30 दिसंबर का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 30 दिसंबर वर्ष का 364 वां(लीप वर्ष में 365 वां ) दिन है / साल में अभी 1 दिन और शेष है /
30 दिसंबर का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1906- ढाका (बांग्लादेश) में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना आज के दिन ही हुई थी ।
1919- लंदन में वकालत के लिए पहली महिला विधार्थी का प्रवेश हुआ था ।
1922- ट्रांसककेशिया, यूक्रेन, रूस, बेलारूस ने आपस में मिलकर समाजवादी सोवियत गणराज्य का गठन आज ही के दिन किया था ।
1935- इटली के लड़ाकू विमानों ने आज ही के दिन अफ़्रीकी देश इथोपिया में स्थित स्वीडन की रेड क्रास इकाई (Red cross unit) को नष्ट कर दिया था ।
1943- इसी दिन भारत के महान स्वंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस ने पोर्ट ब्लेयर में भारत की आजादी का ध्वज लहराया था ।
1949- भारत ने चीन को मान्यता आज ही के दिन दी थी ।
1975- अफ्रीका के देश मेडागास्कर में संविधान आज ही के दिन प्रभावी हुआ था ।
1979- पश्चिमी अफ़्रीकी देश टोगो में आज ही के दिन संविधान प्रभावी हुआ था ।
1976- ग्वाटेमाला में 36 वर्षों से चला आ रहा गृहयुद्ध आज ही के दिन समाप्त हुआ था ।
28 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
30 दिसंबर के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
- 1950- भारत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हनुमप्पा सुदर्शन का जन्म आज के दिन ही हुआ था ।
- 1865- ब्रिटेन के प्रसिद्ध लेखक व कवि रुडयार्ड किपलिंग का जन्म हुआ था ।
- 1879- बीसवीं सदी के भारत के महान संत व समाजसेवक रमण महर्षि का जन्म हुआ था ।
- 1923- भारतीय संसद के सदस्य व आर्यसमाज के नेता प्रकाशवीर शास्त्री का जन्म हुआ था ।
दिसंबर 30 को हुए निधन
1975- हिंदी कवि , कथाकार व प्रसिद्ध गजलकार दुष्यंत कुमार का निधन हुआ था ।
1990- हिंदी के साहित्यकार व प्रसिद्ध पत्रकार रघुवीर सहाय का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
30 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-
2020- अगहन मास की पूर्णिमा है आज ही के दिन है ।
प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 30 दिसंबर का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें ,,,धन्यवाद