CGWB Nagpur Recruitment : सीजीडब्ल्यूबी भर्ती 2022 में 10वीं पास के आवेदन शुरू, इनको मिलेगा फायदा

CGWB Nagpur Recruitment 2022 : सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (CGWB) ने ड्राइवर (साधारण ग्रेड) के 26 पदों पर भर्ती के लिए केन्द्रीय वाटर बोर्ड भर्ती 2022 की एक अधिसूचना प्रकाशित की है । CGWB gov in Driver Recruitment 2022 में Application Form अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://cgwb.gov.in/ पर जाकर offline आवेदन कर सकतें है ।

सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड भर्ती नागपुर में आवेदन दिनांक 23 जुलाई से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । केंद्रीय जलदाय विभाग भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिये । इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन होंगे तथा डाक द्वारा भेजने होंगे । इस आर्टिकल में आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, अन्य योग्यता की जानकारी दी गई है तथा अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

यह भी पढ़ें : REET 2022 official Answer key : रीट परीक्षा लेवल 1 व लेवल 2 आंसर की जारी, यहाँ देखें

Read Also : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी

CGWB Nagpur Recruitment 2022 Vacancy Details

Central Ground Water Board Recruitment 2022 में विभाग द्वारा जारी किये गये ऑफिसियल Notification में पदों का विवरण वर्गवार जारी किया गया है इन पदों की संख्या विभाग द्वारा कभी भी घटाई या बढाई जा सकती है । पदों का विवरण इस प्रकार है –

वर्गपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग09
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग07
अन्य पिछड़ा वर्ग04
अनुसूचित जाति06
कुल पद26
CGWB Nagpur Recruitment

केन्द्रीय भूजल बोर्ड भर्ती नागपुर में आवश्यक पात्रता

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिये ।

CGWB Nagpur Recruitment में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कम से कम 3 वर्ष तक भारी वाहन चलाने का अनुभव होना आवश्यक है. साथ ही वाहन के रखरखाव तथा सामान्य मरम्मत का कार्य करने का ज्ञान होना जरूरी है । हिंदी तथा अंग्रेजी के भाषा के नम्बर पढने की क्षमता अभ्यर्थी में होनी चाहिए ।

Central Water Board Bharti 2022

सीजीडब्ल्यूबी भर्ती 2022 में आयुसीमा व वेतनमान

Central Water Board Vacancy 2022 में फॉर्म अप्लाई करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर ना हो. आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । इसमें आयु की गणना 22 अगस्त 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

वेतनमान – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान (Pay Scale) लेवल – 2 के तहत 19900/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा तथा सरकार द्वारा लागू अन्य भत्ते दिए जायेंगे । इसमें अभ्यर्थी का प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष का होगा ।

How To Apply in CGWB Nagpur Recruitment ?

वेकेंसी में आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cgwb.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लीजिये । अथवा स्वयं किसी सादे कागज पर प्रिंट कर लें । इसके बाद इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम , पिता का नाम, रहने का पता, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, ड्राइविंग का अनुभव तथा अन्य ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों की एक एक फोटोप्रति इसके साथ सलंग्न कर देनी है तथा इसे डाक लिफाफे में डाल कर जिस पर लिखा हो “Application Form The Post Of Staf Car Driver (Ordinari Grade)” तथा इसके निर्धारित पते ” Regional Director CGWB Central Region, N.S. Building, Opp Old VCA, Civil Lines, Nagpur 440001″ पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है । निर्धारित अवधि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों को विभाग द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस CGWB Nagpur Recruitment में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

1 thought on “CGWB Nagpur Recruitment : सीजीडब्ल्यूबी भर्ती 2022 में 10वीं पास के आवेदन शुरू, इनको मिलेगा फायदा”

Leave a Comment