Central University of Rajasthan Recruitment 2022 in Hindi : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती में आवेदन शुरू, ये है लास्ट तारीख

Central University of Rajasthan Recruitment : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय अजमेर (CURAJ) ने Curaj University Vacancy 2022 लाइब्रेरियन, ड्राइवर,कुक, एलडीसी इत्यादि के विभिन्न गैर-शिक्षण के 60 पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से www.curaj.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

आवेदन के इच्छुक भारतीय नागरिक इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Central University of Rajasthan Recruitment में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । Curaj Vacancy में डिप्टी लाइब्रेरियन, प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है ।

Read Also – RPSC School Lecturer Recruitment 2022: राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती में 6000 पदों की अधिसूचना जारी

यह भर्ती विज्ञापन संख्या Advt.: CURAJ/R/F.136/2022/350 के तहत जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन की अंतिम 10 जून 2022 निर्धारित की गई है । इस Central University of Rajasthan Recruitment आर्टिकल में आवश्यक जानकारी जैसे, पद विवरण ,शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि जानकारी संक्षिप्त रूप में देने जा रहें । University of Rajasthan में आप आवेदन से पूर्व इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Central University of Rajasthan Recruitment 2022 Vacancy Details and Pay Scale

इस Rajasthan University Recruitment 2022 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान द्वारा कुल 60 पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की पात्रता में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामPay Levelकुल पदअनारक्षित वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्गPwBD
लाइब्रेरियनAPL-140101
उप पुस्तकालयाध्यक्षAPL-120101-UR(LV)(B.L.)
सूचना वैज्ञानिकPL-100101
प्रणाली विश्लेषकPL-100101
निजी सचिवPL-07040201(B.L.)01(B.L.)
निजी सहायकPL-060101
नर्सिंग अधिकारीPL-060101
वरिष्ठ तकनीकी
सहायक
PL-06030101(B.L.)01UR(LD)(B.L.)
कनिष्ठ अनुवादकPL-060101
सहायकPL-0601
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंटPL-050101
टेक्निकल असिस्टेंटPL-0502+020101(B.L.)02(01-B.L.01)
फार्मासिस्टPL-050101
सांख्यिकीय सहायकPL-050101
प्रयोगशाला सहायकPL-0403+0201(01+01)0101(B.L.)0101-OBC(HI)(B.L.)
यूडीसीPL-040101(B.L.)
एलडीसी (हिंदी सहित
टाइपिस्ट)
PL-0206+0303(01+02)01(B.L.)03(01-B.L.)0101-OBC(HI)(B.L.)
ड्राइवरPL-020101(B.L.)
कुकPL-020101
एमटीएसPL-0103+0305(02+03)01(B.L.)
किचन अटेंडेंटPL-0101+010101(B.L.)
पुस्तकालय परिचारकPL-0102+01010101(B.L.)01-OBC(LV)(BL)
प्रयोगशाला परिचारकPL-0106+0304(02+01+01)03(02(B.L.)+01)01
ड्रेसरPL-010101
कुल पद60330402130305
Central University of Rajasthan Recruitment

Highlights Of Curaj Recruitment 2022

विभागराजस्थान शिक्षा विभाग
विज्ञापन संख्याCURAJ/R/F.136/2022/350
पदनामगैर-शिक्षण पद
पदों की संख्या60
आवेदन दिनांक2 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि10 जून 2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.curaj.ac.in
राज्यराजस्थान

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

इस Central University of Rajasthan Recruitment में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता विभाग द्वारा अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण हम नीचे के कॉलम में संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है । Jobs Central University का अवलोकन आप ध्यानपूर्वक अवश्य कर लें –

पदनामशैक्षणिक योग्यता
लाइब्रेरियनअभ्यर्थी की पुस्तकालय विज्ञान / सूचना विज्ञान/प्रलेखन विज्ञान में मास्टर डिग्री कम से कम 55% के साथ पास हो / अभ्यर्थी को किसी भी स्तर पर कॉलेज लाइब्रेरियन के रूप में कम से कम 10 वर्ष तक कार्य का अनुभव हो
उप पुस्तकालयाध्यक्षअभ्यर्थी की पुस्तकालय विज्ञान / सूचना विज्ञान/प्रलेखन विज्ञान में मास्टर डिग्री कम से कम 55% के साथ पास हो / अभ्यर्थी को किसी भी स्तर पर कॉलेज लाइब्रेरियन के रूप में कम से कम 8 वर्ष तक कार्य का अनुभव हो
सूचना वैज्ञानिकप्रथम श्रेणी से M.E./ M.Tech (कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी या समकक्ष) अथवा प्रथम श्रेणी से B.E./B.Tech। (कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी या समकक्ष) की हुई हो तथा इसमें 3 वर्ष तक कार्य करने का ज्ञान हो
प्रणाली विश्लेषकप्रथम श्रेणी से M.E./ M.Tech (कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी या समकक्ष) अथवा प्रथम श्रेणी से B.E./B.Tech। (कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी या समकक्ष) की हुई हो तथा इसमें 2 वर्ष तक कार्य करने का ज्ञान हो
निजी सचिवकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री तथा अंग्रेजी/हिंदी में स्टेनोग्राफी में प्रवीणता 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति हो और कंप्यूटर अनुप्रयोगों का ज्ञान तथा व्यक्तिगत सहायक के रूप में तीन वर्ष का अनुभव हो
निजी सहायककिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री तथा अंग्रेजी/हिंदी में स्टेनोग्राफी में प्रवीणता 100 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति हो और कंप्यूटर अनुप्रयोगों का ज्ञान तथा विश्वविद्यालय/अनुसंधान संस्था या स्वायत्त संगठन में स्टेनोग्राफर के रूप में 1 वर्ष का अनुभव हो
नर्सिंग अधिकारीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ नर्सिंग संस्थान से बीएससी की हुई हो तथाडिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) किया हुआ हो तथा किसी प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में 2 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव हो
वरिष्ठ तकनीकी
सहायक
कम से कम 60% अंको के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन में एम.टेक./ एम.ई की हुई हो साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अंक वैज्ञानिक के रखरखाव का 3 वर्ष का अनुभव हो
कनिष्ठ अनुवादककिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ की हुई हो तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो
सहायककिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की हुई हो या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री पास की हुई होनी चाहिए
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंटअभ्यर्थी की पुस्तकालय विज्ञान / सूचना विज्ञान/प्रलेखन विज्ञान में बैचलर डिग्री पास हो / अभ्यर्थी को किसी भी स्तर पर कॉलेज लाइब्रेरियन के रूप में कार्य का अनुभव हो
टेक्निकल असिस्टेंटभौतिकी में स्नातक की डिग्री या इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इंस्ट्रुमेंटेशन में कम से कम 60% अंकों के साथ B.Tech./ B.E. की हुई हो
फार्मासिस्टमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा साइंस विषय के साथ पास की हुई हो तथा भारतीय फार्मेसी परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा किया हुआ हो
सांख्यिकीय सहायककिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कम से कम 55% अंक के साथ सांख्यिकी / अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में मास्टर डिग्री / सांख्यिकी और सूचना विज्ञान / सांख्यिकी और कंप्यूटर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है
प्रयोगशाला सहायकमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से से विज्ञान या अन्य प्रासंगिक क्षेत्र में स्नातक की डिग्री की हुई हो तथा प्रयोगशाला में कार्य करने का अनुभव हो
यूडीसीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की हुई हो या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री पास की हुई होनी चाहिए
एलडीसी (हिंदी सहित
टाइपिस्ट)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की हुई हो या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री पास की हुई होनी चाहिए तथा अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड या कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी आवश्यक है
ड्राइवरमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो तथा साथ अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो और उम्मीदवार वाहनों में मामूली खराबी को दूर करने में सक्षम होना चाहिए तथा ड्राइविंग में 3 वर्ष का अनुभव हो
कुकमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो तथा साथ अभ्यर्थी को किसी प्रतिष्ठित होटल/गेस्टहाउस में 2 वर्ष तक खाना पकाने/खानपान में 2 वर्ष का अनुभव हो
एमटीएस10वीं कक्षा पास हो अथवा आईटीआई की हुई हो
किचन अटेंडेंटमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो तथा अभ्यर्थी को किसी प्रतिष्ठित होटल/गेस्टहाउस में 2 वर्ष तक खाना पकाने/खानपान में 2 वर्ष का अनुभव हो
पुस्तकालय परिचारक10वीं कक्षा पास हो तथा मान्यता प्राप्त संस्थान लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो
प्रयोगशाला परिचारकमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा साइंस विषय के साथ पास की हुई हो तथा किसी साइंस लेबोरेटरी में कार्य करने का अनुभव हो
ड्रेसर10वीं कक्षा पास हो तथा प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान हो एक वर्ष तक किसी हॉस्पिटल में कार्य का ज्ञान होना आवश्यक है

