केनरा बैंक भर्ती 2020:स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों भर्ती

केनरा बैंक भर्ती 2020: केनरा बैंक ने Canara Bank SO Vacancy 2020 के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में एडमिनिस्ट्रेटर, मैनेजर, बीआई स्पेशलिस्ट, एंटीवायरस एडमिनिस्ट्रेटर, चार्टड अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की जायेगी । इसमें आवेदन 25 नवम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा इसमें आवेदन की अंतिम दिनाकं 15 दिसम्बर 2020 है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता डिग्री, बीटेक, एमटेक, सीए, एमबीए इत्यादि निर्धारित है तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 1 अक्टूबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी ।

केनरा बैंक वैकैंसीय 2020 में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट canarabank.com है । इस भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा , ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 600/- रूपये, तथा SC/ST/ PWD के लिए 100/- रूपये निर्धारित है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारियाँ जैसे पद विवरण शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसें करें इत्यादि की जानकारी विस्तृत रूप में इस hindi job alert पेज पर दी गई है जो की निम्नानुसार है –

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020: 8500 पदों पर आवेदन शुरू

पद विवरण केनरा बैंक भर्ती 2020

पद का नामपदों की संख्या
बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर04
एक्सट्रेक्ट05
BI स्पेशलिस्ट05
एंटीवायरस एडमिनिस्ट्रेटर05
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर10
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर12
डेवलपर/ प्रोग्रामर25
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर21
SOC एनालिस्ट04
मेनेजर-लॉ43
कॉस्ट एकाउंटेंट01
चार्टड एकाउंटेंट20
मेनेजर- फाइनेस21
इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट04
एथिकल हैकरस & पेनेट्रशन टेस्टर02
साइबर फॉरेंसिक एनालिस्ट02
डाटा माइनिंग एक्सपर्ट02
OFSS टेक्नो. फंक्शनल05
बेस 24 एडमिनिस्ट्रेटर02
स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर04
मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर05
डाटा एनालिस्ट02
मेनेजर13
सीनियर मेनेजर01
OFSAA एडमिनिस्ट्रेटर02
केनरा बैंक भर्ती 2020

Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है –

बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर/एक्सट्रेक्ट /BI स्पेशलिस्ट /एंटीवायरस एडमिनिस्ट्रेटर /नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर /डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर / डेवलपर/ प्रोग्रामर/सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर /SOC एनालिस्ट- पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित पद की ट्रेड से BE./ बीटेक या / M टेक की हुई होनी चाहिये अथवा सम्बन्धित ट्रेड से MCA अनुभव के साथ की हुई होनी आवश्यक है ।

मेनेजर-लॉ- के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री की हुई होनी चाहिए तथा सम्बन्धित ट्रेड में कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है ।

कॉस्ट एकाउंटेंट- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित ट्रेड में अनुभव भी हासिल होना आवश्यक है ।

चार्टड एकाउंटेंट- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से चार्टड एकाउंटेंट की डिग्री अनुभव के साथ की हुई होनी आवश्यक है ।

मेनेजर- फाइनेस- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त (recognized) इंस्टिट्यूट से फाइनेस में MBA/ या फाइनेस से MMS / या PG डिप्लोमा फाइनेस से किया हुआ होना आवश्यक है ।

इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट/एथिकल हैकरस & पेनेट्रशन टेस्टर/साइबर फॉरेंसिक एनालिस्ट- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित पद की ट्रेड से BE./ बीटेक या / PG डिग्री की हुई होनी चाहिये अथवा सम्बन्धित ट्रेड से MCA अनुभव के साथ की हुई होनी आवश्यक है ।

डाटा माइनिंग एक्सपर्ट- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की BE./B.Tech/ME./M.Tech/ या M.sc/ या MBA/MBE में PG डिप्लोमा सम्बन्धित ट्रेड में की हुई होनी आवश्यक है तथा अनुभव भी होना चाहिए ।

OFSS टेक्नो. फंक्शनल/ बेस 24 एडमिनिस्ट्रेटर/ स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर/ मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर/ OFSAA एडमिनिस्ट्रेटर- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की BE./B.Tech/ME./M.Tech/ सम्बन्धित ट्रेड में की हुई होनी आवश्यक है या MCA अनुभव के साथ की हुई होनी चाहिए ।

डाटा एनालिस्ट- में आवेदन के लिए आवेदक की BA/ MA/ Bsc/Msc गणित या अंकगणित अथवा इकोनोमिक्स से की हुई होनी जरूरी है ।

मेनेजर/सीनियर मेनेजर- में आवेदन के लिए आवेदक की स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से की हुई होनी आवश्यक है ।

केनरा बैंक SO भर्ती 2020 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 20 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देकर आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
ओबीसी3 साल
SC /ST/5 साल
PWBD10 साल
1984 के दंगो में पीड़ित5 साल
एक्स सर्विसमैन इत्यादि5 साल
केनरा बैंक भर्ती 2020

केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 में आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
SC/ST/PWBD/100 + GST
अन्य सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क600 + GST

Canara Bank SO recruitment official Notification 2020 download Here

केनरा बैंक भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट canarabank.com पर जाना होगा ।

केनरा बैंक भर्ती 2020

यहाँ जाने के बाद आपको इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के बाद की प्रक्रिया अभी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जारी नही हुई है जारी होते ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे ।

Shere this :

Leave a Comment