बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021:बीएसएफ भर्ती 2021 में 10 वीं पास आवेदन करें

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021 |BSF (GD) Constable Online Form 2021|BSF Sports Quota Vacancy 2021 |बीएसएफ भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | BSF Sports Quota Recruitment 2021 Apply online | बीएसएफ खेल कोटा भर्ती 2021 | SSC GD BSF Vacancy 2021| BSF Sports Quota Bharti 2021 Notification |

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने खेल कोटे (Sports Quota) के तहत बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2021 के लिए BSF Recruitment 2021 official Notification जारी किया है । इसमें खेल कोटे के तहत ग्रुप सी के जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के कुल 269 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 9 अगस्त 2021 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 निर्धारित है ।

इन पदों पर चयन के लिए बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स द्वारा अभ्यर्थियों को सीबीटी टेस्ट , दस्तावेज सत्यापन , मेडिकल टेस्ट इत्यादि प्रक्रियाओं से गुजारा जायेगा । बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी तथा नियुक्ति दी जायेगी । इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे ,शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस Hindi Job Alert पेजपर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती 2021: सशस्त्र सीमा बल में आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 22 अगस्त 2021

पद विवरण बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपने विभाग में स्पोर्ट्स कोटे तहत सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के 269 पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की पात्रता पूरी करने वाले योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकतें है । खेल कैटेगरी के हिसाब से इन पदों का विवरण निम्नानुसार है-

टीम का नामपुरुषमहिला
बॉक्सिंग1010
जुडो0808
तैराकी1204
क्रॉस कंट्री0202
कबड्डी10
वाटर स्पोर्ट्स1006
वुशु11
जिम्नास्टिक08
हॉकी08
वेट लिफ्टिंग0809
वोलीबाल10
कुश्ती1210
हैंडबाल08
बॉडी बिल्डिंग06
तीरंदाजी0812
ताइक्वांडो10
एथलेटिक्स2025
घुड़सवार02
शूटिंग0303
बास्केटबॉल06
फुटबॉल08
बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021

BSF Recruitment 2021 Education Qualification, Sports Qualifications

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी (मेट्रिकुलेशन) कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

Sports Qualifications – वे खिलाड़ी जिन्होंने किसी अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन या राष्ट्रीय खेलों या चैम्पियनशिप में भाग लिया है या पदक जीते हैं , वे इस भर्ती में आवेदन कर सकतें है ।

बीएसएफ भर्ती 2021 में आयुसीमा –

इन पदों पर आवेदन हेतु आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में आरक्षण का लाभ छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

BSF Sports Quota Vacancy 2021 Physical Standard –

ऊँचाई (Height) – पुरुषों के लिए -170 सेमी. | महिलाओं के लिए – 157 सेमी. ।

सीना (Chest) – सिर्फ पुरुषों के लिए – 80 सेमी. | फुलावट – 5 सेमी. ।

वज़न (Weight) – महिला व पुरुषों के लिए वजन का माप ऊंचाई तथा आयु के हिसाब से तय किया जायेगा ।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 9 अगस्त 2021 से लेकर 22 सितंबर 2021 तक (रात 11:59 बजे तक) सीमा सुरक्षा बल की ऑफिसियल वेबसाइट bsf.nic.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment