27 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

27 दिसंबर का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 27 दिसंबर वर्ष का 361 वां (लीप वर्ष में 362 वां ) दिन है / साल में अभी 4 दिन और शेष है /

27 दिसंबर का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1861- कलकत्ता में पहली बार चाय की बोली सार्वजनिक रूप से पहली बार सम्पन्न की गई ।

1911- भारत के राष्ट्रगान “जन गण मन” को भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन “कलकत्ता अधिवेशन” में गाया गया था ।

1923- इस दिन जापान के युवराज की टोक्यो में हत्या की कोशिश की गई लेकिन वे बच गये थे ।

1934- पर्सिया के शाह ने पर्सिया का नाम बदलकर ईरान करने की घोषणा इसी दिन की थी ।

1945- विश्व की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विश्व बैंक की स्थापना की गई थी ।

1985- यूरोप महाद्वीप के वियना और रोम के हवाई अड्डों पर चरमपंथियों द्वारा किये गये हमले में 16 लोगो की जाने गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे ।

1998- चीन के परमाणु कार्यक्रम के जनक वांगकान धांग का निधन इसी दिन हुआ था ।

2000- इस दिन आस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को कानूनी मान्यता प्रदान की गई ।

2002- अमेरिका में पहले मानव क्लोनईव” ने जन्म लिया ।

26 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

27 दिसंबर के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1797- फारसी-उर्दू के नामचीन कवि मिर्जा ग़ालिब का जन्म हुआ था ।
  • 1927- भारत के उतराखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे नित्यानंद स्वामी का जन्म हुआ था ।
  • 1937- हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राजनेता शंकर दयाल सिंह का जन्म हुआ ।
  • 1942- भारतीय सेना में लांस नायक रहे तथा परमवीर चक्र से सम्मानित अल्बर्ट एक्का का जन्म इसी दिन हुआ था ।
  • 1965- भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान का जन्म इसी दिन हुआ था ।

दिसंबर 26 को हुए निधन

2007- पाकिस्तान की 2 बार प्रधानमन्त्री रही बेनजीर भुट्टो की हत्या इसी दिन कर दी गई ।

2013- भारतीय सिनेमा जगत के नामचीन अभिनेता फारुख शेख का निधन हुआ ।

27 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण त्यौहार,व्रत एवं उत्सव:-

इस साल यानी 2020 का आखिरी प्रदोष व्रत है ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 27 दिसंबर का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें ,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment