छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती : छावनी परिषद कार्यालय देहुरोड ने RMO, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, वार्डबॉय, वार्ड आया सहीत विभिन्न 47 पदों भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए है । इसमें 7वीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते है ।
अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर, तमाम जानकारी भर दें तथा इसकी अंतिम तिथि से पहले स्पीड पोस्ट के द्वारा निर्धारित पते पर भेज दे । समय निकलने के बाद पहुंचे फॉर्म को बिना किसी सोच विचार के निरस्त माना जायेगा । इन पदों आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है ।
स्टाफ नर्स भर्ती देहूरोड में जारी की गई आवश्यक जानकारीयां जैसे महत्वपूर्ण तिथियाँ, पद विवरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया इत्यादि का विवरण देख सकते है ।
छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती का मुख्य अवलोकन
बोर्ड द्वारा Cantonment Board Dehuroad Recruitment का जारी किया गया विवरण चैक करें ।
विभाग | छावनी परिषद |
विज्ञापन संख्या | VP-II/2022 |
पद का नाम | स्टाफ नर्स, आरएमओ,वार्ड बॉय |
पदों की संख्या | 47 |
आवेदन प्रक्रिया | offline |
आवेदन तिथि | शुरू |
ऑफिसियल वेबसाइट | dehuroad.cantt.gov.in |
स्थान | भारत |
छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती 2023 में पदों का विवरण ,वेतनमान
इस छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में आवेदन के लिए जारी की आवश्यक योग्यता जैसे Age Limit तथा Pay Scale का विवरण नीचे की टेबल में संक्षिप्त रूप में दिया गया आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
क्रम संख्या | पदनाम | पदों की संख्या | वेतनमान |
1 | रेजिडेंटल मेडिकल ऑफिसर | 1 | 67700-208700/- रु. |
2 | हिंदी ट्रांसलेटर | 1 | 38600-122800/-रु. |
3 | स्टाफ नर्स | 5 | 35400-112400/-रु. |
4 | एक्स -रे टेक्नीशियन | 1 | 35400-112400/-रु. |
5 | फार्मेसी ऑफिसर | 1 | 29200-92300/-रु. |
6 | सर्वेयर कम ड्राफ्ट्समेन | 1 | 25500-81100/-रु. |
7 | सब ओवरसीज़र | 1 | 25500-81100/-रु. |
8 | जूनियर क्लर्क कम कम्पाउडर | 1 | 19900-63200/-रु. |
9 | पेंटर | 1 | 19900-63200/-रु. |
10 | कारपेंटर | 1 | 19900-63200/-रु. |
11 | पलम्बर | 1 | 19900-63200/-रु. |
12 | मैसन | 1 | 19900-63200/-रु. |
13 | ड्रेसर | 1 | 18000-56900/- रु. |
14 | माली | 2 | 15000-47600/- रु. |
15 | वार्ड आया | 2 | 15000-47600/- रु. |
16 | वार्ड बॉय | 4 | 15000-47600/- रु. |
17 | वाचमैन | 1 | 15000-47600/- रु. |
18 | सैनेटरी इंस्पेक्टर | 1 | 25500-81100/-रु. |
19 | सफाई कर्मचारी | 20 | 15000-47600/- रु. |
छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता
Latest News Dehu Road Cantonment Board के अनुसार इन पदों पर केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है जो नीचे दी गई Eligibility में पात्रता रखते है ।
रेजिडेंटल मेडिकल ऑफिसर – MBBS की डिग्री तथा मेडिकल कौंसिल में पंजीकरण हुआ होना चाहिये ।
हिंदी ट्रांसलेटर – इंग्लिश या हिंदी विषय से मास्टर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
स्टाफ नर्स – बैचलर डिग्री नर्सिंग में या 3 वर्षीय नर्सिंग में डिप्लोमा किया हुआ हो और मेडिकल कौंसिल में पंजीकरण हुआ होना चाहिये ।
एक्स -रे टेक्नीशियन – साइंस से बैचलर डिग्री तथा एक्स -रे टेक्नीशियन में डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
फार्मेसी ऑफिसर – फार्मेसी में बैचलर डिग्री तथा स्टेट फार्मेसी कौंसिल में पंजीकरण हुआ होना चाहिये ।
सर्वेयर कम ड्राफ्ट्समेन – ड्राफ्ट्समेन तथा आर्किटेक्चर में डिप्लोमा किया हुआ हो ।
सब ओवरसीज़र – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
जूनियर क्लर्क कम कम्पाउडर – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फार्मेसी में डिग्री की हुई हो ।
पेंटर / कारपेंटर / पलम्बर/ मैसन / ड्रेसर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा सम्बंधित विषय आईटीआई की हुई होंनी आवश्यक है ।
माली – इसके लिए अभ्यर्थी की माली यानी गार्डनर में सर्टिफीकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिये ।
वार्ड आया / वार्ड बॉय /वाचमैन – के पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो ।
सैनेटरी इंस्पेक्टर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास तथा सैनेटरी इंस्पेक्टर का कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।
सफाई कर्मचारी – अभ्यर्थी की 7वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।

Cantonment Board Dehuroad Recruitment 2023 Age Limit
रेजिडेंटल मेडिकल ऑफिसर – के पद पर आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 23 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा में 35 वर्ष से उपर ना हो ।
अन्य पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में आयु की गणना 31 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करें ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 | यहाँ क्लिक करें |
सीआरपीएफ भर्ती 2023 | यहाँ क्लिक करें |
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023 | यहाँ क्लिक करें |
Cantonment Board Dehuroad Recruitment official Notification | यहाँ क्लिक करें |
छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को डिमांड ड्राफ्ट द्वारा जो की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, देहुरोड छावनी बोर्ड के फेवर में हो इस फॉर्म के साथ सलंग्न करना होगा । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –
जनरल / अनारक्षित वर्ग | आवेदन शुल्क |
अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 700/- रूपये |
एक्स.सर्विस मेन / डिपार्टमेंट कैंडीडेट | 700/- रूपये |
महिला | 350/- रूपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग / ट्रांसजेंडर | 350/- रूपये |
Cantonment Board Dehuroad Recruitment Selection Procedure
इस छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में चयन के लिए छावनी बोर्ड द्वारा नीचे दिए गये चरणों का आयोजन किया जायेगा, इनका अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लें
लिखित परीक्षा – रेजिडेंटल मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन के लिए विभाग द्वारा 100 नंबर की एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें 90 मिनिट का समय दिया जायेगा ।
स्किल टेस्ट – इसमें चयन के लिए अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट लिया जायेगा ।
साक्षात्कार – स्किल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा ।
छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में आवेदन केसे करें ?
इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट dehuroad.cantt.gov.in पर जायें ।
यहाँ से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें । उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें ।
आगे अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटोकॉपी इसके साथ सलंग्न कर दें ।
डिमांड ड्राफ्ट की एक कॉपी भी इसके साथ अटेच कर दें ।
इस भरे हुए फॉर्म को डाक लिफ़ाफ़े में डाल कर इसके निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट के द्वारा पहुंचा दें ।
इस तरह आपका फॉर्म इस छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
2 thoughts on “छावनी बोर्ड देहुरोड भर्ती में 7वीं पास से आवेदन आमंत्रित : Cantonment Board Dehuroad Staff Nurse Vacancy”