31 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

31 दिसंबर का इतिहास: 31 दिसंबर का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  31 दिसंबर वर्ष का 365 वां (लीप वर्ष में 366 वां ) दिन है / यह इस साल का आखिरी दिन है /

31 दिसंबर का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1802- इसी दिन पेशवा बाजीराव द्वितीय को ब्रिटिश संरक्षण प्राप्त हुआ था ।

1861- असम राज्य के चेरापूँजी में 22990 मिमि. बारिश हुई थी जो विश्व में किसी जगह होने वाली सर्वाधिक बारिश है ।

1929- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नेतृत्व में आज ही के दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्णस्वराज्य के लिए आन्दोलन लाहौर में शुरू किया ।

1945- सयुंक्त राष्ट्र संघ (United Nations Countries) के घोषणा पत्र के सत्यापन का कार्य आज ही के दिन पूरा हुआ था ।

1949– आज की तारीख में 18 देशों ने मिलकर इंडोनेशिया गणतन्त्र को मान्यता प्रदान की थी ।

1984- राजीव गाँधी आज के दिन 40 वर्ष की उम्र में भारत के सातवें प्रधानमन्त्री बने

1984- मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आज ही दिन इंग्लेंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी।

1988- भारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमलें रोकने के लिए एक समझोते पर हस्ताक्षर किये जो की 27 जनवरी 2021 से प्रभावी हुआ था ।

30 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

31 दिसंबर के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1925- समकालीन कथा-साहित्य में उद्देश्यपूर्ण व्यंग्य लेखन के लिये विख्यात और हिंदी के प्रमुख साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

दिसंबर 31 को हुए निधन

1956- मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे पंडित रविशंकर शुक्ल का निधन आज ही के दिन दिल्ली में हुआ था ।

1986- राजनारायणलोकबन्धु के नाम से विख्यात राजनेता जिन्होंने इंदिरा गाँधी को रायबरेली से हराया था उनका निधन आज ही के दिन हुआ था ।

2018- भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर हास्य फिल्म अभिनेता तथा निर्देशक कादर खान का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

31 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

न्यू इयर ईव यानी नववर्ष की पूर्व संध्या इसी दिन मनाई जाती है ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 31 दिसंबर का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें ,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment