CISF CT Fire Admit Card 2022 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल (फायर) PET/PST के प्रवेश पत्र जारी किये, यहाँ से डाउनलोड करें

CISF CT Fire Admit Card : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल फायर (CISF Constable/ Fire (Male) 2022 PET/PST Admit Card) के पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण के प्रवेश पत्र जारी करने जा रहा है । PET/PST के लिए एडमिट कार्ड दिनांक 16 अगस्त से डाउनलोड होने शुरू हो जायेंगे ।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cisfrectt.in पर विजिट कर सकते है । Physical Endurance Test तथा Physical Standard Test सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में बनाये गये 41 केन्द्रों पर आयोजित किये जायेंगे ।

आवेदक अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड का इस्तेमाल कर अधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र प्राप्त का पाएंगे, आपकी जानकारी हेतु यह बता दे की डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा प्रवेश पत्र नही भेजे जायेंगे । CISF CT Fire Admit Card की अधिक जानकारी के लिए आवेदक एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

How To Download CISF CT Fire Admit Card

प्रवेश पते डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएँ यह आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा ।

यहाँ आपको अपनी लॉग इन आईडी लगा कर login हो जाना है तथा NOTICE BOARD के विकल्प पर चले जाना है । आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी आईडी तथा पासवर्ड लगा देने है तथा नीचे दिया गया केप्चा कोड भर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

नये पृष्ठ पर आपका प्रवेश पत्र खुल जायेगा, उसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है जो की आपके शारीरिक दक्षता परीक्षण के समय काम आयेगा ।

CISF CT Fire Admit Card

CISF Constable/ Fire (Male) Physical Efficiency Test (PET)

इसमें आवेदक को कुल 5 किलोमीटर की रेस पूरी करनी जिसके लिए 24 मिनिट दिए जायेंगे , इतने समय में आपको रेस पूरी करनी होगी अन्यथा आपको बाहर कर दिया जायेगा ।

Physical Standard Test (PST) – उम्मीदवार जो हाइट बार टेस्ट पास करते हैं और पीईटी (रन) के बोर्ड द्वारा ऊंचाई, छाती और वजन की जांच के लिए बुलाया जायेगा । इसके लिए शारीरिक मानक इस प्रकार हैं: –

हाईट – 170 सेमी. , तथा छाती – 80-85 सेमी (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी.) होना आवश्यक है ।

गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, लद्दाख, कश्मीर जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी की घाटी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई – 165 सेमी. तथा सीना (Chest) – 78-83 सेमी (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी) होना आवश्यक है ।

आदिवासी से संबंधित उम्मीदवार मिज़ो और नागा सहित आदिवासीयों के लिए हाईट- 162.5 सेमी. तथा सीना -77-82 सेमी (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी) होना आवश्यक है ।

यह भी पढ़ें : SSC CAPF SI Recruitment 2022 : एसएससी सीएपीएफ एसआई भर्ती में 4300 पदों पर महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

CISF Constable/ Fire (Male) Required Documents For PET/PST

  • हाल में ली गई रंगीन फोटो
  • वैध पहचान पत्र / आधार कार्ड / वोटर आईडी फोटो युक्त होनी आवश्यक है
Shere this :

Leave a Comment