CRPF Sub Inspector Recruitment 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने SI (रेडियो ऑपरेटर / क्रिप्टो / तकनीकी / सिविल) और ASI (तकनीकी / ड्राफ्ट्समैन) के 212 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
सीआरपीएफ एसआई (ग्रुप-बी) और एएसआई (ग्रुप-सी) 2023 ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है ।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एसआई भर्ती में आवेदन दिनांक 1 मई से शुरू जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 21 मई 2023 निर्धारित की गई है । CRPF Sub Inspector Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 मई 2023 निर्धारित की गई है ।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी दिनांक 13 अप्रेल 2023 को जारी किये जायेंगे तथा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (टेंटेटिव) दिनांक 24-06-2023 से 25-06-2023 तक आयोजित किये जायेंगे ।
आपको बता दें वे बेरोजगार पढ़े लिखे अभ्यर्थी जो भारतीय सुरक्षा बलों में अच्छे पद पर भर्ती होकर देश सेवा की भावना रखते है उनके लिए यह वेकेंसी सुनहरा अवसर बन कर आई है ।
उप-निरीक्षक (आरओ) के 19 पद, सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो) के 07, उप-निरीक्षक (तकनीकी) के 05, सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (केवल पुरुष) के 20, सहायक उप निरीक्षक (तकनीकी) के 146 तथा सहायक उप निरीक्षक (ड्राफ्ट्समैन) के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है ।
Eligibility in CRPF Sub Inspector Recruitment 2023
शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड / यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री या समकक्ष / बीई/बीटेक या समकक्ष /12वीं कक्षा में डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के साथ /10वीं कक्षा/डिप्लोमा/बीएससी की डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) की हुई होनी आवश्यक है ।
CAPF New Vacancy 2023 : यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2023 में 322 पदों के लिए आवेदन शुरू
सब इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर/क्रिप्टो/तकनीकी) के लिए आयु सीमा 30 वर्ष यानी उम्मीदवार का जन्म 22/05/1993 से पहले नहीं होना चाहिए । सब इंस्पेक्टर (सिविल) के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच यानी उम्मीदवार का जन्म 22/05/1993 से पहले या 21/05/2002 के बाद नहीं होना चाहिए ।
सहायक सब इंस्पेक्टर (तकनीकी / ड्राफ्ट्समैन) के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिये यानी उम्मीदवार का जन्म 22/05/1998 से पहले या 21/05/2005 के बाद नहीं होना चाहिए । CRPF Sub Inspector Recruitment 2023 में आयु में छूट नियमानुसार लागू है ।
आवेदन शुल्क में अभ्यर्थी को सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘बी’) के लिए 200/- रुपये तथा सहायक सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘सी’) 100/- रुपये भुगतान करना होगा । आपको बता दें की इस CRPF Sub Inspector Recruitment 2023 का भुगतान आप भीम यूपीआई/नेट बैंकिंग/वीज़ा/मास्टर कार्ड/मेस्ट्रो/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
सीआरपीएफ एसआई भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?
इसमें आवेदन के लिए आप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा । यहाँ अपना फॉर्म खोल लें तथा इसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । इसके बाद आप अपने तमाम शैक्षणिक दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें । आगे आपको सबमिट बटन अपर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस CRPF Sub Inspector Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
A motivating discussion is definitely worth comment. Theres no doubt that that you need to write more on this subject matter, it may not be a taboo matter but generally folks dont discuss such subjects. To the next! Kind regards!!