BSF Latest Vacancy 2021 Apply Online:बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स में असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती

BSF Latest Vacancy 2021 Apply Online: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने BSF KI Bharti 2021 के लिए BSF Vacancy Latest Notification 2021 जारी किया है । इस वेकेंसी में एयर विंग में असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक और कांस्टेबल के कुल 65 पदों पर यह भर्ती अधिसूचना जारी की गई है । BSF Vacancy 2021 Apply online दिनाकं 27 जून 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 निर्धारित है ।

बीएसएफ भर्ती 2021 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास तथा सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक तथा आयुसीमा कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष तथा 28 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test), मेडिकल परीक्षण लिया जायेगा तथा मेरिट बेस पर सलेक्शन किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for BSF Bharti 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2021: भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती

Post Details BSF Latest Vacancy 2021

बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अपने एयर विंग विभाग में असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक और कांस्टेबल (स्टोरमैन) के पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें कुल 65 पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञापन जारी किया गया है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है-

पदनामपदों की संख्या
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक
(Assistant Sub Inspector)
49
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक
(Assistant Sub Inspector)
08
कांस्टेबल (स्टोरमैन)08
कुल पद65
BSF Latest Vacancy 2021

बीएसएफ भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता –

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की नागरिक उड्डयन विभाग महानिदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है तथा सम्बन्धित ट्रेड में अनुभव होना चाहिए ।

असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक – के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से टेलीकम्यूनिकेशन अथवा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो , तथा सम्बन्धित ट्रेड में अनुभव होना चाहिए ।

कांस्टेबल (स्टोरमैन)- के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक कक्षा विज्ञानं विषय के साथ पास की हुई हो और किसी भी सरकार के स्टोर या वेयर हाउसिंग या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्वायत्त संगठन या कोई कंपनी या निजी फर्म में 2 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।

BSF Vacancy 2021 Age Limit –

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों की आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है , असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, तथा असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के पद के लिए आयु अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है । कांस्टेबल (स्टोरमैन) के पद के लिए आयु 20 से 25 वर्ष निर्धारित है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

7th Pay Commission BSF Pay Scale –

पदनामवेतनमान (पेय मेट्रिक्स लेवल- 5 के तहत
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक29200/- 92300/- रूपये
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक29200/- 92300/- रूपये
कांस्टेबल (स्टोरमैन)21700/- 69100/- रूपये

BSF official Notification 2021 PDF File Download Here

बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क-

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क सभी के लिए 100/- रूपये निर्धारित है जिसका भुगतान आप नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/निकटतम अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन कर सकतें है ।

BSF Latest Vacancy 2021 How Apply Online ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा । यहाँ जाने पर आपको Personal information कॉलम मिलेगा उसमें आपको अपना नाम , मोबाईल नम्बर तथा इमेल आईडी दर्ज करनी होगी ।

अगले कॉलम में आपको Address Details पर क्लिक कर उसमें अपना पता इत्यादि भरना होगा तथा उससे अगले कॉलम qualification Details तथा उससे आगे के कॉलम में Work Experience यानी कार्यानुभव भरना होगा ।

आगे के कॉलम Certificate & Document में आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रति अपलोड करनी होगी तथा अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म Submit कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस BSF Latest Vacancy 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment