सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 : CRPF ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती 2023 के तहत कांस्टेबल की 9212 भर्ती के लिए आज सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है । यह पद कांस्टेबल टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन के लिए निकाले गये है तथा इसमें महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है ।
आपको बता दें की इसमें ट्रेड्समैन में चालक, मोटर मैकेनिक वाहन, मोची, बढ़ई, दर्जी, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बगलर, गार्डनर, चित्रकार, कुक, वाटर कैरियर, धोबी, नाई, सफाई कर्मचारी इत्यादि पदों के लिए भर्ती की जा रही है ।
इस सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 27 मार्च 2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
CRPF इतने बड़े पैमाने पर काफी समय बाद भर्ती करने जा रहा है, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की वे अपनी तैयारी पुख्ता रखे तथा आवेदन इसकी अंतिम तिथि से पहले ही कर दें ताकि किसी भी प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके ।
सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए पदों का विवरण
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा इस भर्ती में विभाग द्वारा पदों का विवरण महिला तथा पुरुषों के लिए अलग अलग जारी किया गया है जिसका विवरण आप नीचे टेबल में देख सकते है ।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन के पदों का विवरण –
पद का नाम | पदों की संख्या |
चालक | 2372 |
मोटर मैकेनिक वाहन | 544 |
मोची | 151 |
बढ़ई | 139 |
दर्जी | 242 |
ब्रास बैंड | 172 |
पाइप बैंड | 51 |
बगलर | 1340 |
गार्डनर | 92 |
चित्रकार | 56 |
कुक | 2429 |
वाटर कैरियर | कुक के साथ सम्मिलित |
धोबी | 403 |
नाई | 303 |
सफाई कर्मचारी | 811 |
कुल पद | 9105 |
महिला उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन के पदों का विवरण
ट्रेड का नाम | पदों की संख्या |
बगलर | 20 |
कुक / वाटर कैरियर | 46 |
वाशर वुमेन | 03 |
बाल ड्रेसर | 01 |
सफाई कर्मचारी | 13 |
ब्रास बैंड | 24 |
कुल पद | 107 |
कांस्टेबल (पायनियर) के पदों का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
मैसन | 06 |
पलम्बर | 01 |
इलेक्ट्रिशियन | 04 |
कुल पद | 11 |

सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 में जारी की गई योग्यता
आयुसीमा – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर ना हो । यानी उम्मीदवारों का जन्म 02/08/1996 से पहले और 01/08/2002 के बाद का नहीं होना चाहिए । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 में आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।
शैक्षणिक योग्यता – आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता (Educational Qualification) हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
वेतनमान – इसमें चयनित उम्मीदवारों केंद्र दरकार के नियमानुसार Pay Scale 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल – 3 के तहत 21700- 69100/- रूपये प्रदान किया जायेगा तथा अन्य लागु भत्ते देय होंगे ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स द्वारा इस वेकेंसी के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा की गई है जो की हर अभ्यर्थी के लिए जान लेनी जरूरी है ।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि और शुल्क का भुगतान – 27-03-2023 ।
ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 25-04-2023 ।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी – 20-06-2023 से 25-06-2023 तक ।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (टेंटेटिव) की अनुसूची – 01-07-2023 से 13-07-2023 तक ।

CRPF Recruitment 2023 Physical Standard Test
कांस्टेबल पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण का आयोजन किया जायेगा जिसके मापदंड नीचे दिए गये आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
सामान्य वर्ग पुरुष के लिए ऊंचाई (Height) 170 सेमी तय की गई है तथा महिलाओं के लिए 157 सेमी निर्धारित की गई है आरक्षित वर्गो को इसमें छुट दी जायेगी जो इस प्रकार है –
आरक्षित वर्ग | पुरुष | महिला |
अनुसूचित जनजातियों से संबंधित सभी उम्मीदवार | 162.5 सेमी | 150 सेमी |
उत्तर-पूर्वी राज्यों (NE राज्य) के सभी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार | 157 सेमी | 147.5 सेमी |
