दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2021:दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती ने Delhi District Court Vacancy 2021 के तहत विभिन्न 417 पदों के लिए Delhi District Court Recruitment 2021 Notification जारी किया है । इसमें पियोन, डाक पियोन, चौकीदार, सफाई कर्मचारी, प्रोसेस सर्वर, इत्यादि के पदों पर भर्ती की जायेगी । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 7 फरवरी 2021 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 21 फरवरी 2021 है । आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in है ।
Delhi Court Recruitment 2021 में अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी कक्षा पास निर्धारित की गई है तथा अभ्यर्थी के पास वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है । इस भर्ती में आवेदन हेतु आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
Delhi District Court Job 2021 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा (MCQ) का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों को इंटरव्यू देना होगा उसके बाद इसमें नियुक्ति दी जायेगी । इन पदों पर अप्लाई के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,Delhi District Court Recruitment 2021 Exam Date,आयुसीमा ,Delhi District Court Vacancy Official Notification PDF File, Delhi District Court Bharti 2021 Admit Card, आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
Join Indian Army Technical Entry Scheme 2021: इंडियन आर्मी टेक्निकल स्कीम 45 में आवेदन करें
पद विवरण दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2021
District Court Delhi ने अपने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत 417 पदों पर भर्ती होगी , इस भर्ती की सभी पात्रताएं पूरी करने वाले अभ्यर्थीयों से इसकी अंतिम दिनाकं से पहले आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पोस्ट कोड | पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
A-5 (a) | पियोन/ऑर्डरली/डाक पियोन | 276 |
A-5 | पियोन/ऑर्डरली/डाक पियोन (फेमिली कोर्ट) | 04 |
पोस्ट कोड A-5 (b) | चौकीदार | 33 |
पोस्ट कोड A-5 (C) | स्वीपर / सफाई कर्मचारी | 23 |
POST कोड -6 | प्रोसेस सर्वर | 74 |
POST कोड -6 | प्रोसेस सर्वर (फेमिली कोर्ट) | 07 |
कुल पद | – | 417 |

Tis Hazari Court Delhi Recruitment 2021 में शैक्षणिक योग्यता
पियोन/ऑर्डरली/डाक पियोन,चौकीदार, स्वीपर / सफाई कर्मचारी- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।
प्रोसेस सर्वर- इस पद आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता बोर्ड से 10वी या 12वी कक्षा पास की हुई होनी जरूरी है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई हो । तथा अभ्यर्थी के पास वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी तथा 2 वर्ष का ड्राइविंग का अनुभव होना जरूरी है ।
तीस हजारी कोर्ट भर्ती 2021 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
SC / ST | 5 वर्ष |
OBC | 3 वर्ष |
PWD | 10 वर्ष |
PWD+ OBC | 13 वर्ष |
PWD+SC / ST | 15 वर्ष |
EX. सर्विसमैन | 3 वर्ष |
Delhi District Court Vacancy Official Notification PDF File Download Here
Delhi District Court Recruitment 2021 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आप आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वालेट आदि के द्वारा कर सकते है । इस भर्ती में आवेदन शुल्क क्या रहेगा इसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 500/- रूपये |
ओबीसी वर्ग | 500/- रूपये |
SC / ST / PWD / EWS वर्ग | 250/- रूपये |
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर जाना होगा । यहाँ जाके आपको आवेदन केसे करना है इसका विवरण हम आपको इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही इसी आर्टिकल में दे देंगे इसीलिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें ,,,धन्यवाद
Job
Help me job