकं | 24 सितम्बर 2020 से 23 अक्टूबर 2020 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट |
ऑफिसियल वेबसाइट | recttuser.bsf.gov.in/ |
Bsf recruitment Constable Tradesman 2020-21 में शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वी कक्षा पास होनी चाहिए ।
- अगर 10वी पास नही है तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता हासिल की हुई होनी चाहिए ।
- अभ्यर्थी जिस भी ट्रेड में अप्लाई कर रहा उस ट्रेड में कम से कम 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए ।
Bsf recruitment Constable Tradesman 2020-21 में आयुसीमा
- इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 19 वर्ष तथा 18 से 23 वर्ष सीमा सुरक्षा बल विभाग द्वारा निर्धारित की गई है । और अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयुसीमा निर्धारित की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकतें है ।
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2020 की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Bsf recruitment Constable Tradesman 2020-21 आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य/ ओबीसी वर्ग | 100/- रूपये |
SC/ST/ भुतपूर्व सैनिक/ महिला | कोई शुल्क |
Bsf recruitment Constable Tradesman 2020-21 आवेदन कैसे करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक recttuser.bsf.gov.in/ पर जाना होगा ।
- यहाँ जाने पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको इस भर्ती की सभी जानकारी लिखी मिलेगी आपको इस पेज में नीचे ही नीचे जाना है वहां आपको ‘apply online/ ऑनलाइन अर्जी ‘ लिखा एक कॉलम मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- वहां क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा login वहां आपको इस वेबसाइट पर अपना पंजीयन करना है अगर आपका पंजीयन पहले से ही इस वेबसाइट पर है तो sign up कीजिये अन्यथा login कीजिये जिसमें आपका पंजीयन इस वेबसाइट पर हो जायेगा ।
- पंजीयन होते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी भर देनी तथा अपना फॉर्म submit कर देना है ।
- इस तरह आपका फॉर्म इस Bsf recruitment Constable Tradesman 2020-21 भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।
Nice