BSF Tradesman New Vacancy 2023 : सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में 1284 पदों पर 10वीं पास महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 : BSF ने बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में 10 वीं पास महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1284 पदों हेतु पे मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700-69,100/- रूपये के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

Table of Contents

ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT FOR THE POST OF CONSTABLE (TRADESMEN) IN BORDER SECURITY FORCE FOR THE YEAR 2023. इसमें पदों का विवरण इस प्रकार है –

बीएसएफ पुरुष ट्रेड्समैन के पदों का विवरण – BSF Male Tradesman Vacancy Details

पदयूआरईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
कॉबलर17032022
टैलर1010012
कुक194441057538456
वाटर कैरियर11529644824280
वाशर मैन551129219125
नाई282148557
सफाईकर्मी11025634322263
वैटर500005
कुल पद535111279197981220
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023

इस बीएसएफ वेकेंसी 2023 में बीएसएफ महिला ट्रेड्समैन के पदों का विवरण –

पदयूआरईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
कॉबलर100001
टैलर100001
कुक19032024
वाटर कैरियर13010014
वाशर मैन700007
नाई300003
सफाईकर्मी13010014
कुल पद57052064
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में योग्यता

BSF Tradesman Recruitment 2023 Eligibility की बात करें तो अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण आप नीचे के कॉलम में देख सकते है –

कांस्टेबल मोची, दर्जी, धोबी,नाई और कांस्टेबल स्वीपर पद पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा भर्ती द्वारा आयोजित संबंधित ट्रेड में ट्रेड टेस्ट क्वालिफाई करना होगा ।

रसोइया, जल वाहक, वेटर के पद पर आवेदन के लिए – उम्मीदवार की 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिये तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिये ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर ना हो । आयु की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि को आधार मान कर की जायेगी ।

तथा इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स,सर्विस मेन इत्यादि वर्ग प्रमुख है ।

होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्तीयहाँ से देखें
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरूयहाँ से देखें
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदोंयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें

Important Dates BSF Tradesman Vacancy 2023

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ऐलान किया जाता है जिसका विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है ।

विज्ञापन जारी करने की तिथिComing Soon
आवेदन शुरू होने की तिथिComing Soon
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथिComing Soon
परीक्षा तिथिComing Soon

BSF Tradesman New Vacancy 2023 official Notification

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

Physical Standards for Male

पुरुष वर्ग के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा तय किये गये शारीरिक मापदंड (Physical Standard Test) निम्नानुसार है –

वर्गपुरुष / हाईटपुरुष / सीनामहिला/ हाईटमहिला/ सीना
सभी अभ्यर्थियों
के लिए
165 सेमी.75 से 80 से.मी.155 से.मी.लागु नही
सभी अनुसूचित
जनजाति श्रेणियों
160 सेमी.75 से 80 से.मी.148 से.मी.लागु नही
अनुसूचित जनजाति
तथा वामपंथी उग्रवाद
से प्रभावित अभ्यर्थी
158 से.मी.75 से 80 से.मी.147 से.मी.लागु नही
उत्तर पूर्वी क्षेत्र की
अनुसूचित जनजाति
155 से.मी.75 से 80 से.मी.147 से.मी.लागु नही
गढ़वाली, कुमाऊंनी,
डोगरा, मराठा और
असम, हिमाचल प्रदेश
जम्मू कश्मीर के अभ्यर्थी
162.5 से.मी.75 से 80 से.मी.152 से.मी.लागु नही
अरुणाचल के उत्तर पूर्वी
राज्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय,
मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम
और त्रिपुरा
160 से.मी.75 से 80 से.मी.150 से.मी.लागु नही
दार्जिलिंग कालिम्पोंग और कुर्सीओंग
के जिलों के निवासी अभ्यर्थी
155 से.मी.75 से 80 से.मी.150 से.मी.लागु नही

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क

Rectt BSF 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / फ़ोन पे के माध्यम से करना होगा जिसका विवरण आप नीचे टेबल में देख सकते है ।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग100/- रूपये
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ एक्स. सर्विसमेनकोई शुल्क नही
महिलाओं के लिएकोई शुल्क नही

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में वेतनमान

ट्रेड्समैन के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को सीमा सुरक्षा बल द्वारा केंद्र सरकार के नियमानुसार वेतन (Pay Scale) पे मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700-69,100/- रूपये दिय जायेंगे तथा सरकार द्वारा समय समय लागू भत्ते भी देय होंगे । अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट अवश्य कर लें ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 आयुसीमा

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

आवेदकों को ट्रेड्समैन के पद पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण करते ही रजिस्ट्रेशन आईडी आपको मिल जायेगी । उससे आप इस वेबसाइट पर login कर लेना है ।

आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म का खुल जायेगा उसमें मागी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपनी जानकारी दोबारा चैक कर लेनी है ।

नये पेज पर आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो अपलोड कर देनी है तथा Save And Next बटन पर क्लिक कर देना है ।

आवेदन शुल्क के विकल्प पर क्लिक कर आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा फॉर्म को सबमिट कर देना है ।

और इस प्रकार आपका फॉर्म इस सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा । आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 से सम्बंधित सवाल- जवाब

प्रश्न 1. 2023 में बीएसएफ की भर्ती कब निकलेगी ?

उत्तर. 2023 में बीएसएफ की भर्ती शुरू हो चुकी है तथा इसमें आवेदन जल्द ही शुरू कर दीजिये जायेंगे । इसीलिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें ।

प्रश्न 2. बीएसएफ ट्रेड्समैन रिजल्ट 2023 कब जारी होगा ?

उत्तर. सबसे पहले तो बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के आवेदन भरे जा रहें है, इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा तथा मेडिकल जांच के बाद नवंबर माह तक इसका रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है ।

प्रश्न 3. बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में कितने पदों के लिए रिक्ति जारी की गई है ?

उत्तर. बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में महिला तथा पुरुष ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए कुल 1284 पदों के लिए रिक्ति जारी की गई है । इसमें 1220 पद पुरुषों के लिए निकाले गये है तथा 64 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये है ।

प्रश्न 4. सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर. सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि अभी तक जारी नही की गई है जरी करते ही हम इसी आर्टिकल में आपको अपडेट कर देंगे ।

प्रश्न 5. बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए हाईट कितनी चाहिये ?

उत्तर. बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए पुरुषों की हाईट 165 सेमी. निर्धारित की गई है तथा महिलाओं के लिए हाईट 155 से.मी. निर्धारित है ।

Shere this :

Leave a Comment