BSSC Mines Inspector Bharti 2021: बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन में माइंस इंस्पेक्टर के 100 पदों पर भर्ती

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार खान निरीक्षक भर्ती 2021 के तहत BSSC Mines Inspector Bharti 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

Keywords : BSSC Mines Inspector Vacancy 2021 Apply online | Mining Inspector Vacancy in Bihar | BSSC Mines Inspector Recruitment 2021 Apply online |

Highlights of BSSC Mines Inspector Bharti 2021

विभागबिहार स्टाफ सलेक्शन कमिशन
विज्ञापन संख्या01/2021
पदनामखान निरीक्षक
पदों की संख्या100
आवेदन दिनाकं20 सितंबर 2021 से 22 अक्टूबर 2021 तक
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटbssc.bihar.gov.in

Read Also – इंडियन एयरफोर्स सिविलियन भर्ती 2021: ग्रुप सी सिविलियन के 174 पदों पर भर्ती

BSSC Mines Inspector Bharti 2021

Post Details BSSC Mines Inspector Bharti 2021

Bihar Staff Selection Commission ने खान एवं भूतत्व विभाग में BSSC Mines Inspector Bharti 2021 के तहत माइंस इंस्पेक्टर के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसके अंतिम तिथि से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों का वर्ग वार विवरण निम्नानुसार है-

वर्गपदों की संख्यामहिलाओं की आरक्षण (35%)
के तहत रिक्तियां
अनारक्षित4114
पिछड़ा वर्ग1103
अत्यंत पिछड़ा वर्ग1907
अनुसूचित जाति1506
अनुसूचित जनजाति0101
पिछड़ा वर्ग की महिला0300
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग1003
कुल पद10034
BSSC Mines Inspector Bharti 2021

बिहार कर्मचारी चयन आयोग खान निरीक्षक भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी का अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से खान एवं खान सर्वेक्षण (Mines & Mines Surveying) में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए ।

अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में स्नातक की डिग्री की हुई होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

BSSC Mines Inspector Recruitment 2021 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 अगस्त 2019 को आधार मानकर की जाएगी । इसमें न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है । आयुसीमा का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गअधिकतम आयुसीमा
अनारक्षित पुरुष37 वर्ष
अनारक्षित महिला40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष /महिला)40 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष /महिला)42 वर्ष
BSSC Mines Inspector Bharti 2021

बिहार माइंस इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में वेतनमान

Bihar Mining Inspector Salary – इस BSSC Mines Inspector Bharti 2021 वैकेंसी में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत ग्रेड पे – 4200/-(असंशोधित) ,वेतनमान पी.बी. 9300-34800/- रूपये दिया जायेगा ।

BSSC Mines Inspector Bharti 2021 Selection Process

इस भर्ती में चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा । इस परीक्षा के 3 चरण होंगे जिनका विवरण निम्नानुसार है –

पत्रविषयकुल अंकसमय
प्रथमसामान्य अध्ययन1003 घंटे
द्वितीयखनन एवं खान सर्वेक्षण अथवा भूतत्व1003 घंटे
तृतीयभारत के खनन विधान एंव नीतियाँ1003 घंटे

बिहार खान निरीक्षक भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

इस BSSC Mines Inspector Bharti 2021 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

  • सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 750/- रूपये ।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (केवल बिहार के स्थाई निवासियों के लिए) – 200/- रूपये ।
  • बिहार राज्य से बाहर के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए – 750/- रूपये ।
  • हर प्रकार के श्रेणी के दिव्यांगों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान) – 200/- रूपये ।
  • सभी श्रेणी की महिलाएं (केवल बिहार के स्थाई निवासियों के लिए) – 200/- रूपये ।

BSSC Mines Inspector Vacancy official Notification PDF File Download Here

How To Apply BSSC Mines Inspector Bharti 2021 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाना होगा , यहां आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा ।

BSSC Mines Inspector Bharti 2021

आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक न्यू रजिस्ट्रेशन का दूसरा रजिस्टर्ड यूजर । अगर आप का रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर पहले ही हो चुका है तो दो नंबर ऑप्शन पर क्लिक कीजिए अन्यथा एक नंबर ऑप्शन न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कीजिए ।

न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आप का पंजीकरण कॉलम खुल जाएगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जाएगा ।

BSSC Mines Inspector Bharti 2021

उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे आपका का नाम , पिता का नाम ,माता का नाम, अपना जाति वर्ग, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि सही सही आपको पर देनी है ।

इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान वर्गवार करना होगा तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस BSSC Mines Inspector Bharti 2021 मैं ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।

Shere this :

Leave a Comment