DC Office Solan HP Recruitment 2021: कार्यालय उपायुक्त सोलन (हिमाचल प्रदेश) में 41 पदों पर भर्ती

DC Office Solan HP Recruitment 2021: Office of The Deputy Commissioner Solan Recruitment 2021 ने डीसी ऑफिस सोलन भर्ती 2021 में 41 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें ड्राइवर ,चपरासी, पार्ट टाइम वर्कर,चौकीदार, के पदों पर भर्ती के लिए यह वेकेंसी जारी की गई है । इसमें ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2021 निर्धारित की गई है ।

DC Office Solan HP Vacancy 2021 में अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वी तथा 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जाएगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

हिमाचल प्रदेश डीसी ऑफिस भर्ती सोलन 2021 में चयन के लिए 8वी तथा 10वी कक्षा के अंको के आधार पर एक मेरिट बने जाएगी । इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) , आयुसीमा , परीक्षा सिलेबस (Exam syllabus) , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

DSSSB Teacher Bharti 2021:दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 7236 पदों पर भर्ती

DC Office Solan HP Recruitment 2021 Post Wise Details

कार्यालय उपायुक्त सोलन (हिमाचल प्रदेश) ने अपने विभाग में खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस रिक्ति में ड्राइवर ,चपरासी, पार्ट टाइम वर्कर, चौकीदार के कुल 41 पदों पर आवेदन मांगे गये है जिनका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है-

पदनामपदों की संख्या
ड्राइवर02
चपरासी14
चौकीदार01
पार्ट टाइम वर्कर24
DC Office Solan HP Recruitment 2021

शैक्षणिक योग्यता –

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी तथा 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थी के पास वेलिड हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ।

आयुसीमा –

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम 45 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण के तहत अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

आवेदन शुल्क –

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

DC Office Solan HP Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल / इडब्ल्यूएस/360/- रूपये
सामान्य IRDP, PWD, WFF, HP के पूर्व-SM, SC, ST, OBC120/- रूपये
हिमाचल की महिला तथा एक्स. सर्विसमैनकोई शुल्क नही

How to apply online for DC Office Solan HP Recruitment 2021 ?

इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों को इसमें आवेदन प्रक्रिया की जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई है उम्मीदवारों से अनुरोध है की यह जानकारी ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अप्लाई करें ।

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsolan.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको एक कॉलम मिलेगा Apply online का उस पर क्लिक कीजिये ।
  • क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा उसमें एसबीआई बैंक की शर्ते लागू होगी उन्हें आपको प्रोसिड करना होगा तब आगे एक नया पेज और खुलेगा ।
  • यहाँ आपको सबसे पहले जिस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते है वो चुननी होगी चुनते ही आपका आवेदन शुल्क का भुगतान हो जायेगा तथा आगे आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है ।
  • इस तरह आपका फॉर्म इस DC Office Solan HP Recruitment 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment