बीएसएनएल भर्ती 2023 : भारत संचार निगम लिमिटेड ने बीएसएनएल जेटीओ भर्ती 2023 के तहत जूनियर दूरसंचार अधिकारी (Junior Telecom Officer) के 11705 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने जा रही है ।
Bharat Sanchar Nigam Limited की इस BSNL JTO Recruitment 2023 Notification का प्रकाशन 31/12/2023 को किया गया है । इसमें आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जो इसकी जरूरी Eligibility में पात्रता रखते है वे इसकी official Website पर जा सकते है ।
भारत संचार निगम लिमिटेड भर्ती 2023 में online Application Form दिनांक 31/01/2022 से प्रारम्भ होने की सम्भावना है तथा इसकी अंतिम तिथि (Last Date) 31/02/2023 निर्धारित की गई है ।
योग्यता – BSNL की इस Latest Jobs में आवेदन के लिए Candidates की सम्बंधित विषय से डिग्री/डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की हुई होनी चाहिये ।

बीएसएनएल भर्ती 2023 के मुख्य बिंदु
आज हमारे द्वारा लिखे गये इस आर्टिकल Bharat Sanchar Nigam Limited Recruitment 2023 के मुख्य बिंदु नीचे की टेबल में दिए गये है , जिनका अवलोकन आप कर सकते है –
विभाग | भारत संचार निगम लिमिटेड |
विज्ञापन संख्या | BSNLCO-A/16(12)/2/2022-ESTAB/1 |
पद का नाम | जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर |
पदों की संख्या | 11705 |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
आवेदन शुरू | 31/01/2023 (सम्भावित) |
स्थान | भारत में |
ऑफिसियल वेबसाइट | bsnl.co.in |
बीएसएनएल भर्ती 2023 के पदों का विवरण
आपको बता दें की पिछले काफी अरसे से BSNL में कोई भर्ती नही निकली है जिसकी वजह से यह डिपार्टमेंट कमर्चारियों की कमी से झुज रहा है । अब सरकार ने इस तरफ ध्यान देते हुए बीएसएनएल के सभी उपभोक्ताओं को BSNL 5G सेवा से जोड़ने तथा इसमें अन्य सुधारों के लिए कार्मिकों की भर्ती करने जा रही है ।
इसी क्रम में जूनियर दूरसंचार अधिकारी के 11705 पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष तथा महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । अगर आप इसमें आवेदन के इच्छुक है तो पहले इसकी अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 | यहाँ क्लिक करें |
BSNL Junior Telecom Officer Recruitment 2023 Age Limit
दूर संचार विभाग की इस वेकेंसी में फॉर्म भरने के लिए आवश्यक BSNL JTO Eligibility में आयुसीमा कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आयु की गणना के लिए 10 जनवरी 2023 को आधार माना जायेगा । आरक्षित वर्गो सरकारी नियमानुसार आरक्षण का लाभ ओपरी आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
कैटेगरी | आयुसीमा में छुट |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 3 वर्ष |
विकलांग आवेदक | 10 वर्ष |
एक्स. सर्विसमेन | सरकारी नियमानुसार |
BSNL JTO Recruitment 2023 Selection Process
चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा नीचे दिए गये चरणों का आयोजन सलेक्शन के लिए किया जायेगा –
लिखित परीक्षा – Written Exam
साक्षात्कार – Interview
दस्तावेज सत्यापन – Document Verification
चिकित्सा परीक्षण – Medical Examination

BSNL JTO Educational Qualification
जेटीओ के पद के लिए उम्मीदवार की केंद्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोनिक्स / रेडियो/ कम्प्यूटर/ इलेक्ट्रिकल / इन्फोर्मेशन / टेक्नोलॉजी इत्यादि में बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये । अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें ।
BSNL JTO salary per month – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को BSNL JTO के लिए Salary की बात करें तो after 7th Pay commission प्रतिमाह 16400-40500/- रूपये दी जायेगा तथा भारत सरकार द्वारा समय समय पर लागू अन्य भत्ते देय होंगे ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
BSNL JTO Recruitment 2023 Application Fees
इस वेकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका विवरण आप नीचे देख सकते है –
सामान्य तथा अन्य पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 1000/- रूपये ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग / के लिए आवेदन शुल्क – 500/- रूपये ।
बीएसएनएल भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?
BSNL Vacancy 2023 में आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bsnl.co.in पर जायें ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट का मुख्य पेज मिलेगा जिस Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस क्लिक करें ।
आगे नया पेज खुलेगा उसमें सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा Next पर क्लिक कर दें ।
नये पेज पर आपको अपने सभी दस्तावेज की स्केन कॉपी अपलोड करनी है ।
आवेदन शुल्क भुगतान का विकल्प है तो उसके द्वारा भुगतान कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
इस तरह आपका फॉर्म इस बीएसएनएल भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
BSNL Recruitment 2023 Faq
प्रश्न 1. Is BSNL JTO a gazetted officer?
उत्तर. No, BSNL JTO is not a gazetted officer but an ordinary officer.
प्रश्न 2. How can I get BSNL JTO?
उत्तर. If you want to get JTO job in bsnl department then your B.E./B. Tech degree, and will have to fill the form when this vacancy comes.
प्रश्न 3. बीएसएनएल भर्ती 2023 में कितनी रिक्ति जारी की गई है ?
उत्तर. बीएसएनएल भर्ती 2023 में जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के कुल 11705 पदों के लिए रिक्ति जारी की गई है ।
प्रश्न 4. बीएसएनएल भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन केसे करें ?
उत्तर. बीएसएनएल भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है ।