28 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

28 दिसंबर का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 28 दिसंबर वर्ष का 362 वां(लीप वर्ष में 363 वां ) दिन है / साल में अभी 3 दिन और शेष है /

28 दिसंबर का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1885- आज ही के दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की मोजुदगी में बम्बई (वर्तमान की मुम्बई) के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी ।

1896- कोलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में पहली बार बंदे मातरम् गाया गया था ।

1908- इटली के मैसिना शहर में आये भूकंप से 80 हजार से अधिक लोगो की जाने गई थी ।

1926- इंपिरियल एयरवेज ने आज के ही दिन भारत और इंग्लेंड की बीच डाक तथा यात्री सेवा शुरू की थी ।

1928- भारत के कोलकत्ता शहर में पहली बार बोलती फिल्म “मेलोडी ऑफ लव” का प्रदर्शन किया गया ।

2013- दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से आम आदमी पार्टी ने आज ही के दिन सरकार बनाई थी ।

27 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

28 दिसंबर के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1635- इंग्लेंड की प्रसिद्ध राजकुमारी एलिजाबेथ का जन्म इसी दिन हुआ था ।
  • 1903- हंगरी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक व गणितज्ञ रहें जॉन फ़ॉन न्यूमन का जन्म हुआ था ।
  • 1922- अमेरिका के प्रसिद्ध कॉमिक्स निर्माता व मार्बल कॉमिक्स के मालिक स्टैन ली का जन्म हुआ ।
  • 1937- प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति तथा टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 1952- भारत के राजनेता तथा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली का जन्म हुआ ।
  • 1969- लिनक्स के कर्नल के रचायिता “लिनुस टॉरवॉल्ड्स” का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

दिसंबर 28 को हुए निधन

1977- पद्मभूषण, ज्ञानपीठ, सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लेखक व कवि सुमित्रानंदन पंत का ह्रदयघात से निधन हो गया था ।

2008- अंतराष्ट्रीय जगत में प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार कवि प्रो. सुरेश वात्स्यायन का निधन हुआ था ।

2002- प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर हर्वे रिट्स का निधन आज के ही दिन लास एंजेल्स में हो गया ।

28 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

केन्द्रीय पुलिस आरक्षी दिवस आज के दिन ही मनाया जाता है ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 28 दिसंबर का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें ,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment