एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 : कर्मचारी चयन आयोग में संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा में आवेदन शुरू

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रुप बी एंड सी में संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2021 की रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठन और विभिन्न संवैधानिक निकाय/सांविधिक निकाय/अधिकरण इत्यादि में कर्मचारियों की भर्ती हेतु यह परीक्षा आयोजित की जा रही है ।

Table of Contents

Combined Graduate Level Exam 2022 को भारत में ग्रेजुएट छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली एक बहुत महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है। स्टाफ सलेक्शन कमिशन प्रत्येक साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और उसके अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित करता है ।

SSC CGL Recruitment 2022 केंद्र सरकार के तहत प्रतिष्ठित विभाग/निकाय में पद पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक शानदार अवसर होगा। सरकारी विभागों में हर साल हजारों रिक्तियां एसएससी द्वारा भरी जाती हैं ।

Read Also – CISF Head Constable Bharti 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में स्पोर्ट्स कोटा हेड कांस्टेबल के 249 रिक्त पदों पर भर्ती

पद विवरण एसएससी सीजीएल भर्ती 2022

इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में स्टाफ सलेक्शन कमिशन ने SSC के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए भारत के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022

अभ्यर्थी जो इस CGL Exam Recruitment 2022 के रिक्ति विवरण में रूचि रखतें है वे SSC CGL 2022 Exam Date Tier 1 के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र अप्लाई कर सकतें है ।

इस आलेख में हम आपको इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 परीक्षा से सम्बंधित उपयोगी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क , महत्वपूर्ण तिथियाँ देने जा रहें है इन्हें ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें ।

सीजीएल भर्ती 2022 पदनाम तथा आयुसीमा

इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में आवेदन के लिए आयुसीमा प्रत्येक पद के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण हम आपको नीचे के कॉलम देने जा रहें जिसका विवरण निम्नानुसार है –

क्रम संख्यापदनामआयुसीमा
1असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर18 वर्ष से 30 वर्ष तक
2असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर18 वर्ष से 30 वर्ष तक
3असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर20 वर्ष से 30 वर्ष तक
4असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (आईबी)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
5असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एमओआर)20 वर्ष से 30 वर्ष तक
6असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एमओइए)20 वर्ष से 30 वर्ष तक
7असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएफएचयु)20 वर्ष से 30 वर्ष तक
8असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिक एंड आईटी)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
9असिस्टेंट20 वर्ष से 30 वर्ष तक
10असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर18 वर्ष से 30 वर्ष तक
11इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स18 वर्ष से 30 वर्ष तक
12इंस्पेक्टर (जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
13इंस्पेक्टर (निवारक अधिकारी)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
14इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
15असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर18 वर्ष से 30 वर्ष तक
16सब इंस्पेक्टर20 वर्ष से 30 वर्ष तक
17इंस्पेक्टर (डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
18असिस्टेंट/सुप्रिडेंट18 वर्ष से 30 वर्ष तक
19असिस्टेंट18 वर्ष से 30 वर्ष तक
20असिस्टेंट (एन सी एल ए टी)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
21रिसर्च असिस्टेंट18 वर्ष से 30 वर्ष तक
22डिविजनल अकाउंटेंट18 वर्ष से 30 वर्ष तक
23सब इंस्पेक्टर18 वर्ष से 30 वर्ष तक
24जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफीसर18 वर्ष से 32 वर्ष तक

इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

क्रम संख्यापदनाम (ग्रुप सी के पद)आयुसीमा
25ऑडिटर (सी एंड एजी)18 वर्ष से 27 वर्ष तक
26ऑडिटर18 वर्ष से 27 वर्ष तक
27ऑडिटर (सीजीडीए)18 वर्ष से 27 वर्ष तक
28अकाउंटेंट18 वर्ष से 27 वर्ष तक
29अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट18 वर्ष से 27 वर्ष तक
30सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/अप्पर डिविजन क्लर्क18 वर्ष से 27 वर्ष तक
31टैक्स असिस्टेंट18 वर्ष से 27 वर्ष तक
32सब इंस्पेक्टर18 वर्ष से 27 वर्ष तक
एसएससी सीजीएल भर्ती 2022

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक (Educational Qualification) अर्हता हासिल की हुई हो ।

जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफीसर – के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा मैथ विषय के साथ 60% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है तथा साथ में कोई डिग्री भी की हुई होनी चाहिये ।

यहाँ क्लिक कर हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण (Important Dates) रहने वाली है जिनका विवरण हम नीचे देने जा रहें है इन्हें ध्यान में रखतें हुए ही आप आवेदन करें –

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23 दिसंबर 2021 ।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 जनवरी 2022 ।

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2022 ।

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 26 जनवरी 2022 ।

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य घंटों के दौरान) – 27 जनवरी 2022 ।

ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो खुलने की तिथि – 28 जनवरी 2022 से 1 फरवरी 2022 तक ।

टियर- I परीक्षा की तिथियां (सीबीई) – अप्रेल 2022 ।

टियर II परीक्षा (सीबीई) और वर्णनात्मक पेपर (टियर III) के लिए तिथि – Coming Soon ।

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022

CGL Recruitment 2022 Application Fees

इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकता है। आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये निर्धारित किये गये है ।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला/ एक्स.सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

SSC CGL Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में आवेदन कैसें करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको इस वेबसाइट का मुख्य पेज मिल जायेगा ।

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022

यहाँ आपको सबसे पहले यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको यहाँ पहले कॉलम BASIC DETAILS में अपनी सभी डिटेल्स जैसे आधार नम्बर ,पिता का नाम , माता का नाम ,जन्म दिनाकं ,मोबाईल नंबर, इमेल आईडी इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

इसके बाद अगले कॉलम ADDITIONAL AND CONTACT DETAILS में आपको अपनी सभी सम्पर्क की जानकारी इसमें भर देनी है जैसे मोबाईल नम्बर , स्थाई पता , पोस्टल एड्रेस इत्यादि भर देनी है ।

इसके आगे के कॉलम में PHOTO AND SIGNATURE DETAILS भरनी है आपके हस्ताक्षर तथा फोटो की डिटेल्स इसमें अपलोड कर देनी है ।

इसके बाद Submit बटन पर क्लीक कर देना है, आगे आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022

तथा मांगे गये सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा आगे अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । आगे अपने फॉर्म को Submit कर देना है ।

इस तरह आपका फॉर्म इस एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा । इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

प्रिय दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस सरकारी भर्ती सुचना 2022 (Govt Job Alert 2022) की जानकारी मिल सके ।

Shere this :

Leave a Comment