वामपंथी उग्रवाद की प्रभावित जिले सभी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार | 160 सेमी | 147.5 सेमी |
असम के राज्य/संघ राज्य क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख, में पड़ने वाले अभ्यर्थी गढ़वालियों की श्रेणियां कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा के लिए | 165 सेमी | 155 सेमी |
उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से संबंधित उम्मीदवार | 162.5 सेमी | 152.5 सेमी |
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन क्षेत्र लोहागढ़ चाय बागान, लोहागढ़ वन, रंगमोहन, बाराचेंगा, पानीघाटा, छोटा अदलपुर, पहाड़ू, सुकना वन, सुकना भाग-I, पंतापति वन-I, महानदी वन, चंपासारी वन, सालबरी छत्तपार्ट-II, सितोंग वन, सिवोक हिल वन, सिवोक वन, छोटाचेंगा, निपानिया के उम्मीदवार | 157 सेमी | 152.5 सेमी |
Chest : पुरुष उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित माप वाला सीना होना आवश्यक है तथा महिलाओं के लिए यह लागू नही है ।
सामान्य वर्ग पुरुष के लिए सीना – 80 सेमी, तथा फुलावट 5 सेमी होनी आवश्यक है । कुछ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 में छुट प्रदान की जायेगी । जिसका विवरण इस प्रकार है ।
अनुसूचित जनजातियों से संबंधित सभी उम्मीदवार के लिए सीना – 76 सेमी. फुलावट – 5 सेमी. होनी चाहिये ।
असम के राज्य/संघ राज्य क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख, में पड़ने वाले अभ्यर्थी गढ़वालियों की श्रेणियां कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा के लिए सीना – 78 सेमी , फुलावट – 5 सेमी ।
उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) जिसमें तीन शामिल हैं दार्जिलिंग के उप-मंडल जिला अर्थात् दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कुर्सियांग तथा
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन क्षेत्र लोहागढ़ चाय बागान, लोहागढ़ वन, रंगमोहन, बाराचेंगा, पानीघाटा, छोटा अदलपुर, पहाड़ू, सुकना वन, सुकना भाग-I, पंतापति वन-I, महानदी वन, चंपासारी वन, सालबरी छत्तपार्ट-II, सितोंग वन, सिवोक हिल वन, सिवोक वन, छोटाचेंगा, निपानिया के उम्मीदवार के लिए सीना – 77 सेमी. तथा फुलावट – 5 सेमी निर्धारित है ।
CRPF Tradesmen Recruitment 2023 Official Notification PDF File
CRPF Tradesmen Vacancy 2023 Physical Efficiency Test (PET)
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक निश्चित समय सीमा के अंदर शारीरिक दक्षता परीक्षण पास करना होगा जो की सभी ट्रेड के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है ।
पदनाम | पुरुष | महिला |
चालक, मोटर मैकेनिक वाहन, गार्डनर, पेंटर, बढ़ई, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, मोची, दर्जी, बगलर | 5 किलोमीटर दौड़ 24 मिनिट में | 1.6 किलोमीटर दौड़ 8:30 मिनिट में |
कुक/पानी कैरियर, नाई और नाई, धोबी और धोबी औरतें, सफाई कर्मचारी | 1.6 कि.मी 10 में मिनट | 1.6 कि.मी 12 में मिनट |
पायनियर विंग के लिए राजमिस्त्री प्लंबर बिजली मिस्त्री | 1.6 कि.मी 09 में मिनट | – |
पायनियर विंग के लिए राजमिस्त्री, प्लंबर, बिजली मिस्त्री (लद्दाख रीजन) | 800 मीटर में 5 मिनट | – |
सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 में आवेदन फीस
CRPF Online Form 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को Application Fees का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार करना होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है ।
सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / एक्स.सर्विसमेन / महिला के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।
चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर की भर्ती के आवेदन शुरू
बिजली विभाग जॉब MP में आवेदन करें और पायें 56100 रूपये तक का मासिक वेतन
इस राज्य में माली की भर्ती की अधिसूचना जल्द हो रही है जारी, तैयार हो जायें ये अभ्यर्थी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया
MP व्यापम भर्ती 2022 23 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी
आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 में जल्द होने जा रहें है शुरू, युवा अभी से तैयार रहें
सीआरपीएफ भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया
CRPF Bharti 2023 में चयन के लिए विभाग द्वारा निम्नलिखित Selection Process का उपयोग किया जायेगा । इसका अवलोकन आप अवश्य कर लें ।
कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा – Computer Based Written Test (CBT) ।
शारीरिक मानक परीक्षण – Physical Standard Test (PST) ।
शारीरिक दक्षता परीक्षण – Physical Efficiency Test (PET) ।
कौशल परीक्षण – Trade Test ।
दस्तावेज़ सत्यापन – Documents Verification ।
चिकित्सा परीक्षण – Medical Examination ।
परीक्षा पेटर्न सीटी (तकनीकी / ट्रेड्समैन) और सीटी (पायनियर)
कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा – में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर जिसमें 100 प्रश्न होते हैं तथा इनके लिए 100 अंक ही निर्धारित होते है । इसके लिए समय 2 घंटे निर्धारित होता है । इस CRPF Recruitment 2023 का Exam Pattern कुछ इस प्रकार होगा –
भाग | विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
A | सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति | 25 | 25 |
B | सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता | 25 | 25 |
C | प्राथमिक अंक शास्त्र | 25 | 25 |
D | अंग्रेजी/हिंदी | 25 | 25 |
सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
CRPF Online Form 2023 अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कुछ Required Documents होने आवश्यक है जिनका विवरण नीचे दिया गया है, ये आपके पास होने आवश्यक है ।
CRPF Recruitment 2023 Documents Required का विवरण इस प्रकार है ।
आधार कार्ड / पहचान पत्र ।
10वीं / 12वीं अंकतालिका ।
जाति प्रमाण पत्र ।
मूल निवास प्रमाण पत्र ।
ट्रेड सर्टिफिकेट या डिप्लोमा (यदि हो तो ) ।
अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो ) ।
पासपोर्ट साइज फोटो ।
सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें ?
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स भर्ती 2023 में आवेदन के लिए आप CRPF की official Website crpf.gov.in पर जायें । यहाँ आपको इस वेबसाइट का मुख्य पेज मिल जायेगा ।
यहाँ आपको Registration विकल्प पर क्लिक कर पंजीकरण कॉलम खोल लेना है । उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरकर अपनी लॉग इन आईडी प्राप्त कर लेनी है ।
आईडी से Login कर ले तथा अपना आवेदन पत्र (Application Form) खोल लें, उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।
आगे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है तथा अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।
सभी भरी गई जानकारी एक बार फिर से चैक कर लें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर दें । इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले । इस प्रकार आपका सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 अप्लाई हो जायेगा ।
सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 से सम्बंधित सवाल जवाब
प्रश्न 1. सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 कब शुरू होंगे ?
उत्तर. सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 दिनांक 27-03-2023 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 25-04-2023 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 25-04-2023 निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 2. सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 कितने पदों के लिए जारी की गई है ?
उत्तर. सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 कांस्टेबल टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन व पायनियर के कुल 9212 पदों के लिए जारी की गई है । इसमें महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है ।
प्रश्न 3. सीआरपीएफ की भर्ती कब आ रही है?
उत्तर. सीआरपीएफ की भर्ती 2023 आ चुकी है तथा इसके आवेदन 27 मार्च से शुरू हो जायेंगे । आप इसकी अंतिम तिथि इंतजार ना करते हुए पहले ही आवेदन कर दें ।
प्रश्न 4. सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 अप्लाई करने के लिए आयुसीमा कितनी चाहिये ?
उत्तर. सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर ना हो । इसमें आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयुसीमा में छुट भी मिलती है ।
2 thoughts on “CRPF Recruitment 9212 Tradesman : सीआरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2023 में कांस्टेबल टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन के 9212 पदों के लिए करें आवेदन”