CGPEB Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (सीजीपीईबी) ने प्रशिक्षण अधिकारी (इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर और अन्य) की 366 रिक्ति की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
इसमें छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।
CGPEB ITI Training officer Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 8 मई से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 मई 2023 रखी गई है । पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख लें ।
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव 01, बिजली मिस्त्री 51, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक 86, बढ़ई 02, टर्नर 06, चालक सह मैकेनिक 06, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक 01, फिटर 48, मशीनिस्ट 04, मैकेनिकल ग्राइंडर 01, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) 01 पद तथा
मैकेनिक ट्रेक्टर 02, मैकेनिक डीजल 32, मैकेनिक मोटर वाहन 05, मैकेनिक प्रशीतन और एयर कंडीशनर 02, कार्यशाला गणना और इंजीनियरिंग ड्राइंग 72, वायरमैन 02, वेल्डर 30, शीट मेटल वर्कर 01, सचिवीय अभ्यास (अंग्रेजी) 02, सिलाई प्रौद्योगिकी 06, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग 02, रोजगार कौशल के 03 पदों पर भर्ती के लिए यह वेकेंसी जारी की गई है ।
CG Forest Guard Vacancy 2023 : छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती 2023 में 291 पदों पर 12वीं पास के आवेदन शुरू
Eligibility in CGPEB Recruitment 2023
Education Qualification – अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास हो तथा संस्थान / महाविद्यालय से आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक (प्रासंगिक ट्रेड) की हुई होनी आवश्यक है ।
CG Teacher Vacancy 2023 Notification : छत्तीसगढ़ में 12489 शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Age Limit – उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर ना हो । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । CGPEB Recruitment 2023 में आरक्षित वर्ग अधिकतम आयुसीमा में छुट के लिए पात्र होंगे ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
सीजीपीईबी भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको apply करने का विकल्प मिल जायेगा । आगे आप इसमें अनिवार्य जानकारियां भर दीजिये तथा आवश्यक दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें । अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें । अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस CGPEB Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।