DAE Vacancy 2022 : परमाणु उर्जा विभाग में इंटरव्यू के आधार पर बिना पेपर भर्ती, ये है योग्यता

परमाणु उर्जा विभाग ने परमाणु उर्जा विभाग भर्ती 2022 के तहत DAE Vacancy 2022 के लिये DAE Recruitment 2022 Notification जारी किया है । Department of Atomic Energy bharti 2022 में कुल 5 पदों के लिए यह अधिसूचना (DAE Notification 2022) जारी की गई है ।

यह भर्ती विज्ञापन संख्या NFC/02/2022 के तहत जारी की गई है तथा इसमें आवेदन शुरू हो चुके है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nfc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नाभिकीय ईधन सम्मिश्र हैदराबाद में तैनात किया जायेगा तथा बाद में इन्हें भारत के किसी भी क्षेत्र में नियुक्ति दी जा सकती है ।

इस DAE Vacancy 2022 में आवेदन दिनांक 12 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रेल 2022 निर्धारित की गई है । इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भी विचार नही किया जायेगा। इस भर्ती में आवेदन से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि हम इस job alert hindi पेज पर विस्तृत रूप में देने जा रहें है । आप इन्हें एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।

यह भी पढ़े : Rehabilitation Council of India Vacancy 2022 : भारतीय पुनर्वास परिषद भर्ती में आवेदन शुरू, वेतन 112400 रूपये प्रतिमाह

Post Details DAE Vacancy 2022

Department of Atomic Energy Hyderabad ने अपने विभाग में सॉफ्टवेयर डेवलपर, साईबर सुरक्षा ,आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि में विभिन्न 5 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस वेकेंसी पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पद कोडपदनामपदों की संख्या
22201तकनीकी अधिकारी डी (सॉफ्टवेयर डेवलेपर)02
22202तकनीक अधिकारी डी ( आईटी अवसंरचना एवं साइबर सुरक्षा )02
22203तकनीक अधिकारी डी ( आईटी अवसंरचना)01
DAE Vacancy 2022

DAE Vacancy 2022 Educational Qualifications

इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे के कॉलम में दिया गया है जो की इस प्रकार है –

तकनीकी अधिकारी डी (सॉफ्टवेयर डेवलेपर) – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की कम से कम 60% अंको के साथ बी.ई/ बी.टेक. की हुई होनी चाहिये । साथ ही कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में 4 वर्ष का अनुभव हो ।

तकनीक अधिकारी डी ( आईटी अवसंरचना एवं साइबर सुरक्षा ) – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की कम से कम 60% अंको के साथ बी.ई/ बी.टेक. की हुई होनी चाहिये । साथ ही साइबर सुरक्षा में 4 वर्ष का अनुभव हो ।

तकनीक अधिकारी डी ( आईटी अवसंरचना) – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की कम से कम 60% अंको के साथ बी.ई/ बी.टेक. की हुई होनी चाहिये । साथ ही आवेदक को नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन एवं आईटी प्रबंधन में 4 वर्ष का अनुभव हो ।

DAE Vacancy 2022

परमाणु उर्जा विभाग भर्ती 2022 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 2 अप्रेल 2022 को आधार मान कर की जायेगी । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

DAE Recruitment 2022 Pay Scale

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान वेतन मेट्रिक्स के लेवल -11 के तहत सेल नम्बर 1 के अनुसार 67700/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा तथा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय भत्ते प्रदान किये जायेंगे ।

DAE Vacancy 2022

परमाणु उर्जा विभाग भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इस DAE Vacancy 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 500/- रूपये का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के रूप में करना होगा जो की भुगतान व लेखाधिकारी NFC हैदराबाद के पक्ष में देय होना चाहिये ।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला तथा भूतपूर्व सैनिको को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है । यानी इन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान नही करना होगा ।

DAE Vacancy 2022 official Notification PDF File Download Here

How To Apply in DAE Vacancy 2022 ?

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nfc.gov.in पर जाना होगा यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।
  • इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे गये सभी दस्तावेज़ की फोटो प्रति इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देनी है ।
  • फोटो वाली जगह पर आपको अपनी हाल ही में खिंची गई पासपोर्ट साइज फोटो को चिपका देना है तथा इस पर अपने हस्ताक्षर कर देने है ।
  • इसके बाद इस फॉर्म को इस वेकेंसी के निर्धारित पते सहायक कार्मिक अधिकारी, भर्ती-1, नाभिकीय ईधन सम्मिश्र, ईसीआईएल डाक, हैदराबाद 500062  पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस DAE Vacancy 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment