BSF Form Date 2022 : सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में 2788 पदों पर 10वीं पास महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती : बीएसएफ ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के तहत Rectt BSF 2022 में 2788 पदों पर महिला BSF Female Bharti 2022 तथा पुरुषों की भर्ती हेतु BSF Tradesman Bharti 2022 Notification जारी किया है ।

इसमें पुरुषों के लिए कुल 2651 सिपाही पद निर्धारित किये गये है तथा महिलाओं के लिए 137 रिक्तियां जारी की गई है । बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर BSF Application Form 2022 (BSF online Registration 2022) अप्लाई कर सकतें है ।

बीएसएफ में शामिल हो कर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए ये बेहतरीन मौका है , अपने वतन के लिए कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर अपने सपने को पूरा कर सकतें है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 15 जनवरी 2022 शुरू हो चुके है तथा अगले 45 दिन तक (BSF Bharti 2022 online Form Last Date) आप इसमें आवेदन कर सकतें है ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती

पद विवरण सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती

इस वेकेंसी में पदों का विवरण सीमा सुरक्षा बल द्वारा वर्गवार जारी किया गया है तथा इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे । अन्य किसी माध्यम से किये गये आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जायेगा । इनमें पुरुषों के लिए निर्धारित पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनाम / पुरुषों के लिएअनारक्षित वर्गआदूवअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
सिपाही कॉबलर4071915788
दर्जी252117247
रसोइया3808920814476897
डब्ल्यू/सी213481238343510
डब्ल्यू/ एम14735775524338
नाई541330188123
स्वीपर263601459851617
बढई11020013
पेंटर300003
इलेक्ट्रीशियन400004
प्रारूपकार100001
वेटर600006
माली400004
कुल पद11512546154202112651
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती

इस वेकेंसी में महिलाओं (BSF Job For Female 2022) के लिए निर्धारित किये गये 137 पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार दिया गया है –

पदनाम / पुरुषों के लिएअनारक्षित वर्गआदूवअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल पद
सिपाही कॉबलर300003
दर्जी200002
रसोइया262116247
डब्ल्यू/सी19052127
डब्ल्यू/ एम15021018
नाई700007
स्वीपर20272233
कुल पद92425115137
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती

BSF Tradesman Recruitment 2022 Eligibility

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

साथ ही अभ्यर्थी को सम्बंधित ट्रेड में 2 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।

व्यवसायिक संस्थान के ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से एक वर्ष का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम तथा ट्रेड में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिये ।

ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) से सम्बंधित ट्रेड में कम से कम 2 वर्ष का डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती

BSF Age Limit 2022

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

आरक्षित वर्गो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग इत्यादि को आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार किया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Read Also -Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022: नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2022 में असिस्टेंट कमिश्नर, फिमेल स्टाफ नर्स, स्टेनोग्राफर, एमटीएस इत्यादि के 1925 पदों पर आवेदन शुरू

Physical Standards for Male Category

पुरुष वर्ग के लिए विभाग द्वारा सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में तय किये गये शारीरिक मापदंड निम्नानुसार है –

वर्गकदसीना
सभी राज्यों तथा सभी संघ राज्यों की अनुसूचित जनजाति/ आदिवासी / नागाओं तथा मिजो सहित162.5 सेमी.76-81 सेमी.
गढवाली ,कुमाऊँ, गोरखा,डोगरा ,मराठा, इत्यादि क्षेत्रों के निवासियों के लिए165 सेमी.78-83 सेमी.
अन्य सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए167.5 सेमी.78-83 सेमी.
सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती

महिला वर्ग के लिए विभाग द्वारा तय किये गये शारीरिक मापदंड

वर्गकदसीना
सभी राज्यों तथा सभी संघ राज्यों की अनुसूचित जनजाति/ आदिवासी / नागाओं तथा मिजो सहित150 सेमी.लागु नही
गढवाली ,कुमाऊँ, गोरखा,डोगरा ,मराठा, इत्यादि क्षेत्रों के निवासियों के लिए155 सेमी.लागु नही
अन्य सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए157 सेमी.लागु नही

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में वेतनमान

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार द्वारा वेतनमान (Pay Scale) लेवल-3 के तहत 21700-69100/- रूपये दिया जायेगा तथा केंद्र सरकार द्वारा देय अन्य भत्ते दिए जायेंगे ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकता है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको इस BSF Recruitment 2022 official Website का होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको सबसे पहले registration कॉलम पर जाकर अपना नाम, मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी इत्यादि डाल कर पंजीकरण कर लेना है । इसमें आपकी आईडी बन जायेगी ।

इसके बाद आपको इस आईडी के द्वारा लॉग इन कर लेना है ,लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जेसे नाम , पिता का नाम , स्थाई पता , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा इत्यादि ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देना है ।

आगे के कॉलम में आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटोप्रति स्केन कर इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

हमने सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती आर्टिकल के द्वारा इस भर्ती से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आपको देने की कोशिश की है भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है । हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे…धन्यवाद ।

सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती से सम्बंधित सवाल- जवाब

प्रश्न 1. bsf ki bharti kab hai ?

उत्तर . बीएसएफ की भर्ती 15 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है तथा अगले 45 दिन आप इसमें आवेदन कर सकतें है ।

प्रश्न 2. : बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती में आवेदन के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर . बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती में आवेदन के लिए  8वीं / 10वीं / 12वीं / आईटीआई पास होना चाहिए हैं।

Shere this :

2 thoughts on “BSF Form Date 2022 : सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में 2788 पदों पर 10वीं पास महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित”

Leave a Comment