Delhi 9th 11th Result 2022 Declared check edudel.nic.in : दिल्ली बोर्ड ने घोषित किये 9वीं 11वीं के परिणाम, यहाँ से जांचे

Delhi 9th 11th Result 2022 : दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने edudel.nic.in पर कक्षा 9th, 11th का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है दिल्ली शिक्षा विभाग द्वारा 9वीं तथा 11वीं का रिजल्ट दिल्ली शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है । यह उन सभी छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो कक्षा 9वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और अब दिल्ली 9वीं, 11वीं कक्षा के परिणाम 2022 की तलाश कर रहे हैं । Delhi Government School के विद्यार्थी (All The Students) जिन्होंने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अपना परिणाम अब चैक कर सकतें है ।

यह भी पढ़ें – ग्रामीण पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 में आवेदन शुरू, 10वीं पास आवेदन करें बिना पेपर सीधी भर्ती

आपको बता दे की पिछले साल COVID-19 के कारण दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी । इस बार दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी परीक्षाएं सावधानीपूर्वक ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई थी । The Delhi Class भी अबकी बार कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी । Delhi Government School ने अबकी बार थ्योरी Exams तथा प्रेक्टिकल के आधार पर ये रिजल्ट Delhi 9th 11th Result 2022 जारी किये है । पिछले साल की तुलना में इस साल बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित हुए थे ।

हमने आपके लिए इस आर्टिकल में परिणाम देखने के लिए एक लिंक प्रदान किया है जो की आपको ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए आपकी मदद करेगा Result देखने के लिए आप इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं ।

How to check Delhi 9th 11th Result 2022

  • Delhi 9th 11th Result 2022 देखने के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट edudel.nic.in जायें यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा ।
  • यहाँ आपको Result का विकल्प मिलेगा Class 9 and 11 Results 2021-22 उस पर क्लिक कीजिये,आगे एक नया पेज खुल जायेगा।
  • उसमें आपका रिजल्ट का सेक्शन खुल जायेगा उसमें अपने रोल नम्बर तथा जन्मतिथि दर्ज कर दीजिये ।
  • आगे सबमिट बटन पर क्लीक कर दीजिये , अगली स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जायेगा ।
  • आप इसमें डाउनलोड विकल्प पर क्लिक कर आप अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकतें है ।
Delhi 9th 11th Result 2022

दिल्ली बोर्ड 9वीं 11वीं परिणाम से सम्बन्धित सवाल जवाब

प्रश्न 1. When 9th Class Result announced 2022?

उत्तर . 9th class result has been declared 6th May 2022.

प्रश्न 2. When 11th class result will come?

उत्तर . The 11th result has been declared today 6th May 2022.

Shere this :

Leave a Comment