Central University of Rajasthan Jobs 2022 Age Limit

  • For The Post लाइब्रेरियन- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 57 वर्ष निर्धारित है
  • उप पुस्तकालयाध्यक्ष – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष निर्धारित है ।
  • सूचना वैज्ञानिक / प्रणाली विश्लेषक – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित है ।
  • निजी सचिव/निजी सहायक/नर्सिंग अधिकारी/वरिष्ठ तकनीकी सहायक/कनिष्ठ अनुवादक/सहायक- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा के लिए 35 वर्ष निर्धारित है ।
  • सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट/टेक्निकल असिस्टेंट/फार्मासिस्ट/सांख्यिकीय सहायक/यूडीसी/ -इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा के लिए 32 वर्ष निर्धारित है ।
  • लेबोरेट्री असिस्टेंट/ एलडीसी/ड्राइवर/कुक/एमटीएस/किचन अटेंडेंट/पुस्तकालय परिचारक/प्रयोगशाला परिचारक/ड्रेसर- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा के लिए 30 वर्ष निर्धारित है ।
Central University of Rajasthan Recruitment

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती में आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को अपने वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जो की निम्नानुसार है –

सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 1500/- रूपये ।

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग के लिए – कोई शुल्क नही ।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के कर्मचारियों के लिए – कोई शुल्क नही ।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद
  • आयुसीमा को दर्शाने वाले दस्तावेज
  • शैक्षणिक दस्तावेज की प्रति
  • अनुभव से सम्बन्धित दस्तावेज की फोटो प्रति
  • आपकी योग्यता, अनुभव आदि को दर्शाने वाला अन्य कोई दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र की फोटो प्रति
  • मूल निवास की फोटो प्रति
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इमेल आईडी

How To Apply in Central University of Rajasthan Recruitment 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.curaj.ac.in पर जाना होगा यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा उसमें Apply Online का विकल्प मिल जायेगा । मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक आपको इस आवेदन पत्र में भर देनी है तथा अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान आपको कर देना है । इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ की फोटोप्रति इसमें अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपको अपने इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है जो की आगे आपके काम आएगा ।

आपको इस Central University of Rajasthan Recruitment 2022 से सम्बंधित जानकारी केसी लगी नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती से सम्बंधित सवाल जवाब

प्रश्न 1. Who is the director of Central University of Rajasthan?

उत्तर . At present Prof. Neeraj Gupta the director of Central University of Rajasthan ।

प्रश्न 2. Which is central university in Rajasthan?

उत्तर . Central University of Rajasthan is in Ajmer ।

प्रश्न 3. Is Central University of Rajasthan govt?

उत्तर . Yes ,Central University of Rajasthan is completely under Govt.

Shere this :

Leave a Comment