CBIC DGPM Recruitment 2021: सीमा शुल्क बोर्ड दिल्ली भर्ती में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर जीआर- II, हवलदार और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन शुरू

CBIC DGPM Recruitment 2021: Directorate General of Performance Management Delhi ने सीमा शुल्क बोर्ड दिल्ली भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस वेकेंसी में खेल कोटा (Sports Quota) के तहत टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर जीआर- II, हवलदार और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 24 पदों पर भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।

Keywords : Directorate General of Performance Management Recruitment 2021 Apply online | CBIC Recruitment 2021 official notification |

Highlights of CBIC DGPM Recruitment 2021

विभागनिष्पादन प्रबंधन महानिदेशालय (डीजीपीएम),
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड
प्रकाशन की तिथि09/10/2021
पदनामटैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, हवलदार और मल्टी टास्किंग स्टाफ
पदों की संख्या24
आवेदन की अंतिम तिथि5 नवंबर 2021
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
चयन प्रक्रियाशोर्टलिस्ट, फिल्ड टेस्ट
ऑफिसियल वेबसाइटdgpm.gov.in

Read Also – FSSAI Bharti 2021 Apply Now : एफएसएसएआई भर्ती 2021 अधिसूचना जारी

CBIC DGPM Recruitment 2021

CBIC DGPM Bharti 2021 Vacancy Details

निष्पादन प्रबंधन महानिदेशालय (डीजीपीएम), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Directorate General of Performance Management Delhi) ने अपने विभाग में कर सहायक (Tax Assistant), आशुलिपिक ग्रेड- II (Stenographer Gr-II) , हवलदार(Havildar) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) के 24 पदों पर भर्ती के लिए भारत के मेधावी खिलाडियों (Meritorious Players) से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि 5 नवंबर 2021 पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामपदों की संख्या
टैक्स असिस्टेंट10
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II01
हवलदार10
मल्टी टास्किंग स्टाफ03
कुल पद24

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

टैक्स असिस्टेंट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए ।

साथ ही कम्प्यूटर पर डाटा एंट्री की स्पीड 8000 शब्द प्रति घंटे होनी आवश्यक है और इस डाटा एंट्री की स्पीड को इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग मशीन से मापा जाएगा ।

स्टेनोग्राफर ग्रेड-II – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । और चयन के लिए कौशल परीक्षण भी लिया जायेगा ।

स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट में अभ्यर्थी का टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा जिसमें 10 मिनिट का टाइम दिया जायेगा तथा अभ्यर्थी को 80 शब्द प्रति मिनिट टाइप करने होंगे और आगे फिर Transcription टेस्ट होगा ।

हवलदार इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

मल्टी टास्किंग स्टाफ – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक कक्षा पास की हुई होनी जरूरी है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

सीमा शुल्क बोर्ड दिल्ली भर्ती 2021 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 सितंबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

CBIC DGPM Recruitment 2021

CBIC DGPM Recruitment 2021 में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।

आरक्षण के तहत सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट दी जायेगी तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी ।

किन खेलो में आवेदन कर सकतें है

इस वेकेंसी में आवेदन किन खेलो के लिए मंगवाये गये है इसकी जानकारी हम यहाँ देने जा रहे है जिसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आवेदन करें है –

क्रम संख्याखेल (इन खेलों के लिए आवेदन मंगवाए गये है )पदों की संख्या लिंगRemark/Event/Position
1क्रिकेट06पुरुषबल्लेबाज/गेंदबाज/विकेट कीपर/ ऑल राउंडर बॉलर / ऑल राउंडर बल्लेबाज
2हॉकी06पुरुषस्ट्राइकर/मिडफील्डर/डिफेंडर
3फुटबॉल06पुरुषस्ट्राइकर/मिडफील्डर/डिफेंडर/गोल कीपर
4एथलेटिक्स021 पुरुष
1महिला
200 मीटर
5तैराकी021 पुरुष
1 महिला
200 मीटर फ्री स्टाइल
6बैडमिंटन021 पुरुष
1 महिला
सिंगल प्लेयर
CBIC DGPM Recruitment 2021

Physical Standards Test And Physical Test

इस वैकेंसी में हवलदार पद पर चयन के लिए विभाग द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें निर्धारित प्रक्रियाओं की जानकारी हम नीचे के कॉलम में देने जा रहे हैं जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-

पुरुषों के लिए – ऊंचाई – 157.5 सेंटीमीटर | सीना 81 सेंटीमीटर तथा फुलावट 5 सेंटीमीटर होनी जरूरी है । इनमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ है छुट के रूप में प्रदान किया जाएगा ।

फिजिकल टेस्ट – 1600 मीटर दौड़ 15 15 मिनट में करनी होगी तथा साइकिलिंग में 8 किलोमीटर के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है ।

महिलाओं के लिए – ऊंचाई – 152 सेंटीमीटर | वजन- 48 किलोग्राम निर्धारित है तथा आरक्षित वर्गों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

महिलाओं के लिए इसमें दौड़ 1 किलोमीटर निर्धारित की गई है जिसके लिए समय 20 मिनट दी गई है तथा साइकिलिंग में महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर दौड़ निर्धारित है तथा 25 मिनट का समय दिया जाएगा ।

CBIC DGPM Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here

How to Apply in CBIC DGPM Recruitment 2021 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट dgpm.gov.in पर जाना होगा याद आने वाला आपको इस वेबसाइट के होमपेज मिल जाएगा ।

CBIC DGPM Recruitment 2021

यहाँ जाने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है तथा उसमें आपसे सबसे पहले पूछा जायेगा की आप किस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है उसके आगे निशान लगा दीजिए ।

एक तरफ पासपोर्ट साइज फोटो का कॉलम बना होगा उसमें आपको अपनी फोटो लगानी है तथा उसके बाद है आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम , अपनी शैक्षणिक योग्यता, तथा आप खेलों में किस स्तर तक खेल चुके हैं उसकी जानकारी डालनी होगी ।

इसके बाद आपको नीचे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म दिनांक इत्यादि सही सही तथा ध्यान पूर्वक भर देनी है । सभी जानकारियां बनने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ आप मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो प्रति जो स्वयं द्वारा सत्यापित हो इस फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है ।

और बाद में आपको इस फॉर्म को इस वैकेंसी के निर्धारित पते  अतिरिक्त निदेशक (संवर्ग), निष्पादन प्रबंधन महानिदेशालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, कमरा नंबर 510, 5 वीं मंजिल, ड्रम शेप बिल्डिंग, आईपी भवन, आईपी एस्टेट, न्यू दिल्ली-110002 पर इसकी अंतिम तिथि 5 नवंबर 2021 पहले पहले पहुंचा देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस CBIC DGPM Recruitment 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं की CBIC DGPM Recruitment 2021 पर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।

फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे ।

आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में आपके कीमती सुझाव देते रहें ताकि समय-समय पर हम उन सुझावों के द्वारा आपकी सुविधा के लिए जरूरी बदलाव करते रहे, आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.. धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment