डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021: उपायुक्त कार्यालय, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार के 22 पदों पर भर्ती

उपायुक्त कार्यालय, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) ने डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 के तहत ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार के 22 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।

Keywords : DC office Kullu Recruitment 2021 Apply offline | DC office Kullu Vacancy 2021 | उपायुक्त कार्यालय कुल्लू भर्ती 2021 | डिप्टी कमिशनर ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021| DC office Kullu Bharti 2021 |

पद विवरण डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021

उपायुक्त कार्यालय कुल्लू हिमाचल प्रदेश ने HP Govt Job Kullu Upcoming के तहत अपने विभाग में ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार के कुल 22 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं ।

Read Also -डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021: पोस्टमैन भर्ती up 2021 में ग्रामीण डाक सेवक के 4264 पदों पर भर्ती

डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इस डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन इसकी अंतिम तिथि से पहले कर सकते हैं ।

डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021

आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है, इन 22 पदों की संख्या इनकी ट्रेड के हिसाब से निर्धारित की गई है इसलिए इन पदों का विवरण निम्नानुसार है-

पदनामपदों की संख्या
ड्राइवर02
चपरासी17
चौकीदार03
कुल पद22

उपायुक्त कार्यालय कुल्लू भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

ड्राइवर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास पहाड़ों के ऊपर हल्के तथा बारी वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है अन्यथा आप इसमें अप्लाई नहीं कर पाएंगे ।

चपरासी – इस पद पर आवेदन के लिए व्यक्ति की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई ने आवश्यक है । अथवा किसी संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए ।

डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021

चौकीदार – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मिडिल कक्षा पास की होनी चाहिए अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये ।

इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

डिप्टी कमिशनर ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 में महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 में आवेदन के लिए कुछ तिथियां महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण हम नीचे के टेबल में विस्तृत रूप में दे रहे हैं –

विज्ञापन जारी करने की तिथि6 सितंबर 2021
आवेदन शुरू होने की तिथि6 सितंबर 2021
आवेदन बंद होने की तिथि5 अक्टूबर 2021

DC office Kullu Recruitment 2021 Selection Process

  • लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा
  • ड्राइविंग स्किल टेस्ट
  • written objective type screening test (MCQ)
  • ट्रेड टेस्ट

Deputy Commissioner Office Kullu Recruitment 2021 Application Fees

इस डाक विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑफलाइन बैंक ड्राफ्ट / इंडियन पोस्टल ऑर्डर के द्वारा भी कर सकतें है ।

तथा यह डिप्टी कमिशनर ऑफिस कुल्लू के फेवर में जारी हुआ होना आवश्यक है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग200/- रूपये
अन्य वर्गो के लिए150/- रूपये
महिला/ एक्स.सर्विसमेन/PWD आवेदककोई शुल्क नही

DC office Kullu Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hpkullu.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा । यहाँ से आपको अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना हैं ।

डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021

इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सही-सही भर देनी है जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा शैक्षणिक योग्यता पर देनी है ।

तथा बाद में मांगी गई सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति चौकी स्वयं द्वारा सत्यापित की गई हो इस फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है अर्थात सलंग्न कर देनी है ।

इसके बाद आपको अपने वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क के बैंक ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल आर्डर डिप्टी कमिशनर ऑफिस कुल्लू के फेवर में हो उसे इस फॉर्म के साथ हैं अटैच कर देना है ।

इसके बाद इस फॉर्म को इस भर्ती के निर्धारित पत्ते पर इसके अंतिम दिनांक से पहले पहले पहुंचा देना है निर्धारित दिनांक के बाद भेजे गए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।

आवेदन फॉर्म भेजने का निर्धारित पता “ऑफिस ऑफ द डिप्टी कमिश्नर कुल्लू -175101” है । इस तरह आपका फॉर्म इस डीसी ऑफिस कुल्लू भर्ती 2021 में अप्लाई हो जाएगा ।

Shere this :

Leave a Comment