26 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

26 दिसंबर का इतिहास : आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ , प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार 26 दिसम्बर वर्ष का 360 वां (लीप वर्ष में 361 वां ) दिन है। साल में अभी 5 दिन और शेष है ।

26 दिसंबर का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1530- आगरा के समीप धोलपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध मुगल बादशाह बाबर की मृत्यु हुई थी ।

1606- शेक्सपियर ने अपने प्रसिद्ध नाटक “किंग लियर” को पहली बार इंग्लेंड के महाराज जेम्स प्रथम के दरबार में पेश किया था ।

1748- फ्रांस और ऑस्ट्रिया ने दक्षिणी नीदरलैंड के बारे में एक संधि पर हस्ताक्षर किये ।

1854- इस दिन लकड़ी-लुगदी पेपर पहली बार प्रदर्शित किया गया था ।

1893- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष माओ ज़े तुंग का जन्म हुआ था ।

1904- दिल्ली से मुंबई के बीच देश की पहली क्रोस कंट्री मोटरकार रैली का उद्घाटन किया गया ।

1906- इस दिन दुनिया की सबसे पहली फीचर फिल्म ” द स्टोरी ऑफ़ दी केली गैंग ” इसी दिन जरी की गई थी ।

1978- भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को जेल से रिहा किया गया था ।

1982- इस दिन टाइम मैगजीन ने कम्प्यूटर को “मैंन ऑफ़ द इयर” घोषित किया था । ये पुरस्कार पहली बार किसी गैर इन्सान को दिया गया था वो भी कम्प्यूटर को ।

1996- दक्षिण कोरिया के इतिहास की सबसे बड़ी हड़ताल इसी दिन शुरू हुई थी ।

2004- इस दिन रियक्टर पैमाने पर 9.3 तीव्रता के भूकम्प से से आई सुनामी से भारत, इंडोनेशिया,श्रीलंका,थाईलेंड,मलेशिया, मालदीव और अन्य नजदीकी क्षेत्रों में भीषण तबाही हुई थी तथा 2,30,000 लोगो की मोत हुई थी ।

2006- शेन वार्न ने इस दिन इंग्लेंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस का विकेट लेकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पुरे कर इतिहास रचा था ।

2012- चीन की राजधानी बीजिंग से ग्वांग्झू शहर तक बनाए गए दुनिया के सबसे लंबे हाई स्पीड रेलमार्ग को लोगो के लिए खोला गया ।

ईडीबीआई बैंक 134 एसओ भर्ती 2020: आज ही आवेदन करें

26 दिसंबर के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1899- इस दिन भारतीय स्वतन्त्रता के संग्राम के महान सेनानी व क्रांतिकारी उधम सिंह का जन्म हुआ था । इन्होने ही जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर जनरल रहे माइकल ओ’ डवायर को लन्दन में जाकर गोली मारी थी ।
  • 1914- डॉ. मुरलीधर देविदास आमटे जो की बाबा आमटे के नाम से विख्यात थे भारत के प्रमुख समाजसेवी थे इनका जन्म भी इसी दिन हुआ था ।
  • 1926 – अभिनेत्री व प्रथम महिला राजनेता तारकेश्वरी सिन्हा का जन्म इसी दिन हुआ था इन्हें ग्लैमरस गर्ल ऑफ पार्लियामेंट भी कहा जाता है ।

दिसंबर 26 को हुए निधन

1966- सयुंक्त पंजाब के पहले मुख्यमंत्री व “गाँधी स्मारक निधि” के प्रथम अध्यक्ष गोपी चन्द भार्गव का निधन इसी दिन हुआ था ।

1976- हिन्दी साहित्य के प्रेमचंदोत्तर युगीन कथाकार और पदम् भूषण से सम्मानित यशपाल का निधन इसी दिन हुआ था ।

1999- भारत के आठवे उपराष्ट्रपति व नवें राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा का निधन इसी दिन हुआ था ।

2011- कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एस बंगारप्पा का निधन इसी दिन हुआ था ।

26 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

1666- सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविन्द सिंह का जन्म इसी दिन हुआ था यह दिवस सिख समाज में उत्सव के रूप में मनाया जाता है ।

Shere this :

Leave a Comment