बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2023 : सीमा सुरक्षा बल ने बीएसएफ ट्रेड्समैन सिलेबस हिंदी में जारी कर दिया है । आपने इस भर्ती में आवेदन किया है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से BSF Tradesman Syllabus 2023 in Hindi PDF अवश्य डाउनलोड कर लें क्योंकि ट्रेड्समैन की परीक्षा में जिन विषयों के प्रश्न उत्तर आयेंगे उनकी जानकारी इस PDF में संक्षिप्त रूप में दी गई है ।
विभाग | सीमा सुरक्षा बल |
कैटेगरी | सिलेबस |
पद का नाम | कांस्टेबल ट्रेड्समैन |
परीक्षा पेटर्न | लिखित परीक्षा |
परीक्षा तिथि | Coming Soon |
प्रश्न पत्र के अंक | 100 |
स्थान | भारत |
ऑफिसियल वेबसाइट | rectt.bsf.gov.in |
सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम आज के इस आर्टिकल में बीएसएफ ट्रेड्समैन पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र सहित तमाम आवश्यक जानकारी लेकर आये है इसलिए आप इसको अंत तक अवश्य पढ़ लें ।
होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्ती | यहाँ से देखें |
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरू | यहाँ से देखें |
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती | यहाँ से देखें |
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्ती | यहाँ से देखें |
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदों | यहाँ से देखें |
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023 | यहाँ से देखें |
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2023
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा अभी हाल ही में दर्जी, मोची, पेंटर, बढ़ई, कुक ड्राफ्ट्समैन, धोबी, वाटर कैरियर, वेटर, माली इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है । साथ ही साथ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से विभाग द्वारा इसका सिलेबस भी जारी किया गया है जो की आप यहाँ विस्तृत रूप में देख पाएंगे ।
सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान, General Awareness / General Knowledge
क्रम संख्या | विषय |
1 | भारत का भूगोल |
2 | भारतीय अर्थव्यवस्था |
3 | भारतीय राजनीति |
4 | भारतीय संस्कृति |
5 | भारत का आधुनिक इतिहास (1857 के बाद से) |
6 | उनके वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव |
7 | राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान |
8 | भूगोल |
9 | इतिहास |
अंग्रेजी पाठ्यक्रम / सामान्य हिंदी ,English Syllabus /General Hindi
- Grammar – व्याकरण
- Spellings – वर्तनी
- Vocabulary – शब्दावली
- Fill In The Blanks – रिक्त स्थान भरें
- Error Recognition – त्रुटि पहचान
- Basic Comprehension And Writing Ability – बुनियादी समझ और लेखन क्षमता
- Ability To Understand Correct English – सही अंग्रेजी समझने की क्षमता
- Sentence Structure – वाक्य की बनावट
- Synonyms – समानार्थी शब्द
- Antonyms – विलोम शब्द
- Sentence Completion – वाक्य पूरा करना
- Phrases And Idiomatic Use Of Words, Etc. – वाक्यांश और मुहावरेदार शब्दों का प्रयोग इत्यादि
प्रारंभिक गणित यानी Elementary Mathematics
Number System – संख्या प्रणाली ।
Simplification – सरलीकरण ।
Decimal – दशमलव ।
Different – भिन्न ।
Least Common Multiple – लघुत्तम समापवर्त्य ।
Greatest Common Factor – महत्तम समापवर्तक ।
Ratio and Proportion – अनुपात और अनुपात
Percent – प्रतिशत के प्रश्न उतर ।
Average – औसत ।
Profit Loss – लाभ हानि ।
Discount – छूट ।
Simple And Compound Interest – साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज ।
Mensuration – क्षेत्रमिति ।
Working Time – कार्य समय ।
Time and Distance – समय और दूरी ।
Tables And Graphs – टेबल और ग्राफ ।

योग्यता / तर्क के प्रश्न उत्तर, Aptitude / Reasoning Questions Answers
- Similarities And Differences – समानताएं और भेद ।
- Problem Solving – समस्या को सुलझाना ।
- Relationship Concepts – संबंध अवधारणाओं के प्रश्न उत्तर ।
- Arithmetic Computation – अंकगणितीय संगणना ।
- Analytical Work – विश्लेषणात्मक कार्य ।
- Venn diagrams – वेन डायग्राम ।
- Ability To See And Distinguish Patterns – पैटर्न आदि को देखने और भेद करने की क्षमता ।
BSF Constable Tradesman Previous Year Paper
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2023 केसे डाउनलोड करें ?
ट्रेड्समैन की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जायें । यहाँ आपको इस वेबसाइट होम पेज मिलेगा ।

यहाँ आपको इस वेबसाइट पर Apply online के पास सिलेबस का ऑप्शन मिलेगा जिस क्लिक करते ही आगे नया पेज खुलेगा ।
जिस पर आपकी सिलेबस का प्रिंट की पीडीऍफ़ फाइल आपको मिल जायेगी उस पर क्लिक कर आप अपने फोन में ही पूरा BSF Tradesman Syllabus 2023 in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते है ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2023 के महत्वपूर्ण सवाल जवाब
प्रश्न 1. बीएसएफ हेड कांस्टेबल का सिलेबस केसे डाउनलोड करें ?
उत्तर. बीएसएफ हेड कांस्टेबल का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है ।
प्रश्न 2. बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2023 किस तरह डाउनलोड करें ?
उत्तर. बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2023 डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जायें तथा सिलेबस के विकल्प पर क्लिक कर पाठ्यक्रम डाउनलोड कर लें ।
प्रश्न 3. बीएसएफ का पेपर कैसे होता है ?
उत्तर. बीएसएफ की लिखित परीक्षा के सबसे पहले एडमिट कार्ड इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाते है तथा इसके बाद लिखित परीक्षा में 100 नंबर का एक पेपर आयोजित किया जाता है । सामान्य जागरूकता, प्राथमिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों का समावेश किया जाता है ।