BSF Vacancy 2021 2022: बीएसएफ भर्ती 2021 में 10वीं व आईटीआई पास के आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2021

BSF Vacancy 2021 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने BSF Bharti 2021 2022 के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हैड कांस्टेबल,कांस्टेबल के 72 पदों पर ग्रुप सी के तहत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।

इस आलेख में हम आपको इस सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2021 से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया , वेतनमान, आवेदन कैसे करें इत्यादी संक्षिप्त रूप देने जा रहे है इसीलिये आप BSF Vacancy 2021 2022 की हिंदी में जानकारी के लिए हमारे इस आलेख को आप अंत तक जरुर पढ़े ।

Read Also -WRD Recruitment 2022: राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती 2022 में 1309 पदों पर भर्ती, 12 वी पास आवेदन करें

Post Description BSF Vacancy 2021

बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ने सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector), हैड कांस्टेबल (Head Constable), सिपाही(Constable) के कुल 72 पदों पर Group ‘C’ के तहत इस वेकेंसी की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले भारत के पुरुष तथा महिला अभ्यर्थीयों से बीएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021 आमंत्रित किये है ।

BSF Vacancy 2021 2022
पदनामसामान्य वर्ग (UR)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)कुल पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर0101
HC कारपेंटर02010104
HC पलम्बर0202
कांस्टेबल (सीवरमैन)010102
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर)080206070124
कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक)120208040228
कांस्टेबल (जनरेटर लाइन मेन)0603030111
कुल पदों की संख्या320519120472

बीएसएफ भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तारीख 15 नवंबर 2021 तय की गई है तथा इस बीएसएफ रिक्ति 2021 में आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है । इस BSF Vacancy 2021 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://bsf.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

BSF Vacancy 2021 2022

BSF Vacancy Educational Qualification

अक्सर यह सवाल पूछने में आता है की ‘What is qualification for BSF?‘ इसकी विस्तृत जानकारी हम नीचे के आर्टिकल में देने जा रहें है , इस ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें –

  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समेन ग्रेड III)- के पद पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है । BSF Vacancy 2021 2022 की अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

तथा ड्राफ्ट्समेनशीप में आईटीआई का डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है अथवा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

  • HC कारपेंटर/ HC पलम्बर- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी जरूरी है तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी जरूरी है । पलम्बर अथवा कारपेंटर के कार्य में अभ्यर्थी को 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिये है ।
  • कांस्टेबल (सीवरमैन)- के पद पर आवेदन के लिए के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी जरूरी है तथा सीवरेज रखरखाव के कार्य में अभ्यर्थी को अनुभव होना चाहिये है ।
  • कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक)/- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा या समकक्ष कक्षा पास की हुई होनी चाहिये तथा इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन या डीजल / मोटर मैकेनिक ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट यानी आईटीआई की की डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है, तथा अभ्यर्थी को इस ट्रेड में कार्य करने का 3 साल का अनुभव होना चाहिए ।
  • कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) / कांस्टेबल (जनरेटर लाइन मेन) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा या समकक्ष कक्षा पास की हुई होनी चाहिये तथा डीजल/मोटर मैकेनिक/ इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट यानी आईटीआई की की डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है, तथा अभ्यर्थी को इस ट्रेड में कार्य करने का 3 साल का अनुभव होना चाहिए ।

बीएसएफ भर्ती 2021 में आयुसीमा

इस BSF Vacancy 2021 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा इसमें आयु की गणना 29 दिसंबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

BSF Vacancy 2021 2022

आरक्षित वर्गो को इस BSF Vacancy 2021 2022 में आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा इस छुट का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
एससी/ एसटी5 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष
एक्स. सर्विसमेन (सामान्य)3 वर्ष
एक्स. सर्विसमेन (ओबीसी)6 वर्ष
एक्स. सर्विसमेन (एससी/ एसटी)8 वर्ष
सरकारी कर्मचारी5 वर्ष

Physical Standard Test

इस BSF Vacancy 2021 2022 में अलग अलग पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) अलग अलग निर्धारित की गई है जिनका विवरण हम यहाँ विस्तृत रूप से देने जा रहें है –

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए पुरुष अभ्यर्थीयों के लिए उंचाई – 167.5 सेमी. होनी आवश्यक है तथा महिला अभ्यर्थीयों के लिए ऊंचाई 157 सेमी. निर्धारित है । सीना सिर्फ पुरुषों के लिए- 80 सेमी. तथा फुलावट के साथ- 85 सेमी. निर्धारित किया गया है ।

BSF Vacancy 2021 2022

हेड कांस्टेबल (बढ़ई), हेड कांस्टेबल (प्लम्बर) और कांस्टेबल (सीवरमैन)/ कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर), कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) और कांस्टेबल (लाइनमैन)- के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों की ऊंचाई- 165 सेमी. , महिलाओं के लिए ऊंचाई 157 सेमी. निर्धारित है तथा सीना सिर्फ पुरुषो के लिए माप -76 सेमी. तथा फुलावट के साथ 81 सेमी. होना आवश्यक है ।

Physical Efficiency Test (PET)

इस BSF Vacancy 2021 2022 में चयन के लिए विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) आयोजित किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-

FOR THE POST OF ASI (DRAFTSMAN GRADE-III) – के पद पर चयन के लिए दोड़ 1600 मीटर निर्धारित है जिसके लिए समय 10 मिनिट निर्धारित है तथा लड़कियों के लिए समय 12 मिनिट तय किया गया है ।

एचसी (बढ़ई), एचसी (प्लम्बर), कांस्टेबल (सीवरमैन), कांस्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर), कांस्टेबल (जेनरेटर मैकेनिक) और कांस्टेबल (लाइनमैन) के पद पर चयन के लिए दोड़ 1600 मीटर निर्धारित है तथा इसके लिए समय 6.5 मिनिट तय किये गये है तथा महिलाओं के लिए दोड़ 800 मीटर निर्धारित है तथा समय 4 मिनिट तय किया गया है ।

सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2021 आवेदन शुल्क

BSF Vacancy 2021 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा इसका भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इसमें आवेदन शुल्क 100/- निर्धारित किया गया है तथा सभी वर्गो के अभ्यर्थीयों के लिए समान आवेदन शुल्क है।

BSF Recruitment 2021 2022 official Notification PDF File Download Here

How To Apply BSF Vacancy 2021 2022 ?

इस BSF Vacancy 2021 2022 में आवेदन के पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी   15 नवंबर 2021 से 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। BSF Vacancy 2021 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया यहाँ नीचे स्टेप बाई स्टेप बताई गई है.

सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bsf.nic.in जाना होगा यहाँ जाने पर आपको इस भर्ती का होम पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आप अगर नए अभ्यर्थी है तो होमपेज पर पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपको आगे लॉग इन कर लेना है ।

आगे आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सही सही भर देनी है तथा मांगे सभी दस्तावेजों की फोटोप्रति स्केन कर अपलोड कर देनी है ।

इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की सभी वर्गो के लिए 100/- रूपये निर्धारित है । सभी विवरण भरने के बाद एक बार फिर से देख ले की कही कोई गलती न हो ।

भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य ले लें क्योंकि आगे परीक्षा के समय काम देगा । इस तरह आपका फॉर्म इस BSF Vacancy 2021 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment