BTSC Bihar Female Health Worker Recruitment : बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 10709 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती में 12वीं पास आवेदन करें

Bihar Female Health Worker Recruitment : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के नियमित नियुक्ति हेतु 10709 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या 07/2022 के तहत जारी की गई है । Bihar Technical Service Commission Female Health Worker Recruitment में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02-08-2022 शुरू हो चुके है ।

आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और Online आवेदन कर सकते हैं । इसमें एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है । GNM, B.Sc (नर्सिंग), पोस्ट B.Sc किये हुए उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र है ।

इसमें 4% पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किये गये है तथा ANM का पद केवल महिलाओं के लिए है इसीलिए इसमें महिलाओं का 35% क्षेतिज आरक्षण लागू नही किए जायेगा । इन पदों पर चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता के अंक तथा अनुभव के आधार पर मेरिट बना कर कट ऑफ़ जारी जायेगी ।

इस आर्टिकल में आप बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट एएनएम भर्ती 2022 से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया इत्यादि का विस्तृत विवरण पढ़ सकतें है ।

यह भी पढ़ें : Bihar Police Vacancy 2022 in Hindi : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन जल्द होंगे शुरू, ये है योग्यता

BTSC Bihar Female Health Worker Recruitment Vacancy Details

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गयें इन पदों में 180 पद स्वतन्त्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के रिलेशन वालों के लिए आरक्षित है तथा 346 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किये गये है अन्य पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

  • अनारक्षित वर्ग – 3539 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 868 पद
  • अनुसूचित जाति – 2188 पद
  • अनुसूचित जनजाति – 82 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 2403 पद
  • पिछड़ा वर्ग – 1191 पद
  • पिछड़ा वर्ग की महिला – 438 पद
  • कुल पद – 10709
BTSC Bihar Female Health Worker Recruitment

बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 की आवश्यक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की 12वीं कक्षा पास की हुई हो तथा अभ्यर्थी की भारतीय उपचार्य परिषद (Indian Medical Council) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ओक्जिलियरी नर्स मिडवाइफ में प्रशिक्षण कोर्स (GNM, B.Sc (Nursing), Post B.Sc (Nursing) उत्तीर्ण किया हुआ हो तथा प्रमाण पत्र हासिल किया हुआ होना आवश्यक है । साथ ही अभ्यर्थी का बिहार की परिचारिका निबंधन परिषद पटना (Bihar Hostess Registration Council Patna) में रजिस्टर्ड हुआ होना आवश्यक है ।

आयुसीमा – इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की 1 अगस्त 2021 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा (Age Limit) सभी वर्गो के लिए अलग अलग निर्धारित है । अनारक्षित वर्ग की महिला हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिए उपरी आयुसीमा 42 वर्ष तय की गई है ।

आवेदन शुल्क – BTSC Bihar Female Health Worker Recruitment में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार आवेदन शुल्क (Application Fees) ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/एसबीआई चालान) से जमा करवानी होगी जिसका विवरण इस प्रकार है –

  • सामान्य / बीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएससी उम्मीदवार – 200/- रूपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए – 50/- रूपये
  • आरक्षित/अनारक्षित महिला उम्मीदवार के लिए – 50/- रूपये
  • अन्य राज्यों के अभ्यर्थीयों के लिए आवेदन शुल्क – 200/- रूपये

Read Also : IBPS Vacancy 2022 : आईबीपीएस लिपिक संवर्ग भर्ती में 6432 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये है योग्यता

बीटीएससी बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती में चयन प्रक्रिया

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) द्वारा इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन (Selection Process) के लिए प्रक्रिया आयोजन तथा अंको के निर्धारण का विवरण इस प्रकार है –

  • ए.एन.एम. कोर्स की परीक्षा में प्राप्तांक के लिए – 60 अंक
  • जी.एन.एम./ बी.एस.सी. नर्सिंग / पोस्ट बी.एस.सी.नर्सिंग / एम. एस.सी. नर्सिंग के लिए अंक – 15 अंक
  • बिहार राज्य के सरकारी होस्पिटल में सविंदा के आधार पर कार्यरत अनुभव के लिए – 25 अंक
  • कुल अंक – 100 अंक

BTSC FHW Recruitment official Link

Shere this :

1 thought on “BTSC Bihar Female Health Worker Recruitment : बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 10709 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती में 12वीं पास आवेदन करें”

Leave a Comment