CISF Head Constable Bharti 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 249 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए CISF Recruitment 2022 official Notification जारी किया है ।
Vacancy Details CISF Head Constable Bharti 2022
सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (Central Industrial Security Force) ने खेल कोटे (Sports Quota) के तहत हैड कांस्टेबल के 249 पदों पर भारत के CISF Recruitment 2021 for Female तथा पुरुष मेधावी खिलाड़ियों (Meritorious Players) से ऑफलाइन आवेदन (offline Application Form 2021 invited) आमंत्रित किये है ।

वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
भर्ती केवल मेधावी खिलाड़ियों के लिए है जो या तो पदक विजेता या किसी बड़ें इवेंट में प्रतिभागी रहा हो । सीआईएसएफ के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी चरण में भर्ती को रद्द करने या स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित है ।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (Recognised Educational Institution) से 12वी (12th Class) कक्षा पास की हुई हो अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
साथ ही अभ्यर्थी ने मेधावी ख़िलाड़ी रहते हुए खेल और एथलेटिक्स में राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हुआ हो अथवा प्रतिभागी रहा हो ।
सीआईएसएफ भर्ती 2022 में आयुसीमा
CISF Head Constable Bharti 2022 आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मानकर की जाएगी ।
आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जाएगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-
Age Relaxation – अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी । अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी ।

विभागीय उम्मीदवारों के मामले में 40 वर्ष तक की छूट 01.08.2021 तक प्रदान की जायेगी । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
CISF Head Constable Recruitment 2022 Pay Scale And Other All Allowance
CISF Head Constable Bharti 2022 में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत 25,500-81,100/- रूपये प्लस सामान्य तथा केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर कर्मचारी के लिए स्वीकार्य भत्ते प्रदान किये जायेंगे ।
सभी चयनित उम्मीदवार नए पुनर्गठित परिभाषित केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) 01-01-2004 से प्रभावी योगदान द्वारा शासित होंगे ।
Physical Standards in CISF Head Constable Recruitment 2022
इस भर्ती में चयन के लिए विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा शारीरिक मानक परीक्षण आयोजित किये जायेंगे जिसे पास करना हर उम्मीदवार के लिए अनिवार्य होगा । इनका विवरण इस प्रकार है –
Height and Chest – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की ऊंचाई 167 सेमी. होनी आवश्यक है तथा पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों जैसे गढ़वाल, कुमाऊं, डोगरा, मराठों के लिए ऊंचाई 160 सेमी. तथा महिलाओं के लिए ऊंचाई 153 सेमी. पुरुषों के लिए सीना 81-86 सेमी. निर्धारित किया गया है ।
लोहागढ़ चाय बागान ,लोहागढ़ वन ,रंगमोहन, बाराचेंगा,पानीघाट ,छोटा अदलपुर ,पहाड़ू ,सुकना वन, सुकना भाग- I,पंतपति वन- I,महानदी वन ,चंपासरी वन, सालबारी छतपार्ट- II,सितोंग वन, सिवोक हिल फॉरेस्ट, सिवोक वन, छोटा चेंगा,निपनिया क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 160 सेमी. तथा महिलाओं के लिए ऊंचाई 153 सेमी. और पुरुषों के लिए सीना 81-86 सेमी. निर्धारित किया गया है।

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 160 सेमी. तथा महिलाओं के लिए ऊंचाई 153 सेमी. एंव पुरुषों के लिए सीना 81-86 सेमी. निर्धारित किया गया है ।
Weight – वजन पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना आवश्यक है ।
CISF Head Constable Vacancy 2022 Application Fees
हैड कांस्टेबल भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आपको डिमांड ड्राफ्ट या डाक विभाग के पोस्टल ऑर्डर द्वारा करना होगा तथा यह आवेदन शुल्क इस CISF Head Constable Bharti 2022 में सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 100/- रूपये निर्धारित किया गया है ।
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को इस CISF Head Constable Bharti 2022 में आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है यानी इनको कोई आवेदन शुल्क नही भरना होगा ।

Important Dates
इस CISF Head Constable Bharti 2022 में आवेदन तथा परीक्षा की दृष्टी से कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली जिनका विवरण हम निचे के कॉलम में देने जा रहें है जिन्हें ध्यान में रखते हुए ही आप आवेदन करें ।
आवेदन शुरू होने दिनाकं – 20 दिसंबर 2021 से।
आवेदन बंद होने की तिथि – 31 मार्च 2022 तक ।
उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए अंतिम तिथि (Last Date For North East Region) – 7 अप्रेल 2022 ।
CISF Head Constable Bharti 2022 official Notification PDF File Download Here
CISF Medical Standards
लिखित परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का आकलन करने के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा CISF Head Constable Bharti 2022 में उनकी शारीरिक और चिकित्सा फिटनेस चैक की जाएगी जिसमें निम्न चरण होंगे –
EYE Sight – दृश्य क्षमता बिना सहायता प्राप्त (निकट दृष्टि ) – बेहतर आँख – N6 ।
असुधारित दृश्य क्षमता (दूर दृष्टि) – बेहतर आँख – 6/6 । तथा अपवर्तन – चश्मे द्वारा भी किसी भी प्रकार के दृश्य सुधार की अनुमति नहीं है ।
कलर विजन – CP-III BY ISIHARA । दाहिने हाथ वाले व्यक्ति में, दाहिनी आंख बेहतर आंख होती है और इसके विपरीत दूसरी आँख से । दूरबीन दृष्टि यानी तेज नजर की आवश्यकता है ।
How To Apply in CISF Head Constable Bharti 2022 ?
CISF offline Recruitment 2021 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाना होगा यहाँ आपको इसका होमपेज मिल जायेगा ।
यहाँ से आपको अपना फॉर्म डाउनलोड कर लेना है या उपर दिए गये हमारे नोटिफिकेशन में से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकतें है ।
इस आवेदन पत्र पर पहला कॉलम होगा Post Applied For का इसके सामने आपको अपनी पोस्ट का नाम लिख देना है तथा बाद में अपना नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, राज्य का नाम अपना जेंडर, जन्म दिनाकं, शैक्षणिक योग्यता , तथा आपकी खुद
आपकी फिजिकल फिटनेस, अपना वर्ग तथा जिस खेल के आप खिलाड़ी है उसका विवरण ,किस स्तर तक आप खेलें है उसका विवरण, तथा अपने आवेदन शुल्क के पोस्टल ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के नंबर का विवरण दर्ज कर देना है ।

तथा इस फॉर्म को पूरी तरह तैयार कर इस CISF Head Constable Bharti 2022 के निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक से पहले पहुंचा देना है । इस दिनाकं के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर किसी भी प्रकार से कोई भी विचार नही किया जायेगा ।
इस तरह आपका फॉर्म इस CISF Head Constable Bharti 2022 में अप्लाई हो जायेगा । इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस सरकारी भर्ती सुचना 2022 (Govt Job Alert 2022) की जानकारी मिल सके।
अभ्यर्थीगण उम्मीद करते हैं कि इस भर्ती की जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी तथा सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगी ।
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस CISF Head Constable Bharti 2022 की हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक लिख सकते हैं हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे.. धन्यवाद ।
Good Information Thank you
sarkari result net