CRPF Sports Quota Recruitment 2022 : सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में 12वीं पास के आवेदन शुरू, होनहार खिलाड़ी के लिए सुनहरा अवसर

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हेड कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) रिक्ति की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । इसमें खेल कोटे (Sports Quota) के तहत कुल 322 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । सीआरपीएफ भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो की इसकी निर्धारित की गई योग्यता तथा मापदंड में जरूरी पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जा सकते है ।

सीआरपीएफ भर्ती 2022-23 में आवेदन दिनांक 20 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ हो चुके है तथा सीआरपीएफ भर्ती 2022 last date यानी आप अगले 30 दिनों तक इसमें फॉर्म भर सकते है । संबद्ध क्षेत्रों (Allied Areas) के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 45 दिन निर्धारित की गई है ।

सीआरपीएफ किसी भी स्तर पर भर्ती को बिना कोई कारण बताए रद्द या स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है । इस वेकेंसी में महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है । याद रहे की इसमें आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे अन्य किसी तरीके से किये गये आवेदन बिना किसी विचार के निरस्त कर दिए जायेंगे ।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती में आवेदन के लिए योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, पद विवरण इत्यदि की जानकारी हमारे आज के इस आर्टिकल में संक्षिप्त रूप में प्रदान की गई है, अधिक जानकारी हेतु आप एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में पदों का विवरण

इस वेकेंसी में महिला तथा पुरुषो (Male & Female) के लिए खेल के अनुसार कुल 322 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है, इन पदों का खेलवार विवरण इस प्रकार है –

खेलपुरुषमहिला
तीरंदाजी0204
एथलेटिक्स4208
बैडमिंटन0602
बास्केटबाल06
बॉडी बिल्डिंग14
मुक्केबाज़ी1403
फ़ुटबॉल0403
जिमनास्ट09
हेन्डबोल04
हॉकी0904
जुडो1304
कबड्डी0903
कराटे0703
शूटिंग18
तैराकी1604
वाटर पोलो04
ट्राइथलॉन02
तायक्वोंडो1104
वालीबाल0603
पानी के खेल0406
भारोत्तोलन0704
कुश्ती (फ्री स्टाइल)0907
कुश्ती (ग्रीको रोमन)07
वुशु2403
कुल पद25765

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

CRPF Bharti में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये है । साथ ही अभ्यर्थी की सम्बंधित खेल में खेलने का कोशल होना अतिआवश्यक है ।

Read Also -यूपी पुलिस भर्ती 2022: रिक्ति, अधिसूचना, परीक्षा तिथि, पात्रता, नौकरियां, वेतन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, और परिणाम

सीआरपीएफ में जाने के लिए कितना उम्र चाहिए ?

इस वेकेंसी में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 आवेदन शुल्क

CRPF Head Constable Recruitment 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की सामान्य वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100/- रूपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा महिलाओं को इससे मुक्त रखा गया है । इस आवेदन शुल्क का भुगतान आप केवल भारतीय पोस्टल ऑर्डर और बैंक ड्राफ्ट के द्वारा ही कर सकते है ।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022

सीआरपीएफ भर्ती 2022 में वेतनमान

CRPF Head Constable Vacancy 2022 में चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान (Pay Scale) पे मेट्रिक्स लेवल – 4 के तहत 25500- 81100/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके इसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर देनी है । इसके बाद आप अपने सभी शैक्षणिक तथा खेल से सम्बन्धित दस्तावेज की फोटोकॉपी इस फॉर्म के साथ अटेच कर देनी है । और आवेदन शुल्क भुगतान के रूप में भारतीय पोस्टल ऑर्डर और बैंक ड्राफ्ट की कॉपी भी इसके साथ सलंग्न कर देनी है । इसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को इसकी निर्धारित अवधि में दिए गये पते पर पहुंचा देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment