CTU Recruitment Latest Notification : पढ़े लिखे बेरोजगार युवा उम्मीदवारों के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने रोजगार का दरवाजा खोल दिया है । क्योंकि चंडीगढ़ परिवहन विभाग में ड्राइवर व कंडक्टर के बंपर पदों पर नियमित आधार पर भर्ती के लिए Chandigarh Transport Undertaking Recruitment 2023 का Notification जारी कर दिया है ।
CTU Conductor Vacancy 2023 Notification में ड्राइवर तथा कंडक्टर के कुल 177 पदों पर भर्ती के लिए विवरण जारी किया गया है । इस भर्ती में केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र है । इसकी आवश्यक पात्रता में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार CTU Recruitment के लिए official Website पर विजिट कर सकते है ।
चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम भर्ती में कंडक्टर के पदों के वर्गवार विवरण की बात करें तो सामान्य वर्ग 61 पद अनुसूचित जाति 23 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 35 पद निर्धारित है । कंडक्टर के कुल 131 पदों पर भर्ती जारी की गई है ।
ड्राइवर के पदों में सामान्य वर्ग 22 पद अनुसूचित जाति 08 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 12 पद तय किये गये है यानी ड्राइवर के कुल 46 पदों पर भर्ती निकाली गई है ।
इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16 मार्च 2023 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 10 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क के ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 15 अप्रेल निर्धारित की गई है ।
यह अवश्य पढ़ें : इस राज्य में सहकारी बैंक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, इनके पास सुनहरा अवसर
CTU Recruitment Latest Notification Eligibility
Education Qualification – शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें आवेदन के लिए माना जा रहा है की अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हुई हो । पूरा विवरण अभी जारी नही हुआ है, CTU Recruitment Latest Notification जारी होते ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे ।

Age Limit – इस CTU Recruitment Latest Notification में आयु की गणना 31 अक्टूबर 2022 को आधार मान कर की जायेगी तथा आयुसीमा का विवरण इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी किया जायेगा ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
How To Apply in CTU Recruitment 2023 ?
आवेदन के लिए आप चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट chdctu.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें आवश्यक जानकारी भर कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । आगे अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड कर दें । फॉर्म को सबमिट कर दें तथा प्रिंट आउट निकाल दें । इस तरह आपका फॉर्म इस CTU Recruitment Latest Notification के अनुसार अप्लाई हो जायेगा ।
4 thoughts on “CTU Recruitment Latest Notification 2023 Out : चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर की भर्ती के आवेदन शुरू”