BSF Sub Inspector Recruitment 2023 : बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती में बंपर पदों का नोटिफिकेशन जारी, ये है योग्यता

BSF Sub Inspector Recruitment 2023 : महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 30 पदों पर भर्ती के लिए सीमा सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 की एक अधिसूचना जारी की है । बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इस BSF Sub Inspector Vacancy 2023 की आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते है तथा आवेदन कर सकते है । इसमें ग्रुप बी के पदों का विवरण इस प्रकार है –

वर्गएसआई व्हीकल मैकेनिकएसआई ऑटो इलेक्ट्रिशियनएसआई स्टोर कीपरकुल पद
अनारक्षित वर्ग05010107
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
अन्य पिछड़ा वर्ग0101
अनुसूचित जाति0101
अनुसूचित जनजाति
कुल पद06020107

ग्रुप सी के तहत कांस्टेबल के पदों का विवरण इस प्रकार है –

पद का नामपदों की संख्या
कांस्टेबल (OTRP)02
कांस्टेबल (SKT)07
कांस्टेबल (FITTER)01
कांस्टेबल (Auto Elect.)05
Cons. (व्हीकल मैकेनिक)01
Cons. (BSTC)01
Cons. (Welder)02
कांस्टेबल (पेंटर)02
कुल पद21

BSF Sub-Inspector, Constable 2023 Online Form अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि 30 जनवरी से अगले 30 दिन तक फॉर्म भर सकते है । आज के आर्टिकल में आप इसमें आवेदन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जैसे पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन केसे करें इत्यादि जानकारी विस्तृत रूप में प्राप्त कर सकते है ।

BSF Sub Inspector Recruitment 2023
BSF Sub Inspector Recruitment 2023

BSF Sub Inspector Recruitment 2023 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता – सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान /यूनिवर्सिटी से कम से कम 3 वर्षीय ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 के आवेदन शुरूClick Here
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारीClick Here

कांस्टेबल – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिये तथा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से सम्बंधित विषय में आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है । उम्मीदवार को सम्बंधित ट्रेड में 3 वर्ष तक कार्य करने का ज्ञान होना भी जरूरी है ।

आयुसीमा – एसआई के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा कांस्टेबल के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है ।

आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

Pay ScaleSub Inspector के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान पे मेट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400-112400/- रूपये (7वें वेतन आयोग के तहत देय होंगे) प्रतिमाह दिया जायेगा ।

Constable – इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी पे मेट्रिक्स लेवल – 3 के तहत 21700- 69100/- रूपये (7वें वेतन आयोग के तहत देय होंगे) प्रतिमाह दी जायेगी ।

BSF Sub Inspector And Constable Recruitment 2023 Official Notification PDF File

How To Apply in BSF Sub Inspector Recruitment 2023 ?

इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जायें । यहाँ आपको इस वेकेंसी के नाम के आगे Apply Here का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।

आगे आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे पात्रता, नाम, पता इत्यादि डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर देनी है । इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड कर देनी है ।

अब आप इसमें भरी गई सभी जानकारी एक बार फिर से जाँच लें तथा कोई कमी रह गई हो तो उसकी पूर्ति करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस BSF Sub Inspector Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment