छावनी परिषद कानपूर भर्ती में इंटरमीडिएट पास जूनियर असिस्टेंट के लिए अधिसूचना जारी, वेतन 69100 रूपये तक

छावनी परिषद कानपूर भर्ती : कैंटोनमेंट बोर्ड कानपूर ने जूनियर असिस्टेंट के 13 पदों पर भर्ती के लिए इसकी योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । Cantonment Board Kanpur Vacancy 2023 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते है तथा फॉर्म अप्लाई कर सकते है । इसमें पदों का विवरण इस प्रकार है –

पद का नामपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग06
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग01
अन्य पिछड़ा वर्ग03
अनुसूचित जाति03

छावनी परिषद कानपूर भर्ती में योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की Education Qualification में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 के आवेदन शुरूClick Here
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारीClick Here

अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट में हिंदी में 25 शब्द प्रतिमिनिट तथा अंग्रेजी में 30 शब्द प्रतिमिनिट की स्पीड लानी होगी तभी आवेदक चयन के योग्य होगा ।

आयुसीमा – जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए Age Limit का विवरण वर्गवार निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है ।

छावनी परिषद कानपूर भर्ती
छावनी परिषद कानपूर भर्ती

वेतनमान – छावनी परिषद में चयनित उम्मीदवारों को विभाग के नियमानुसार (Pay Scale) पे मेट्रिक्स लेवल – 3 के अनुसार Cell 1के तहत 21700 – 69100/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ – इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 7 फरवरी से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित की गई है । इसके विज्ञापन का प्रकाशन 19 जनवरी को किया गया था ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

छावनी परिषद कानपूर भर्ती में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट kanpur.cantt.gov.in पर जायें यहाँ आपको Apply Online का विकल्प मिल जायेगा । इस पर क्लिक कर अपना फॉर्म खोल लें तथा मांगी गई सभी जानकारी भर दें । आवश्यक दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करे फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस छावनी परिषद कानपूर भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment