डाक विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ 2021: ग्रामीण डाक सेवक GDS के 1137 पदों पर भर्ती

डाक विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ 2021: छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल भर्ती 2021ने डाकसेवक भर्ती छतीसगढ़ 2021 (GDS) के तहत छत्तीसगढ़ डाक विभाग भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या GDS-CELL / 1-12 / CH-VI / 2020 / CYCLE-III के तहत 1137 पदों के लिए जारी की गई है । इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 8 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 7 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई है । ग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती छत्तीसगढ़ 2021 में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट appost.in है ।

छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा अंग्रेजी व गणित विषय के साथ पास की हुई होनी चाहिए या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो । इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 8 मार्च 2021 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।

छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस 2021 में चयन के लिए अभ्यर्थी द्वारा 10वी कक्षा में अर्जित अंको के आधार पर मेरिट बना कर उम्मीदवारों का सलेक्शन किया जायेगा तथा उन्ही को नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,Chhattisgarh Postal Circle Recruitment 2021 Official advertisement,आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

इंडियन नेवी ट्रेड्समेन भर्ती 2021:भारतीय नौसेना में निकली है 1159 पदों पर भर्ती 10वी पास आवेदन करें

पद विवरण डाक विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ 2021

छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल ने अपने विभाग में डाक सेवको की भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये है इच्छुक उम्मीदवार इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसमें आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में कुल 1137 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है जिनका वर्गवार विवरण निमान्नुसार है –

वर्गरिक्तियों की संख्या
UR464
EWS124
OBC29
SC149
ST326
PWD-A12
PWD -B11
PWD -C11
PWD -DE11
कुल पद1137
डाक विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ 2021

Post Office Job Chhattisgarh 2021 शैक्षणिक योग्यता

इस Gramin Dak Sevak Chhattisgarh Recruitment 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा गणित व अंग्रेजी विषय के साथ पास की हुई होनी चाहिए तथा 10वी कक्षा में अधिकतम अंक हो तो और बेहतर है या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।

GDS Chhattisgarh Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here

Gramin Dak Sevak Bharti Chhattisgarh 2021 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 8 मार्च 2021 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

आरक्षित वर्गआयुसीमा में छुट
SC/ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
PWD10 वर्ष
PWD+OBC13 वर्ष
(PWD+SC/ST15 वर्ष

Chhattisgarh Postman Vacancy 2021 में आवेदन शुल्क

इस CG Post Office Recruitment 2021 भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
UR / OBC100/-रुपये
EWS100/-रुपये
SC/ST/PWD/ महिलाकोई शुल्क नही

डाक विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस CG GDS Recruitment 2021 भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको पहले स्टेप में पंजीकरण कॉलम मिलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करने के बाद दुसरे स्टेप में फ़ीस पेमेंट पर क्लिक कर दीजिये उसमें अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। तीसरे स्टेप में apply online पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिये । इस तरह आपका फॉर्म इस डाक विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment