Chandigarh Police Vacancy 2023 : चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 700 पदों निकली है भर्ती, अधिक हाईट वालों को दिए जायेंगे बोनस अंक

Chandigarh Police Vacancy 2023 : चंडीगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल के 700 पदों पर भर्ती के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन करने के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में पुरुषों के 393 पद, महिलाओं के 223 पद , एक्स. सर्विसमेन के 84 पद निकले गये है, आपको बता दें की इसमें 324 पद अनारक्षित वर्ग के तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 185 पद और अनुसूचित जाति 130 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 61 पद आरक्षित किये गये है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

यह भर्ती उन नवयुवकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है जो काफी समय से चंडीगढ़ पुलिस भर्ती की राह देख रहे थे, उन्हें सलाह दी जाती है की वे अपनी तैयारी को पुख्ता कर ले ताकि आपका चयन इसमें सुनिश्चित हो सके । इस आर्टिकल में आप इसमें आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी यहाँ आर्टिकल में प्राप्त कर पायेंगे ।

AFCAT Vacancy 2023 : भारतीय वायु सेना ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में भर्ती के लिए किये आवेदन आमंत्रित, एनसीसी वालों के लिए भी मौका

Chandigarh Police Vacancy 2023 Eligibility

विभागचंडीगढ़ पुलिस विभाग
विज्ञापन संख्या02/2023
पद का नामकांस्टेबल
पदों की संख्या700
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन दिनांक27 मई से
अंतिम तिथि17 जून 2023
लिखित परीक्षा23 जुलाई 2023
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास तथा ड्राइविंग लाइसेंस
आयुसीमा18 से 25 वर्ष (ओबीसी को 3 वर्ष तथा एससी को 5 वर्ष की छुट )
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट
वेतनमानपे लेवल 4 तथा 7 के तहत दिया जायेगा
आवेदन शुल्कसामान्य तथा ओबीसी के लिए 1000/- रूपये, ईडब्ल्यूएस, एससी- 800/- रुपये 
हाईटपुरुषों के लिए -170 सेमी, सीना – 84-88 सेमी (अधिक हाईट वालों को बोनस अंक) । महिलाओं के लिए – 157.5 सेमी
Chandigarh Police Vacancy 2023 Eligibility Details

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?

आप आवेदन के लिए चण्डीगढ़ पुलिस विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर पर जायें तथा पाना पंजीकरण कर लें, जिससे आपको लॉग इन आईडी मिल जायेगी ।

आगे आपको अपना फॉर्म इस आईडी से खोल लेना है तथा मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी इसमें भर देनी है । इसमें आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान वर्गवार कर दें तथा ।

Indian Navy Agniveer Notification 2023 : भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 10वीं पास महिला व पुरुष करें आवेदन

सभी शैक्षणिक दस्तावेज स्केन कर इसमें अपलोड कर देने है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस Police Constable Bharti Chandigarh में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

5 thoughts on “Chandigarh Police Vacancy 2023 : चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 700 पदों निकली है भर्ती, अधिक हाईट वालों को दिए जायेंगे बोनस अंक”

  1. Kamu ihalelerine katılan firmalara firmamızın bilgi birikimi ve deneyimiyle ve geçmişte hazırlamış olduğu yüzlerce ihale dosyasındaki bilgiler ile harmanlanarak ayrıca maliyet hesaplamaları yapılmakta rapor olarak yaklaşık maliyet çalışması oluşturulmaktadır. Raporlar sonucu teklif oluşturma aşamasında da firmamız söz konusu iş ile alakalı olarak firmanızın istemesi durumunda teknik destek konusunda tavsiyelerini her aşamada belirtmektedir. Uygun fiyatlara malzeme tedarik yerleri usta temini, teknik personel temini gibi konularda da her zaman yanınızdadır.

    Reply

Leave a Comment